ICC WC 2023, IND vs AUS: भारतीय क्रिकेट टीम ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC ODI World Cup 2023) में विजयी आगाज किया है। टीम इंडिया (Team India) ने चेपॉक के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम को 6 विकेट से हरा दिया है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया (ICC WC 2023, IND vs AUS) ने 49.3 ओवर में 199 रन बनाते हुए मेजबान टीम के सामने 200 रनों का लक्ष्य रखा, जिसे टीम इंडिया ने केएल राहुल (97*) और विराट कोहली (85) की मदद से 41.2 ओवर में ही हासिल कर लिया।
इससे पहले मैच में भारतीय स्पिनर्स ने शानदार गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम (ICC WC 2023, IND vs AUS) को 199 के कुल स्कोर ढेर कर दिया। टीम इंडिया के लिए ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने 3, कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। वहीं सिराज, हार्दिक और अश्विन ने 1-1 विकेट झटका।
इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के लिए जोश हेजलवुड ने 3 और मिचेल स्टार्क ने 1 विकेट लिया। बात अगर बल्लेबाजी की करें तो ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा 46 रन स्टीव स्मिथ ने बनाए। वहीं डेविड वॉर्नर ने भी 41 रनों का अहम योगदान दिया। अंत में स्टार्क ने 28 रन अपनी टीम के लिए जोड़े।
ICC WC 2023: पॉइंट टेबल पर टीम इंडिया
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत दर्ज करते ही टीम इंडिया (IND vs AUS) ने 2 अहम अंक हासिल कर लिए हैं। पॉइंट टेबल में टीम इंडिया 5वें पायदान पर है। भारतीय टीम का अगला मुक़ाबला 11 अक्टूबर को अफगानिस्तान के साथ है।
ICC WC 2023: बने ये धांसू रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (IND vs AUS) हुआ यह मैच लंबे समय तक भारतीय क्रिकेट फैंस को याद रहेगा क्योंकि इस मुकाबले में टीम इंडिया ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए है साथ ही साथ कुछ ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने भी इस मुक़ाबले में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए है.
1. किसी टीम के खिलाफ टीम इंडिया के सबसे ज्यादा वनडे मैच
167 vs श्रीलंका
150 vs ऑस्ट्रेलिया*
142 vs वेस्टइंडीज
134 vs पाकिस्तान
116 vs न्यूज़ीलैंड
106 vs इंग्लैंड
2. वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के सबसे उम्रदराज कप्तान
36 वर्ष 161 दिन – रोहित शर्मा (2023)*
36 वर्ष 124 दिन – एम अज़हरुद्दीन (1999)
34 वर्ष 71 दिन – राहुल द्रविड़ (2007)
34 वर्ष 56 दिन – एस वेंकटराघवन (1979)
33 वर्ष 262 दिन – एमएस धोनी (2015)
3. ODI वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज द्वारा सबसे ज्यादा रन
1743 – रिकी पोंटिंग
1085 – एडम गिलक्रिस्ट
1004 – मार्क वॉ
1001* – डेविड वार्नर*
987 – मैथ्यू हेडन
4. ODI वर्ल्ड कप में 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज़ (सबसे कम पारी में)
19 – डेविड वार्नर*
20 – सचिन तेंदुलकर/एबी डिविलियर्स
21 – विव रिचर्ड्स/सौरव गांगुली
22 – मार्क वॉ
22 – हर्शल गिब्स
5. ODI वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा कैच
15 – विराट कोहली*
14 – अनिल कुंबले
12 – कपिल देव
12 – सचिन तेंदुलकर
6. ODI में भारत vs ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा विकेट
45 – कपिल देव
38 – मोहम्मद शमी
37 – रवीन्द्र जड़ेजा*
36 – अजित अगरकर
33 – जवागल श्रीनाथ
32 – हरभजन सिंह
7. ODI वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 विकेट लेने वाले भारतीय स्पिनर
3/34 – मनिंदर सिंह, दिल्ली, 1987
3/28 – रवीन्द्र जड़ेजा, चेन्नई, 2023*
8. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले 3 विकेट गिरने पर सबसे कम स्कोर
2/3 – आयरलैंड, ब्रिजटाउन, 2007
2/3 – इंडिया, चेन्नई, 2023*
3/3 – केन्या, डरबन, 2003
9. 3 विकेट गिरने पर भारत का सबसे कम स्कोर
2/3 बनाम ऑस्ट्रेलिया, चेन्नई, 2023*
4/3 बनाम ZIM, एडिलेड, 2004
4/3 बनाम ऑस्ट्रेलिया, सिडनी, 2019
10. वनडे वर्ल्ड कप में दोनों भारतीय ओपनर शून्य पर आउट
बनाम ज़िम्बाब्वे, टुनब्रिज, 1983
बनाम ऑस्ट्रेलिया, चेन्नई, 2023
11. वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट
71 – ग्लेन मैकग्राथ
68 – मुथैया मुरलीधरन
56 – लसिथ मलिंगा
55 – वसीम अकरम
50 – मिचेल स्टार्क*
49 – चामिंडा वास
12. वर्ल्ड कप में 50 विकेट लेने के लिए सबसे कम गेंदें
941 – मिशेल स्टार्क*
1187 – लसिथ मलिंगा
1540 – ग्लेन मैकग्राथ
1562 – एम मुरलीधरन
1748 – वसीम अकरम
13. वर्ल्ड कप में भारत vs ऑस्ट्रेलिया के लिए 100+ साझेदारियाँ
ए जड़ेजा और आरआर सिंह, द ओवल, 1999
एस धवन और आरजी शर्मा, द ओवल, 2019
वी कोहली और केएल राहुल, चेन्नई, 2023*
14. वनडे वर्ल्ड कप में विराट कोहली का सबसे बड़ा स्कोर
107 बनाम PAK, एडिलेड, 2015
100* बनाम BAN, मीरपुर, 2011
85 बनाम ऑस्ट्रेलिया, चेन्नई, 2023*
15. वर्ल्ड कप में भारत के पहले मैच में कोहली की पारी
100* vs बांग्लादेश मीरपुर 2011
107 vs पाक एडिलेड 2015
18 vs साउथ अफ्रीका साउथेम्प्टन 2019
85 vs ऑस्ट्रेलिया चेन्नई 2023
16. वर्ल्ड कप में भारत के लिए चौथे विकेट या उससे नीचे की सबसे बड़ी साझेदारियाँ
196* – एमएस धोनी और रैना vs ज़िम्बाब्वे, ऑकलैंड, 2015
165 – कोहली और केएल राहुल vs ऑस्ट्रेलिया, चेन्नई, 2023*
142 – वीजी कांबली और एनएस सिद्धू vs ज़िम, कानपुर, 1996
141 – ए जड़ेजा और आरआर सिंह vs ऑस्ट्रेलिया, द ओवल, 1999
16. 100+ चौथे विकेट की शुरुआत में सबसे कम स्कोर
2/3 भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया चेन्नई 2023
3/4 इंडस्ट्रीज़ बनाम ज़िम एडिलेड 2004
4/3 भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सिडनी 2019
17. ODI वर्ल्ड कप में भारत के लिए सर्वाधिक 50+ स्कोर
21 – सचिन तेंदुलकर
9 – रोहित शर्मा
9 – विराट कोहली
8 – एम अज़हरुद्दीन
8 – राहुल द्रविड़
8 – युवराज सिंह
18. वनडे वर्ल्ड कप में भारत vs ऑस्ट्रेलिया मुक़ाबले का बेस्ट स्कोर
117 – शिखर धवन, द ओवल, 2019
100* – अजय जड़ेजा, द ओवल, 1999
97* – केएल राहुल, चेन्नई, 2023*
19. ICC सीमित ओवर टूर्नामेंट में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन
2785 – विराट कोहली (64 पारी)*
2719 – सचिन तेंदुलकर (58)
2422 – रोहित शर्मा (64)
1707 – युवराज सिंह (62)
1671 – सौरव गांगुली (32)
20. ODI में नॉन-ओपनर के रूप में सबसे अधिक 50+ स्कोर
113 – विराट कोहली*
112 – कुमार संगकारा
109 – रिकी पोंटिंग
102 – जैक्स कैलिस
ICC WC 2023: ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11
डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, एलेक्स कैरी, कैमरन ग्रीन, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, एडम जंपा और जोश हेजलवुड।
भारत की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज।