ENG vs NED World Cup 2023: वर्ल्ड कप से बाहर होने वाली चौथी टीम बनी नीदरलैंड, इंग्लैंड ने 160 रन से हराया

ENG vs NED World Cup 2023: वर्ल्ड कप से बाहर होने वाली चौथी टीम बनी नीदरलैंड, इंग्लैंड ने 160 रन से हराया

ENG vs NED World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 का 40वां मैच गत विजेता चैंपियन इंग्लैंड और नीदरलैंड (England vs Netherlands) के बीच मुंबई के पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया, जहां इंग्लैंड ने नीदरलैंड को 160 रन से मात देकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया है।

वर्ल्ड कप 2023 में इंग्लैंड की दूसरी जीत है। इससे पहले उसे न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी। जबकि बांग्लादेश के खिलाफ जीत मिली थी। वहीं, नीदरलैंड का हाल भी कुछ अलग नहीं है। उसे टूर्नामेंट में पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। जबकि बड़ा उलटफेर करते हुए दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश को हराया था।

ENG vs NED World Cup 2023: इंग्लैंड की पारी

इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 339 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए दिग्गज बल्लेबाज बेन स्टोक्स ने 108 रन की शतकीय खेली। स्टोक्स का वर्ल्ड कप इतिहास में यह पहला शतक है। इसके अलावा डेविड मलान ने 87 और क्रिस वोक्स ने 51 रनों का योगदान दिया। वहीं, जो रूट 28, जॉनी बेयरस्टो 15, हैरी ब्रूक ने 11, डेविड विली 6, जोस बटलर 5 और मोईन अली 4 रन बनाकर आउट हुए।

गेंदबाजी पक्ष नीदरलैंड के लिए बास डी लीडे ने सबसे ज्यादा 3 विकेट अपने नाम किए। जबकि लोगन वान बीक और आर्यन दत्त ने 2-2 विकेट झटके। पॉल वान मीकेरेन को 1 सफलता मिली।

यह भी पढ़ें: अकेले मैक्सवेल के दम पर ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में पहुंचा, अफगानिस्तान 3 विकेट से हारा

ENG vs NED World Cup 2023: नीदरलैंड की पारी

340 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड की बल्लेबाजी बेहद खराब रही। 6 खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके, जिसमें दो बल्लेबाज बिना खाता खोले ही आउट हुए। नीदरलैंड के लिए निचले क्रम के बल्लेबाज तेजा निदामानुरु ने सबसे ज्यादा नाबाद 41 रन बनाए। वहीं, कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने 38, वेस्ले बर्रेसी ने 37, साइब्रांड ने 33 और बास डी लीडे ने 10 रन रन टीम के लिए जोड़े। इसके अलावा मैक्स ओडॉड 5, कॉलिन एकरमैन 0, लोगन वान बीक 2, रोल्फ वान डर मर्व 0, आर्यन दत्त 1 और पॉल वान मीकेरेन 4 रन बनाकर आउट हुए।

गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड के लिए स्पिन गेंदबाज आदिल रशीद और मोइन अली ने 3-3 शिकार किए। जबकि डेविड विली को 2 और क्रिस वोक्स को 1 सफलता मिली।

ENG vs NED World Cup 2023: पॉइंट टेबल में कहां पहुंचे इंग्लैंड-नीदरलैंड

सेमीफाइनल की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी इंग्लैंड की वर्ल्ड कप 2023 में यह दूसरी जीत है और 4 अंक के साथ वह पॉइंट टेबल के 7वें स्थान पर है। वहीं, नीदरलैंड के भी 8 मुकाबलों में 2 जीत और 6 हार के साथ 4 अंक हैं और पॉइंट टेबल के 10वें पायदान पर है।

ENG vs NED World Cup 2023: इंग्लैंड-नीदरलैंड मैच में बने ये रिकॉर्ड

  • 23 रन नीदरलैंड के लिए पहले पावरप्ले में सबसे कम स्कोर है और यह इस विश्व कप में पहले पावरप्ले में इंग्लैंड द्वारा दिए गए सबसे कम रन भी है।
  • यह पहली बार है कि वनडे वर्ल्ड कप के एक संस्करण में हर टीम ने कम से कम दो-दो मैच जीते हैं।

विश्व कप की एक पारी में नीदरलैंड की ओर से सर्वाधिक छक्के

  • 8 बनाम NAM, ब्लोमफ़ोन्टेन, 2003
  • 6 बनाम दक्षिण अफ्रीका, धर्मशाला, 2023
  • 6 बनाम इंग्लैंड, पुणे, 2023*

विश्व कप में इंग्लैंड की सबसे बड़ी जीत (रनों के हिसाब से)

  • 202 बनाम भारत, लॉर्ड्स, 1975
  • 196 बनाम पूर्वी अफ़्रीका, बर्मिंघम, 1975
  • 160 बनाम नीदरलैंड, पुणे, 2023*
  • 150 बनाम अफगानिस्तान, मैनचेस्टर, 2019
  • 137 बनाम बांग्लादेश, धर्मशाला, 2023

विश्व कप में इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक विकेट

  • 30 – क्रिस वोक्स*
  • 30 – इयान बॉथम
  • 29 – फिल डिफ्रेइटास
  • 27 – जेम्स एंडरसन
  • 24 – आदिल रशीद
  • 24 – मार्क वुड

विश्व कप की एक पारी में इंग्लैंड के स्पिनरों द्वारा सर्वाधिक विकेट

  • 7 बनाम वेस्ट इंडीज, चेन्नई, 2011
  • 6 बनाम नीदरलैंड, पुणे, 2023*

इस विश्व कप में सबसे ज्यादा बार रन आउट होने वाले खिलाड़ी

  • 10 – नीदरलैंड
  • 4 – भारत
  • 4 – श्रीलंका

इस विश्व कप में नीदरलैंड ओपनिंग साझेदारी

  • 28
  • 21
  • 22
  • 7
  • 28
  • 3
  • 3
  • 12*

– नीदरलैंड्स एकमात्र ऐसी टीम है, जिसने इस वर्ल्ड कप में 50+ की ओपनिंग पार्टनरशिप नहीं की है।

इस मैच में इंग्लैंड की बल्लेबाजी

  • पहले 20 ओवर: 132/1
  • 21-40 ओवर तक: 83/5
  • 41-50 ओवर तक: 124/3

विश्व कप में इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक टीम स्कोर

  • 397/6 बनाम अफगानिस्तान, मैनचेस्टर, 2019
  • 386/6 बनाम BAN, कार्डिफ़, 2019
  • 364/9 बनाम BAN, धर्मशाला, 2023
  • 339/9 बनाम नीदरलैंड, पुणे, 2023*

विश्व कप में 7वें विकेट या उससे नीचे के लिए सबसे बड़ी साझेदारी

  • 202* – पी कमिंस और जी मैक्सवेल बनाम एएफजी, वानखेड़े, 2023
  • 130 – एस एंगेलब्रेक्ट और एल वैन बीक बनाम एसएल, लखनऊ, 2023
  • 129 – बेन स्टोक्स और क्रिस वोक्स बनाम एनईडी, पुणे, 2023*

विश्व कप की एक पारी में इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक छक्के

  • 17 – इयोन मोर्गन बनाम एएफजी, मैनचेस्टर 2019
  • 6 – जॉनी बेयरस्टो बनाम IND, बर्मिंघम 2019
  • 6 – बेन स्टोक्स बनाम एनईडी, पुणे, 2023*

इस विश्व कप में इंग्लैंड के बल्लेबाजों का सबसे कम औसत (न्यूनतम 5 पारी)

  • 10.0 – लिविंगस्टोन (6 पारियों में 60)
  • 13.9 – जोस बटलर (8 पारियों में 111)
  • 17.4 – मोईन अली (5 पारियों में 87 रन)
  • 18.1 – क्रिस वोक्स (7 पारियों में 127 रन)
  • 19.5 – जॉनी बेयरस्टो (8 पारियों में 156 रन)
  • 27.0 – जो रूट (8 पारियों में 216)
  • 27.8 – हैरी ब्रूक (5 पारियों में 139)

एकदिवसीय विश्व कप संस्करण में सर्वाधिक शतक

  • 2015 विश्व कप में 38
  • 2023 विश्व कप में 32*
  • 2019 विश्व कप में 31

विश्व कप में नीदरलैंड के लिए सर्वाधिक विकेट

  • 14 – बास डी लीडे
  • 14 – टिम डी लीडे
  • 11 – लोगान वैन बीक
  • 11 – पॉल वैन मीकेरेन

विश्व कप में इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक 50+ स्कोर

  • 9 – ग्राहम गूच
  • 8 – जो रूट
  • 7 – ग्रीम हिक
  • 7 – बेन स्टोक्स*

इस विश्व कप में इंग्लैंड की ओपनिंग साझेदारी

  • 40
  • 115
  • 3
  • 18
  • 45
  • 30
  • 0
  • 48*

ENG vs NED World Cup 2023: दोनों टीमें इस प्रकार हैं

इंग्लैंड: जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), मोइन अली, क्रिस वोक्स, डेविड विली, गस एटकिंसन, आदिल रशीद।

नीदरलैंड्स: वेस्ले बर्रेसी, मैक्स ओडॉड, कॉलिन एकरमैन, साइब्रैंड एंगेलब्रेक्ट, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/कप्तान), बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु, लोगन वान बीक, रोल्फ वान डर मर्व, आर्यन दत्त, पॉल वान मीकेरेन।

One thought on “ENG vs NED World Cup 2023: वर्ल्ड कप से बाहर होने वाली चौथी टीम बनी नीदरलैंड, इंग्लैंड ने 160 रन से हराया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *