Barbie Worldwide Collection: ‘बार्बी’ ने 17 दिनों में रचा इतिहास, कमाई 1 बिलियन डॉलर पार, बने 5 नए रिकॉर्ड

Date:

Share post:

Barbie Worldwide Collection: फिल्म ‘बार्बी और ओपेनहाइमर’ की रेस में ग्रेटा गेरविग के डायरेक्‍शन में बनी ‘बार्बी’ ने बाजी मारी है,यही नहीं फिल्म ने 17 दिनों में ही इतिहास रच दिया है। इस फिल्‍म ने वर्ल्‍डवाइड 1 बिलियन डॉलर से अध‍िक का ग्रॉस कलेक्‍शन किया है।लेकिन यह फिल्म भारत में क्रिस्‍टोफर नोलन की फिल्‍म से पिछड़ गई है।

डायरेक्‍टर ग्रेटा गेरविग की फिल्‍म ‘बार्बी’ (Barbie Worldwide Collection) ने इतिहास रच दिया है। फैंटेसी पिंक वर्ल्‍ड वाली फिल्‍म ने बीते 17 दिनों में न सिर्फ दर्शकों के दिल और दिमाग में गुलाबी रंग भर दिया है, बल्‍क‍ि बॉक्‍स ऑफिस पर वर्ल्‍डवाइड 1 बिलियन डॉलर यानी 8,300 करोड़ रुपये से अध‍िक की कमाई की है।

मार्गोट रॉबी और रेयान गॉसलिंग की फिल्‍म इसी के साथ साल 2023 की दूसरी बड़ी फिल्‍म बन गई है, जिसने 1 बिलियन डॉलर की कमाई के आंकड़े को भी पार कर लिया है। बॉक्‍स ऑफिस पर यह फिल्‍म 21 जुलाई को क्रिस्‍टोफर नोलन की ‘ओपेनहाइमर’ के साथ साथ रिलीज हुई थी। तभी से फिल्म ‘बार्बी और फिल्म ओपेनहाइमर’ को लेकर इन दिनों बाजार गर्म रहा है। और इस रेस में फिल्म ‘बार्बी’ ने बाजी मार ली है।

Barbie Box Office Day 17: लेकिन दिलचस्‍प है कि भारतीय बॉक्‍स ऑफिस की कहानी वर्ल्‍डवाइड कलेक्‍शन के ठीक उलट है। भारत में फिल्म ‘बार्बी’ के मुकाबले फिल्म ‘ओपेनहाइमर’ की कमाई अधिक रही । फिल्म बार्बी’ ने 17 दिनों में भारत में 42.22 करोड़ रुपये की कमाई की है । वही फिल्म ‘ओपेनहाइमर’ ने 113.75 करोड़ रुपये की कमाई की है अपने तीसरे वीकेंड में यानि रविवार को फिल्म ‘बार्बी’ ने भारतीय बॉक्‍स ऑफिस पर जहां 1.65 करोड़ रुपये कमाए हैं, वहीं फिल्म ‘ओपेनहाइमर’ ने 4.25 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है।

‘बार्बी’ ने बनाए हैं ये 5 नए रिकॉर्ड

फिल्म ‘बार्बी’ ने अपने 17 दिन की यात्रा में कई नए रिकॉर्ड्स भी बनाए हैं। यह एक तरफ जहां ग्रेटा गेरविंग के डायरेक्‍शन में बनी सबसे बड़ी फिल्‍म साबित हुई है, वहीं किसी महिला डायरेक्‍टर की यह अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्‍म भी बन गई है। साल 2023 में 17 दिनों में सबसे ज्‍यादा कमाई करने का रिकॉर्ड भीफिल्म ‘बार्बी’ के नाम ही है। इसके साथ साथ यह सबसे बड़ी ओपनिंग पाने वाली नॉन-सीक्‍वल फिल्‍म भी है। साथ ही यह किसी ख‍िलौने पर आधारित दुनिया की सबसे ज्‍यादा कमाई करने वाली फिल्‍म भी बन गई है ।

‘सुपर मारियो’ के बाद 2023 की दूसरी सबसे बड़ी फिल्‍म

फिल्म ‘बार्बी’ के लीड एक्‍टर्स मरगोट रोबबीए और रेयान गोस्लिंग के करियर की भी सबसे बड़ी फिल्‍म है। साल 2023 में ‘The Super Mario Bros’ के बाद हॉलीवुड की दूसरी सबसे अध‍िक कमाई करने वाली फिल्‍म है। मार्गोट रॉबी और रेयान गोसलिंग के अलावा फिल्म में सिमू लियू, विल फेरेल, एम्मा मैकी, अमेरिका फेरेरा, एनकुटी गतवा जैसे बड़े कलाकार प्रमुख रोल में हैं। टॉम एकरले, रॉबी ब्रेनर, डेविड हेमैन, लॉरेंस मार्क और एमी पास्कल के साथ रॉबी ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

Netflix Top 10 Shows: ‘वीरप्पन’ से ‘किंग द लैंड’ तक, नेटफ्लिक्स की टॉप 10 वेब सीरीज, खूब देखे जा रहे हैं ये शो

आज हम आपके लिए लेकर आए हैं नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड हो रही टॉप 10 वेब सीरीज (Netflix Top...

KBC 15 Lifelines: ‘केबीसी 15’ में होंगे ये 7 बड़े बदलाव, खतरनाक लाइफलाइन और ‘सुपर संदूक’ की एंट्री, जानिए डिटेल

सदीं के महानायक अमिताभ बच्चन के शो 'कौन बनेगा करोड़पति 15' में नई लाइफलाइन (KBC 15 Lifelines) के...

12th Fail Teaser: हिंदी मीडियम से निकलकर गढ़ दिया UPSC का इतिहास, मुखर्जी नगर के धुरंधरों की कहानी है ’12वीं फेल’

12th Fail Teaser: विक्रांत मैसी को नहीं जानता है ,मैसी ने फिल्म इंडस्ट्री को कई दमदार कहानियां दी...

कनाडा के रैपर-सिंगर Tory Lanez को मिली 10 साल की जेल की सजा, तीन साल पहले किया था यह अपराध

कनाडा के रैपर टोरी लेनेज (Tory Lanez) को मेगन थे स्टैलियन को गोली मारने के आरोप में 10...