अमेरिकन सिंगर, डांसर और ‘बैक स्ट्रीट बॉयज’ (Backstreet Boys) ग्रुप के मेंबर अलेक्जेंडर जेम्स मैकलीन (AJ McLean) का एक विवादित वीडियो वायरल हो रहा, जिसमें मैकलीन फैंस के ऊपर अंडरवियर फेंकते नजर आ रहे हैं।
दरअसल मैकलीन (AJ McLean) अपने ग्रुप ‘बैक स्ट्रीट बॉयज’ (Backstreet Boys) के साथ मुंबई में कॉन्सर्ट के लिए आ थे। इस दौरान बॉलीवुड के बड़े बड़े सितारे भी भी उस शो मे पहुंचे । AJ McLean के म्यूजिक कॉन्सर्ट कों देखने के लिए जैकलीन फर्नंडिस, श्रद्धा कपूर, अरबाज खान, बैनी दयाल, मलाइका अरोड़ा, रोहन जोशी, प्रकृति, सुकृति कक्कड़, मीजान जाफरी से लेकर तमाम सितारे मुंबई कॉन्सर्ट में पहुंचे।
AJ McLean की ये हरकत देख फैंस नाराज हहों गए और शो छोड़कर जाते दिखे। इतना ही नहीं सोश्ल मीडिया पर एक बड़ा खेमा मैकलीन को उनकी घटिया हरकत पर ट्रोल कर रहा है। आइए दिखाते हैं ये वीडियो।
Not at them changing in a box on stage and giving their underwear to fans… 🤣🤣👏👏 #BACKSTREETSBACKINMNL #BackstreetBoys #BSBinManila pic.twitter.com/Dnj4iiTJHl
— 𓆩♡𓆪 MeMoRie 𓆩♡𓆪 (@wela0723) February 20, 2023
वायरल वीडियो में कैद हुआ
वायरल वीडियो में ‘Backstreet Boys’ के कलाकार अपने शो में स्टेज के एक तरफ कपड़े बदलते हुए नज़र आ रहें हैं, वहीं स्टेज पर AJ हाथ में एक अंडरवियर लिए स्टेज के एक किनारे पर आते हैं और कॉन्सर्ट में मदहोश फैंस के ऊपर फेंक देते हैं। वो अपने फैंस को टीज़ करते हुए वायरल वीडियो में साफ तौर से देखे जा सकते हैं।
दरअसल, पिछले हफ्ते Backstreet Boys म्यूजिक कॉन्सर्ट ग्रुप का पहला शो इंडिया में आयोजित किया गया था। इस म्यूजिक ग्रुप में निक कार्टर, होवी डोरो, एजे मैकलीन, ब्रायन लिटरेल और केविन रिचर्डसन जैसे बड़े कलाकार शामिल हुए थे। AJ McLean के शो के देखने के लिए उनके फैंस का हुज़ूम लगा रहा। उनके फैंस उनके लिए क्रेज़ी थे और शो कों ज़बरदस्त तरीके से कामयाब करवाया। दर्शको ने इस म्यूजिक शो को खूब एंजॉय किया।