‘गन्स एंड गुलाब्स’ का ट्रेलर जारी, राजकुमार राव का दिखा धाकड़ अंदाज

Date:

Share post:

New Delhi, Webvarta: साल 2023 की चर्चित अपकमिंग वेब सीरीज में शुमार ‘गन्स एंड गुलाब्स’ का ट्रेलर नेटफ्लिक्स ने रिलीज कर दिया है। ‘राज और डीके’ निर्देशित एक्शन और कॉमेडी की मिलीजुली कहानी ‘गन्स एंड गुलाब्स’ में राजकुमार राव और दुलकर सलमान लीड रोल में हैं।

Guns and Gulaabs big bang trailer release‘गन्स एंड गुलाब्स’ के ट्रेलर की शुरुआत एक्शन और कॉमेडी सीन से होती है, जिसमें दोनों की जबरदस्त झलकियां हैं। इसके बाद दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक की आवाज बैकग्राउंड में सुनाई देती है। अभिनेता कहते हैं कि गुलाबगंज की पावन धरती पर आपका स्वागत है। इसी के साथ गांची के रोल में सतीश कौशिक नजर आते हैं। इस सीरीज में दुलकर सलमान एक फैमिली मैन अर्जुन के रोल में हैं और गुलशन देवैया आत्माराम के रोल में काफी इंटेंस दिख रहे हैं। और आखिरी में पाना टीपू यानी राजकुमार राव की जोरदार एंट्री होती नजर आती है।

Guns and Gulaabs big bang trailer release

वहीं, अगर इसकी कहानी की बात करें तो कहानी एक काल्पनिक शहर गुलाबगंज की है, जिसमें 1990 के दशक के बॉलीवुड की झलक है। इस शहर में ड्रग डील से लेकर एक्शन, मर्डर, पॉलिटिक्स और कुछ न कुछ बवाल होता ही रहता है। इन सबके अलावा इसमें रोमांस भी है कॉमेडी भी और एक्शन भी। ‘गन्स एंड गुलाब्स’ एक विचित्र स्टोरी है जिसमें राजकुमार राव, दुलकर सलमान, आदर्श गौरव, टीजे भानु और गुलशन देवैया लीड रोल में नजर आने वाले हैं।

इसके अलावा दिवंगत सतीश कौशिक की आखिरी परफॉर्मेंस भी इसमें आप देख सकते हैं। इस सीरीज में जहां एक तरफ एक गैंगस्टर गिरोह के ईमानदार ऑफिसर के बदलने की कहानी है। वहीं दूसरी तरफ तीन ऐसे स्कूली दोस्त हैं जो एक छोटे से शहर में साथ पले-बढ़े हैं, जिनकी मासूमियत के साथ उनके दिल टूटने और विश्वासघात की भी कहानी है। यह सीरीज 18 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है।

यहां देखें ट्रेलर :

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

Netflix Top 10 Shows: ‘वीरप्पन’ से ‘किंग द लैंड’ तक, नेटफ्लिक्स की टॉप 10 वेब सीरीज, खूब देखे जा रहे हैं ये शो

आज हम आपके लिए लेकर आए हैं नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड हो रही टॉप 10 वेब सीरीज (Netflix Top...

KBC 15 Lifelines: ‘केबीसी 15’ में होंगे ये 7 बड़े बदलाव, खतरनाक लाइफलाइन और ‘सुपर संदूक’ की एंट्री, जानिए डिटेल

सदीं के महानायक अमिताभ बच्चन के शो 'कौन बनेगा करोड़पति 15' में नई लाइफलाइन (KBC 15 Lifelines) के...

12th Fail Teaser: हिंदी मीडियम से निकलकर गढ़ दिया UPSC का इतिहास, मुखर्जी नगर के धुरंधरों की कहानी है ’12वीं फेल’

12th Fail Teaser: विक्रांत मैसी को नहीं जानता है ,मैसी ने फिल्म इंडस्ट्री को कई दमदार कहानियां दी...

कनाडा के रैपर-सिंगर Tory Lanez को मिली 10 साल की जेल की सजा, तीन साल पहले किया था यह अपराध

कनाडा के रैपर टोरी लेनेज (Tory Lanez) को मेगन थे स्टैलियन को गोली मारने के आरोप में 10...