IND vs PAK World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 के 12वां मैच टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया, जहां भारतीय टीम ने अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को 7 विकेट से मात दी। वर्ल्ड कप में ऐसा लगातार 8वीं बार है जब टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हराया है।
IND vs PAK World Cup 2023: पाकिस्तान की पारी
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। अच्छी शुरुआत मिलने के बावजूद पाकिस्तान की टीम भारतीय गेंदबाजों के सामने नहीं टिक सकी और 42.5 ओवर में 191 के कुल स्कोर पर पूरी सिमट गई। पाकिस्तान के लिए कप्तान बाबर आजम (50) और मोहम्मद रिजवान (49) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। इसके अलावा इमाम उल हक ने 36, अब्दुल्ला शफीक ने 20 और हसन अली ने 12 रन बनाए। वहीं, छह बल्लेबाज ऐसे भी रहे जो दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके। सऊद शकील 6, मोहम्मद नवाज 4, इफ्तिखार अहमद 4, शादाख खान 2 और हारिस रऊफ 2 रन बनाकर सस्ते में निपटे।
भारतीय टीम के लिए 5 गेंदबाजों ने 2-2 विकेट झटके। जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा ने 2-2 विकेट लिए। वहीं टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी बुमराह प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए।
यह भी पढ़ें: NZ vs BAN World Cup 2023: वर्ल्ड कप में बांग्लादेश पर न्यूजीलैंड की 6वीं जीत, विलियम्सन-मिचेल का अर्धशतक
IND vs PAK World Cup 2023: टीम इंडिया की पारी
192 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने कप्तान रोहित शर्मा (86) और श्रेयस अय्यर (नाबाद 53) के अर्धशतक की बदौलत महज 30.3 ओवर में ही जीत हासिल कर ली। इनके अलावा शुभमान गिल ने और विरत कोहली ने 16-16 रन बनाए। वहीं, केएल राहुल 19 रन बनाकर अंत तक श्रेयस अय्यर के साथ क्रीज़ पर जमे रहे। गेंदबाजी पक्ष के लिए शाहीन अफरीदी ने 2 और हसम अली ने 1 विकेट अपने नाम किया।
IND vs PAK World Cup 2023: पॉइंट टेबल पर किया टॉप
भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ इस बड़ी जीत के साथ ही पॉइंट टेबल के टॉप पर पहुंच गई है। वर्ल्ड कप 2023 की मेजबानी कर रही टीम इंडिया अबतक लगातार 3 मैच जीतकर 6 अंक हासिल किए हैं। इससे पहले उसने ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान मात दी थी। वहीं, पाकिस्तान 4 अंकों के साथ चौथे पायदान पर मौजूद है। भारतीय टीम का अगला मुकाबला 19 अक्टूबर को बांग्लादेश से होगा। वहीं, पाकिस्तान 20 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी।
PAK vs IND World Cup 2023: दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: शुभमन गिल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज।
पाकिस्तान: अब्दुल्ला शफीक, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान (उपकप्तान), मोहम्मद नवाज, हसन अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ।