Eng vs Ban World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप के 7वें मुक़ाबले में डिफ़ेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड ने बांग्लादेश (England vs Bangladesh) को 137 रनों से रौंदकर टूर्नामेंट की पहली जीत दर्ज की।
बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट पर 364 रन का पहाड़ खड़ा कर दिया। लेकिन लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की पूरी टीम 48.2 ओवर में 227 के कुल स्कोर पर ही सिमट गई।
गौरतलब है कि इंग्लैंड को अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड के हाथों 9 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी थी। वहीं, बांग्लादेश को टूर्नामेंट में पहली हार मिली है। उसने पहले मुकाबले में अफगानिस्तान को 6 विकेट से मात दी थी।
Eng vs Ban World Cup 2023: इंग्लैंड लिए डेविड मलान ने जड़ा शतक
इंग्लैंड के लिए डेविड मलान ने ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए 140 रन की पारी खेली। वहीं, जो रूट ने 82 और जॉनी बेयरस्टो ने 52 रन अपनी टीम के लिए जोड़े। इसके अलावा जोस बटलर 20, हैरी ब्रूक 20, लिविंगस्टन 0, सैम कर्रन 11, क्रिस वोक्स 14 और आदिल राशिद 11 रन बनाकर सस्ते में निपट गए। वहीं, मार्क वूड 6 और रीस टॉप्ली 1 रन बनाकर नाबाद लौटे। बात अगर बांग्लादेश की गेंदबाजी की करें तो महेदी हसन ने 4, शोरिफुल इस्लाम ने 3 और शाकिब-तस्किन ने 1-1 विकेट लिए।
यह भी पढ़ें: ICC World Cup 2023, NZ vs NED: विजयरथ पर सवार न्यूजीलैंड की लागातार दूसरी जीत, नीदरलैंड को 99 रनों से रौंदा
Eng vs Ban World Cup 2023: लिटन और रहीम का अर्धशतक नहीं आया काम
अब बारी आती है बांग्लादेश की बल्लेबाजी की तो पहाड़ जैसे लक्ष्य 365 रन का पीछा करने उतरी इस टीम के लिए लिटन दास (76 रन) और मुशफिकुर रहीम ने (51 रन) अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं तौहीद ने 39 रन का योगदान दिया।
बांग्लादेश के टॉप पांच में चार बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके और यहीं से टीम की हार सुनिश्चित हो गई। मेहदी हसन मिराज 8, तंजीद हसन और कप्तान शाकिब अल हसन 1-1 रन बनाकर आउट हुए। नजमुल शान्तो तो खाता भी नहीं खोल पाए। इसके अलावा मेहदी हसन 14, तस्किन अहमद 15, शोरिफुल इस्लाम 12 रन ही बना पाए। मुस्तफिजुर रहमान 3 रन बनाकर नाबाद रहे। इंग्लैंड के लिए रीस टॉप्ली ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 शिकार किए। इसके अलावा क्रिस वोक्स ने 2 विकेट लिए। सैम करन, आदिल रशीद, लियाम लिविंगस्टोन और मार्क वुड ने 1-1 विकेट हासिल किया।
Eng vs Ban World Cup 2023: दोनों टीमों की प्लेइंग 11
इंग्लैंड: जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), लियम लिविंगस्टोन, सैम करन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, मार्क वुड, रीस टॉप्ली।
बांग्लादेश: तंजिद हसन, लिटन दास, नजमुल हसन शान्तो, शाकिब अल हसन (कप्तान), मेहदी हसन मिराज, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), तौहिद हृदॉय, महेदी हसन, तस्किन अहमद, शोरिफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान।