UAE में 12 साल से ज्यादा उम्र के बच्चे भी देख सकेंगे Akshay Kumar की ‘OMG 2′, सिर्फ 1 कट, मिला ’12A’ सर्टिफिकेट

Date:

Share post:

फिल्म ‘ओ माय गॉड 2‘ (OMG 2) में अक्षय कुमार (Akshay Kumar), पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम जैसे बड़े कलाकारों ने लीड रोल में काम किया हैं। इस फिल्म के डायरेक्टर अमित राय है। ये फिल्म 11 अगस्त 2023 को सिनेमा घरों में रिलीज हो रही है वहीं दूसरी तरफ इसी दिन यानि 11 अगस्त को सनी देओल-अमीषा पटेल की ‘गदर 2’ भी रिलीज होने वाली है। इससे इन दोनों फिल्मों का काफी तगड़ा क्लैश देखने को मिलेगा।

अक्षय कुमार (Akshay Kumar)की फिल्म ‘ओह माय गॉड 2’ (OMG 2) भारतीय सिनेमा पर 11 अगस्त को रिलीज होने के लिए एकदम तैयार है, लेकिन ये फिल्म पिछले कुछ समय से सेंसर बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन की जांच के दायरे में भी रह चुकी थी।

क्योकि सेंसर बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन वास्तव में फिल्म का अच्छी तरह से एनालिसिस करना चाहता था और ये तय करना चाहता था कि इसे कैसे रिलीज किया जाना चाहिए, खासकर ‘आदिपुरुष’ के साथ जो हुआ उसके बाद फिल्म सर्टिफिकेशन बोर्ड की जो फजीहत हुई थी उसके बाद वो अपना हर कदम काफी सोच समझ के बाद उठाना चाहती थी । इसके बाद फिल्म को ‘ए’ सर्टिफिकेट के साथ पास कर दिया गया है और इस फिल्म में 27 मॉडिफिकेशन का सुझाव भी दिया गया है । उधर फिल्म को यूएई में 12+ (12A) सर्टिफिकेट मिला है।

इधर, इंडिया में फिल्म ‘ओह माय गॉड 2’ (OMG 2) को लेकर इतना बवाल हुआ है ।जिसकी वजह से फिल्म कई दिनों तक सेंसर बोर्ड में ही अटकी रही। ऊपर से 27 सीन्स में बदलाव करने को भी कहा गया है। उधर, संयुक्त अरब अमीरात में फिल्म को 12+ (12A) सर्टिफिकेट के साथ पास किया गया है, जिसका मतलब ये होता है कि 12 साल से ज्यादा उम्र के बच्चे ही इस फिल्म को देख सकते हैं।

यूएई में फिल्म में सिर्फ एक कट

वहीं एक सूत्र ने हमारे सहयोगी’ एच टाइम्स’ को बताया कि ‘यूएई में इस फिल्म को केवल एक कट दिया गया है, वह फ्रंट न्यूडिटी है जिसे भारतीय सेंसर बोर्ड द्वारा भी दिया गया है। लेकिन अंतर केवल इतना है कि यहां सीबीएफसी ने निर्माताओं को लगभग 27 मॉडिफिकेशन करने के लिए कहा है। एडल्ट सर्टिफिकेट के साथ।’ यानी फिल्म को 18 साल से अधिक उम्र के लोग ही देख पाएंगे।

मेकर्स ने CBFC से की थी रिक्वेस्ट

सूत्रो से ये भी पता चला है कि फिल्म के निर्माताओं ने ‘यू/ए’ सर्टिफिकेट के लिए सेंसर बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन से रिक्वेस्ट किया था, लेकिन सीबीएफसी ने स्पष्ट रूप से उनसे कहा कि वे निर्माताओं को ‘ए’ सर्टिफिकेट लेने के लिए मजबूर करने के लिए लगभग 90 मॉडिफिकेशन करेंगे।

मुंबई में फिल्म की स्क्रीनिंग

इसी बीच मुंबई में ‘ओह माय गॉड 2’की स्क्रीनिंग रखी गई । इसमें अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी, यामी गौतम समेत अन्य लोग शामिल हुए। इससे पहले अक्षय ने सद्गुरु के लिए स्क्रीनिंग का भी आयोजन किया था, जो कोयंबटूर के ईशा योग केंद्र में हुई थी। फिल्म देखने के बाद सद्गुरु ने ट्विटर पर अपने विचार साझा किए थे और इस मौके के लिए अक्षय का आभार भी व्यक्त किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

Netflix Top 10 Shows: ‘वीरप्पन’ से ‘किंग द लैंड’ तक, नेटफ्लिक्स की टॉप 10 वेब सीरीज, खूब देखे जा रहे हैं ये शो

आज हम आपके लिए लेकर आए हैं नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड हो रही टॉप 10 वेब सीरीज (Netflix Top...

KBC 15 Lifelines: ‘केबीसी 15’ में होंगे ये 7 बड़े बदलाव, खतरनाक लाइफलाइन और ‘सुपर संदूक’ की एंट्री, जानिए डिटेल

सदीं के महानायक अमिताभ बच्चन के शो 'कौन बनेगा करोड़पति 15' में नई लाइफलाइन (KBC 15 Lifelines) के...

12th Fail Teaser: हिंदी मीडियम से निकलकर गढ़ दिया UPSC का इतिहास, मुखर्जी नगर के धुरंधरों की कहानी है ’12वीं फेल’

12th Fail Teaser: विक्रांत मैसी को नहीं जानता है ,मैसी ने फिल्म इंडस्ट्री को कई दमदार कहानियां दी...

कनाडा के रैपर-सिंगर Tory Lanez को मिली 10 साल की जेल की सजा, तीन साल पहले किया था यह अपराध

कनाडा के रैपर टोरी लेनेज (Tory Lanez) को मेगन थे स्टैलियन को गोली मारने के आरोप में 10...