एलन आर्किन (Alan Arkin Death) जो की हॉलीवुड के काफी बड़े एक्टर थे, उनका निधन हो गया है। उनकी उम्र 89 साल की थी। हॉलीवुड एक्टर एलन आर्किन ने अपनी लाइफ के 65 साल फिल्मों के लिए दिये थे। उनके निधन से उनके चाहने वाले फैस और को स्टार्स में दुख की लहर है।
अमेरिकी एक्टर एलन आर्किन (Alan Arkin Death) का 89 साल की उम्र में निधन हो गया है। इस बात की जानकारी उनके बेटे एडम , मैथ्यू और एंथोनी ने दी। एलन को ‘कैच-22’, ‘एडवर्ड सिजरहैंड्स’ और ‘लिटिल मिस सनशाइन’ जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता था। वह अपने शानदार काम के चलते ऑस्कर भी जीत चुके थे।
एलन आर्किन (Alan Arkin Death) के बेटे व परिवार की ओर से एक ऑफिशियल बयान मीडिया में जारी किया गया। जिसमें उन्होंने कहा, ‘हमारे पिता एक कलाकार और एक व्यक्ति, दोनों ही रूप में एक अद्वितीय प्रतिभाशाली इंसान थे।’ मालूम हो आर्किन ने 65 साल से भी ज्यादा समय फिल्मों के लिए बिताया था।
हॉलीवुड एक्टर एलन आर्किन के निधन से शोक की लहर
एलन आर्किन के निधन की खबर के बाद हॉलीवुड जगत में शोक की लहर देखी जा रही है। हॉलीवुड की कई मशहूर हस्तियों और कलाकारों ने उनके निधन पर शोक जताया है । एलन अपने मजाकिया अंदाज के लिये काफी मशहूर और बहुमुखी प्रतिभा के धनी आर्किन को 2007 में “लिटिल मिस सनशाइन” के लिए ऑस्कर पुरस्कार भी मिला था।
एलन के को-स्टार्स ने जताया दुख
‘स्लम्स ऑफ बेवर्ली हिल्स’ में एलन आर्किन के साथ स्क्रीन शेयर कर चुकीं नताशा लियोन इस दुखद खबर पर रिएक्ट करते हुए कहा, ‘आज तक मैंने जिन भी कलाकारों के साथ काम किया है, उनमें से वह सबसे शानदार, इंस्पारिंग और दायलु एक्टर थे,ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।