Alia Bhatt-Gal Gadot Video: भारतीय फिल्म एक्ट्रेस आलिया भट्ट की पहली हॉलीवुड मूवी ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ होगी। यह फिल्म 11 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने के लिए बिलकुल तैयार है। इस फिल्म में गैल गैडोट और ‘फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे’ वाले जाने मानें एक्टर जेमी डोर्नन ने भी काम किया हैं। वही इन तीनों एक्टर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें गैल गैडोट को आलिया साउथ लैंग्वेज यानि तेलुगू भाषा सिखाती हुई नज़र आ रही हैं।
दरअसल बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ से हॉलीवुड में डेब्यू करेंगी। आलिया इस फिल्म में गैल गैडोट (Alia Bhatt-Gal Gadot Video) और जेमी डोर्नन के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करेंगी। फिल्म 11 अगस्त को रिलीज के लिए एकदम तैयार है, ऐसे में स्टार कास्ट इस फिल्म के प्रमोशन में बिजी हो गई है। वही एक इंटरव्यू के दौरान आलिया अपनी को-एक्ट्रेस गैल गैडोट को तेलुगु भाषा में कुछ लाइनें सिखाते हुए नजर आ रही हैं। वहीं एक्ट्रेस गैल गैडोट ने लाइनें जल्दी से सीख लीं और आसानी से सुना भी दिया, जिससे फैंस काफी इंप्रेस हो गए।
इस स्पाई थ्रिलर मूवी (Alia Bhatt-Gal Gadot Video) की शूटिंग साल 2022 में यूरोप में हुई थी। उस दौरान आलिया भट्ट प्रेग्नेंट थीं। शूटिंग के दौरान उनकी सेट से कुछ फोटोज भी वायरल हुई थीं, जिसमें आलिया का बेबी बंप साफ नजर आ रहा था।
आलिया ने सिखाई तेलुगू
गैल गैडोट को तेलुगू भाषा सिखाते हुए आलिया इस वीडियो में कहती हुई नज़र आ रही हैं, ‘Andariki Namaskaram. Meeku naa muddulu’।तेलुगू भाषा की इन लाइंस का हिंदी में मतलब है – सभी को हैलो। सभी को मेरी तरफ से किस ।’
इस फिल्म में आलिया को नेगिटिव रोल में दिखाया गया है । इस फिल्म में आलिया, गैल गैडोट, जेमी डोर्नन के अलावा टॉम हार्पर ने भी काम किया हैं।वहीं अगर बॉलीवुड फिल्म की बात करें तो आलिया को फिल्म मेकर करण जौहर की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में देखा गया था।