PAK vs SL World Cup 2023: रिजवान-शफीक के शतक से जीता पाकिस्तान, श्रीलंका के खिलाफ 345 रन का लक्ष्य हासिल कर बनाया रिकॉर्ड

PAK vs SL World Cup 2023

PAK vs SL World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप के 8वां मुक़ाबला हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में पाकिस्तान और श्रीलंका बीच खेला गया, जहां पाकिस्तान ने श्रीलंका को 6 विकेट से मात दी।

श्रीलंका के कप्तान दसून शनाका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 344 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। लेकिन पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने महज 48.2 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 345 रन बनाकर मैच अपने नाम किया।

PAK vs SL World Cup 2023: पाकिस्तान की पारी

पाकिस्तान के लिए बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (नाबाद 131 रन) और अब्दुल्ला शफीक (113 रन) ने शतकीय पारी खेली। इसके अलावा सऊद शकील ने 31, इफ्तिखार अहमद ने 22, इमाम उल हक ने 12 और बाबर आजम ने 10 रन का योगदान दिया। वहीं, श्रीलंका के लिए दिलशान मदुशंका ने 2 शिकार किए। महीश तीक्ष्णा और मथीशा पथिराना ने 1-1 विकेट अपने नाम किए।

PAK vs SL World Cup 2023: श्रीलंका की पारी

कुसल मेंडिस (122) और सदीरा समरविक्रमा (108) के तूफानी शतकों की बदौलत श्रीलंका ने पाकिस्तान के सामने 345 का लक्ष्य रखा। मेंडिस ने सिर्फ 65 गेंदों में अपना शतक पूरा किया जो वर्ल्ड कप के इतिहास में श्रीलंका की ओर से सबसे तेज शतक है। वहीं, सदीरा ने अपने करियर का पहला शतक जड़ा। इसके अलावा पथुम निसांका ने (51 रन) अर्धशतकीय पारी खेली। कुसल परेरा और महीश तीक्ष्णा बिना खाता खोले ही आउट हो गए। चरिथ असालंका 1, धनंजय डे सिल्वा 25, दसून शनाका 12, दुनिथ वेलालगे 10 रन बनाकर आउट हुए।

यह भी पढ़ें: Eng vs Ban World Cup 2023: इंग्लैंड की वर्ल्ड कप में पहली जीत, बांग्लादेश को 137 रन से हराया

PAK vs SL World Cup 2023: पाकिस्तान की लगातार दूसरी जीत और रचा इतिहास

इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने इतिहास रच दिया है। वर्ल्ड कप के इतिहास में किसी भी टीम का द्वारा हासिल किया गया यह सबसे बड़ा लक्ष्य है। इसी के साथ पाकिस्तान ने आयरलैंड का 12 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। आयरलैंड ने 2011 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ 7 विकेट पर 329 रन बनाकर मैच को जीता था।

इस वर्ल्ड कप में यह पाकिस्तान की लगातार दूसरी जीत है। इससे पहले उसने नीदरलैंड को 81 रनों से हराया था। वहीं, श्रीलंका की यह लगातार दूसरी हार है। उसे पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका ने 102 रन से करारी हार झेलनी पड़ी थी।

PAK vs SL World Cup 2023: दोनों टीमों की प्लेइंग 11

श्रीलंका: पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असालंका, धनंजय डे सिल्वा, दसून शनाका (कप्तान), दुनिथ वेलालगे, महीश तीक्ष्णा, मथीशा पथिराना, दिलशान मदुशंका।

पाकिस्तान: अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, हसन अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *