ENG vs AFG world Cup 2023: वर्ल्ड कप में बड़ा उलटफेर! गत विजेता इंग्लैंड को अफगानिस्तान ने 69 रन से हराया

ENG vs AFG world Cup 2023

ENG vs AFG world Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 13वां मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच खेला गया, जहां अफगानिस्तान ने बड़ा उलटफेर करते हुए गत विजेता टीम इंग्लैंड को 69 रनों से हराकर इतिहास रच दिया।

अफगानिस्तान क्रिकेट के इतिहास में यह सबसे बड़ी जीत है। वनडे वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान ने पहली बार किसी टेस्ट खेलने वाली टीम को मात दी है। वहीं, विश्व कप में अफगानिस्तान की यह दूसरी जीत है, जो लगातार 14 हार झेलने के बाद नसीब हुई है। इससे पहले 2015 में स्कॉटलैंड के खिलाफ जीत मिली थी। लेकिन स्कॉटलैंड की टीम को टेस्ट खेलने का दर्जा नहीं मिला है।

वहीं, इंग्लैंड की टीम भारतीय मैदान पर 12 साल में दूसरी बार उलटफेर का शिकार हुई है। साल 2011 के वर्ल्ड कप के दौरान उसे आयरलैंड (बंगलूरू में) ने हराकर उलटफेर किया था।

ENG vs AFG world Cup 2023: अफगानिस्तान की पारी

टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई और 49.5 ओवर में 284 रन पर सिमट गई। अफगानिस्तान के लिए सबसे ज्यादा रन रहमानुल्लाह गुरबाज (80) और इकराम अलीखिल (58) ने बनाए। इसके अलावा मुजीब उर रहमान और इब्राहिम जादरान ने 28-28 रन बनाए। वहीं, रहमत शाह 3, कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी 14, अजमतुल्लाह उमरजई 19, मोहम्मद नबी 9, राशिद खान 23 और नवीन-उल-हक 5 रन बनाकर आउट हुए। तो फजलहक फारूकी 2 रन बनाकर नाबाद रहे।

इंग्लैंड के लिए गेंदबाज आदिल राशिद ने 3 और मार्क वुड ने 2 विकेट झटके। वहीं, रीस टॉप्ली, लियाम लिविंगस्टोन और जो रूट को 1-1 विकेट से संतोष करना पड़ा।

यह भी पढ़ें: ICC Cricket World Cup 2023: AUS vs SL Dream 11 Prediction, टिप्स व पिच रिपोर्ट

ENG vs AFG world Cup 2023: इंग्लैंड की पारी

285 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी डिफ़ेंडिंग चैंपियन टीम की अफगानी स्पिनरों ने कमर तोड़कर रख दी, और पूरी फिरंगी टीम को 40.3 ओवर में 215 के कुल स्कोर समेट दिया। इंग्लैंड के लिए हैरी ब्रूक को छोड़कर कोई बल्लेबाज नहीं चला। उन्होंने महत्वपूर्ण 66 रन बनाए। इसके अलावा जॉनी बेयरस्टो 2, डेविड मलान 32, जो रूट 11, कप्तान जोस बटलर 9, लियाम लिविंगस्टोन 10, सैम करन 10, क्रिस वोक्स 9, आदिल रशीद 20 और मार्क वुड 18 रन बनाकर सस्ते में आउट हुए। वहीं, रीस टॉप्ली ने 15 रन बनाकर नाबाद रहे।

अफगानिस्तान के अनुभवी गेंदबाज राशिद खान और मुजीब उर रहमान ने 3-3 शिकार किए। इसके अलावा मोहम्मद नबी ने 2 विकेट झटके। वहीं, फजहलहक फारूकी और नवीन उल हक को 1-1 सफलता मिली।

ENG vs AFG world Cup 2023: दोनों टीमों की प्लेइंग 11

इंग्लैंड: जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), डेविड मलान, जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), लियम लिविंगस्टोन, सैम करन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, मार्क वुड, रीस टॉपली।

अफगानिस्तान: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल, अजमतुल्लाह उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *