ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की आने वाली फिल्म ‘वार 2‘ (War 2) में जूनियर एनटीआर (JR NTR) में विलेन का रोल करते हुए दिखाई देंगें। ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म वॉर (War)को फैंस का बहुत ज़्यादा प्यार मिला ,इसी को देखते हुए ‘वार 2’ फिल्म बनाने का काम ऋतिक रोशन ने शुरू कर दिया है। इस फिल्म में JR NTRको नेगेटिव रोल में दिखाया जाएगा।
YRF के स्पाईयूनिवर्स की फिल्म वॉर 2 (War 2) को अयान मुखर्जी डायरेक्ट करेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के माने तो इस बार जूनियर एनटीआर (JR NTR) के रोल में कुछ रोमांचक बदलाओ देखने को मिल सकते हैं। कुछ मीडिया रेपोर्ट्स से खबरे सामने आ रही थी की इस फिल्म में ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और जूनियर एनटीआर एक साथ काम करते हुए नज़र आएंगे ।
वॉर 2 में विलेन बनेंगे JR NTR?
कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि वॉर 2 (War 2) को लेकर अयान मुखर्जी एक प्लानिंग के साथ सामने आने वाले हैं। वह जूनियर एनटीआर के कैरेक्ट को एक सरप्राइज पैकेट की तरह यूज कर सकते हैं, जहां उनका रोल निगेटिव हो सकता है। सोशल मीडिया पर भी वॉर 2 को लेकर काफी हाइप बनी हुई है। फैंस का मानना है कि RRR के बाद वॉर 2 में जूनियर एनटीआर को एक्शन करता देखना काफी जबरदस्त हो सकता है।
JR NTR ने चार्ज की तगड़ी फीस
मीडिया रेपोर्ट्स की माने तो इस फिल्म के लिए जूनियर एनटीआर ने काफी तगड़ी फीस ली है। कहा जा रहा की उन्होने 25 से 30 करोड़ की मोटी फीस ली है । इतनी तगड़ी फीस का सुन के एनटीआर के फैंस भी चौक गए है । जो भी वार 2 फिल्म को लेकर इन दिनों सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है।