अमरीश पुरी (Amrish Puri) भारतीय सिनेमा के जाने माने एक्टर थे। उन्हें याद करते हुये हॉलीवुड एक्टर हैरिसन फोर्ड ने बताया कि साल 1984 में उन्होने अमरीश पुरी के साथ फिल्म इंडियाना जोन्स टेंपल ऑफ डूम’ में एक साथ काम किया था। उस दौरान उनका समय अमरीश पुरी के साथ बहुत अच्छा गुज़रा था। आगे उन्होने बताया कि अमरीश पुरी ने स्टीवन स्पीलबर्ग की इस फिल्म का ऑडिशन करने से इनकार कर दिया था।
अमरीश पुरी (Amrish Puri) भारतीय सिनेमा कि हिस्ट्री में एक ऐसा नाम थे जो किसे हीरे से कम नहीं थे भारत के लिए । इसकी चमक ने बॉलीवुड के साथ साथ हॉलीवुड को चमका दिया था। अमरीश पुरी को ऑस्कर अवॉर्ड विनिंग हॉलीवुड डायरेक्टर स्टीवन स्पीलबर्ग अपना पसंदीदा विलेन मानते थे। तभी तो उन्होने अमरीश पुरी को अपनी फिल्म ‘इंडियाना जोन्स एंड द टेंपल ऑफ डूम’ में काम करने लिये साइन किया था। 70 से लेकर 80 के दशक कि सबसे अधिक कमाई करने वाली 10 फिल्मों में से एक थी।
इस फिल्म में अमरीश पुरी के साथ हॉलीवुड स्टार हैरिसन फोर्ड नजर आए थे, जोकि इंडियाना जोन्स के लीड रोल में काम थे। हाल ही हैरिसन फोर्ड ने अमरीश पुरी को याद करते हुये बताया कि वह कैसे इंसान थे जिसे वो अभी तक भूल नहीं सके हैं।
‘इंडियाना जोन्स” फ्रैंचाइज की आने वाली फिल्म Indiana Jones and the Dial of Destiny में एक बार फिर लीड किरदार में नजर आने वाले हैं। अब जब वह एक बार फिर वही किरदार निभाने को तैयार हैं, तो उन्हें अपने को-स्टार और फेवरेट हीरो अमरीश पुरी की याद आ गई।
समाचार एजेंसी PTI से बातचीत में 80 साल के हैरिसन फोर्ड से जब अमरीश पुरी (Amrish Puri) के बारे में पूछा गया तो जवाब में उन्होने बताया कि अमरीश पुरी बहुत ही सुलझे और आकर्षक आदमी थे। उनके हम फिल्मों में जिस रूप में देखते थे उसके उलट असल जिंदगी में उल्टा थे। मैं उन्हें बहुत पसंद करता था, और उनके साथ काम करने में मजा आया। हमने साथ में अच्छाटाइम बिताया है। मुझे वह वक्त भी याद है, जब उनका निधन हुआ था।’ये बताते हुए वो काफी गमगीन हो गए थे।
अमरीश पुरी ने Indiana Jone and Temple of Doom में नेगेटिव रोल मोला राम का किरदार निभाया था। पहलेअमरीश पुरी ने इस रोल को करने से माना कर दिया था। कास्टिंग डायरेक्टर डॉली ठाकुर ने एक हॉरर फिल्म से अमरीश पुरी की तस्वीरें स्टीवन स्पीलबर्ग को भेजी थीं। लेकिन स्टीवन स्पीलबर्ग को अमरीश पुरी कि उस फिल्म कि तस्वीर भेजी थी जो कुछ खास नहीं लगीं।
बाद में जब हॉलीवुड से कुछ कास्टिंग एजेंट अमरीश पुरी से मिलने भारत आए, तो उन्होने ने ऑडिशन देने से इनकार कर दिया। अमरीश पुरी ने उनसे कहा था कि ऑडिशन के बजाय वह उन्हें फिल्म के सेट पर परफॉर्म करता हुआ देखें। यही नहीं, अमरीश पुरी ने इंग्लिश में स्क्रिप्ट पढ़ने से भी इनकार कर दिया था।लेकिन काफी मेहनत करने के बाद बात बन गई और स्टीवन स्पीलबर्ग ने अमरीश पुरी को ‘इंडियाना जोन्स एंड टेंपल ऑफ डूम’ में मोला राम के किरदार के लिए साइन कर लिया था।
2005 में ब्रेन हैमरेज से मौत
अमरीश पुरी का देहांत 12 जनवरी 2005 को ब्रेन हैमरेज से हो गया था। अमरीश पुरी ने साल 1967 से लेकर साल 2005 तक 450 से भी अधिक फिल्मों में काम कर चुके थे । दरअसल हॉलीवुड में अमरीश पुरी हीरो बनने के लिए आए थे लेकिन किस्मत से वो फिल्मों के बहुत ही फ़ेमस विलेन बन गए।