NED vs SL World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 19वां मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में श्रीलंका और नीदरलैंड के खेला गया, जहां श्रीलंका ने सदीरा समरविक्रमा और पथुम निसांका की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 5 विकेट से मैच जीत लिया है।
वर्ल्ड कप के इस सीजन में श्रीलंका की यह पहली जीत है। इससे पहले श्रीलंकाई टीम को दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। रही बात नीदरलैंड की तो उसे पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ हार झेलनी पड़ी। हालाकि दक्षिण अफ्रीका को हराकर एक बड़ा उलटफेर जरूर किया।
NED vs SL World Cup 2023: नीदरलैंड की पारी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी नीदरलैंड की टीम 49.4 ओवर में 262 के कुल स्कोर पर सिमट गई। डच टी के लिए साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट (70 रन) और वन बीक (59 रन) अर्धशतकीय पारी खेली। इसके अलावा विक्रमजीत सिंह 4, मैक्स ओ’डोड 16, कॉलिन एकरमैन 29, बास डी लीडे 6, तेजा निदामानुरु 9, कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स 16, रोल्फ वान डर मर्व 7 और पॉल वान मीकेरेन 4 रन बनाकर सस्ते में निपटे। वहीं आर्यन दत्त 9 रन बनाकर नाबाद रहे।
श्रीलंका के लिए गेंदबाजी करते हुए दिलशान मदुशंका और कसुन रजिथा ने 4-4 विकेट अपने नाम किए। जबकि महेश तीक्ष्णा को 1 सफलता मिली।
यह भी पढ़ें: PAK vs AUS World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की लगातार दूसरी हार, ऑस्ट्रेलिया ने 62 रन से हराया
NED vs SL World Cup 2023: श्रीलंका की पारी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका टीम ने 48.2 ओवर में 5 विकेट 263 रन बनाकर जीत टूर्नामेंट की पहली जीत हासिल की। श्रीलंका की इस जीत में सदीरा समरविक्रमा की नाबाद 91 रन और पथुम निसांका की 54 रन की पारी ने अहम भूमिका निभाई। इसके अलावा चरिथ असलांका ने 44, धनंजय डी सिल्वा ने 30, कुसल मेंडिस ने 11 और कुसल परेरा ने 5 रन का योगदान दिया। जबकि दुशन हेमंता 4 रन बनाकर नाबाद रहे।
नीदरलैंड के लिए गेंदबाजी करते हुए आर्यन दत्त ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। जबकि मिकरेन और एकेरमन को 1-1 सफलता मिली।
NED vs SL World Cup 2023: पॉइंट टेबल में कहां पहुंचे श्रीलंका-नीदरलैंड
लगातार 3 हार के बाद नीदरलैंड के खिलाफ जीत दर्ज करते ही श्रीलंका के 4 मैच में 2 पॉइंट हो गए हैं। इसी के साथ श्रीलंकाई टीम 10वें स्थान से छलांग लगाकर 8वें स्थान पर आ गई है। वहीं, नीदरलैंड के भी 4 मैच में 1 जीत के साथ 2 अंक है, लेकिन बेहतर रनरेट के कारण वह 7वें पायदन पर है।
NED vs SL World Cup 2023: दोनों टीमें इस प्रकार हैं
नीदरलैंड: विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ’डोड, कॉलिन एकरमैन, बास डी लीडे, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, तेजा निदामानुरु, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर), लोगान वान बीक, रोल्फ वान डर मर्व, आर्यन दत्त, पॉल वान मीकेरेन।
श्रीलंका: पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, दुशन हेमंता, चमिका करुणारत्ने, महेश तीक्ष्णा, कसुन राजिथा, दिलशान मदुशंका।
One thought on “NED vs SL World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 में श्रीलंका की पहली जीत, नीदरलैंड को 5 विकेट से हराया”