भारत में Baby Calm Down पर कथक देखकर खो गए नाइजीरियन सिंगर रेमा, गाने पर थिरकती लड़कियों से नहीं हटा पाए नजर

Date:

Share post:

Baby Calm Down: वैसे समय समय पर कोई न कोई सॉन्ग लोगो के दिल और दिमांग पर छा जाता हैं इसी लिस्ट में एक गाना (Baby Calm Down) इन दीनों ज़ुबान पर चढ़ा हुआ है । दरअसल इन दीनों कोरियन सिंगर रेमा इंडिया आए हुए हैं रेमा ने कई सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर गाने गाए हैं। उनका गया हुआ एक गाना लोगों की ज़ुबान पर चढ़ा हुआ है ।

उस गाने के लीरिक्स है ‘ बेबी काम डाउन’ (Baby Calm Down)। इंडिया टूर पर आते ही उनका जोरदार स्वागत हुआ है। साथ ही एक परफॉर्मेंस भी उनके लिए तैयार की गई, जिसे देखने के बाद वो इसमें खो गए। आइए आपको इसका वीडियो दिखाते हैं।

Also Read This: Dipika Kakar Baby: क्या दीपिका कक्कड़ की हो गई है डिलीवरी, शोएब के घर आई नन्ही परी? जानिए वायरल फोटो का सच

Rapper Rema को उनके 2019 के गाने ‘डुमेबी’ की वजह से सफलता मिली, लेकिन इसके बाद उन्होंने Baby Calm Down में सेलेना गोमेज के साथ एक रीमिक्स गाना पेश किया, जिसने न सिर्फ हॉलीवुड में बल्कि दुनियाभर में धूम मचा दिया। गाने से सिंगर को अलग लेवल पर पहचान मिली। अब रेमा अपने इंडिया टूर पर हैं और उनका स्वागत देश में जोरदार तरीके से किया गया है। भारत में रेमा के लिए इंडियन स्टाइल में परफॉर्मेंस दी गई, जिसे देखने के बाद वो मंत्रमुग्ध हो गए। इसका वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है।

मुश्किलों में बीता बचपन

रेमा के लिए इतनी कम उम्र में फ़ेमस होना आसान नहीं था । 23 साल की उम्र में एक फ़ेमस रैपर बनना काफी बड़ी बात है । 15 साल की उम्र में इनके पिता का देहांत हो जाने के बाद अपने परिवार वालों की लिए भी काम करने के साथ साथ अपने म्यूजिक के हुनर को निखारना चाह रहे थे। नाईजीरिया में चर्चा बटोरने वाले सिंगर ने बचपन में रैप करना शुरू किया। काम की तलाश में और अपने संगीत के जुनून को जिंदा रखने के लिए उन्हें अपना गाना छोड़ना पड़ा। लेकिन बाद में उन्होंने मेहनत करके गाने को रिकॉर्ड किया और वो वायरल हो गया।

भारत आने से पहले सातवें आसमान पर थे रेमा

भारत आने पर रेमा काफी खुश नज़र आ रहें हैं । दिल्ली (12 मई), मुंबई (13 मई) और हैदराबाद (14 मई) को रेमा का सॉन्ग परफॉर्म करने का प्रोग्राम हैं । भारत आने के लिए मै काफी उत्साहित था । जब मेरी टीम ने भारत दौरे की जानकारी मुझे दी तो मै काफी खुश हुआ था । इसके लिए काफी लंबे समय से इसके लिए तैयारी कर रहा था। मुझे बहुत उम्मीद है क्योंकि भारत ने मुझे बहुत प्यार और समर्थन दिया है और यह और बढ़ रहा है।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

Netflix Top 10 Shows: ‘वीरप्पन’ से ‘किंग द लैंड’ तक, नेटफ्लिक्स की टॉप 10 वेब सीरीज, खूब देखे जा रहे हैं ये शो

आज हम आपके लिए लेकर आए हैं नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड हो रही टॉप 10 वेब सीरीज (Netflix Top...

KBC 15 Lifelines: ‘केबीसी 15’ में होंगे ये 7 बड़े बदलाव, खतरनाक लाइफलाइन और ‘सुपर संदूक’ की एंट्री, जानिए डिटेल

सदीं के महानायक अमिताभ बच्चन के शो 'कौन बनेगा करोड़पति 15' में नई लाइफलाइन (KBC 15 Lifelines) के...

12th Fail Teaser: हिंदी मीडियम से निकलकर गढ़ दिया UPSC का इतिहास, मुखर्जी नगर के धुरंधरों की कहानी है ’12वीं फेल’

12th Fail Teaser: विक्रांत मैसी को नहीं जानता है ,मैसी ने फिल्म इंडस्ट्री को कई दमदार कहानियां दी...

कनाडा के रैपर-सिंगर Tory Lanez को मिली 10 साल की जेल की सजा, तीन साल पहले किया था यह अपराध

कनाडा के रैपर टोरी लेनेज (Tory Lanez) को मेगन थे स्टैलियन को गोली मारने के आरोप में 10...