Bella Hadid Lyme Disease: खूबसूरत हॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल बेला हदीद बीते कुछ महीनों से बीमार हैं।दरअसल उन्हें लाइम रोग हुआ है, यह रोग चिंचड के काटने से होता है। एक्टर बेला हदीद ने इंस्टाग्राम पर अपनी हेल्थ अपडेट शेयर करते हुए एक लंबा नोट लिखा है। उन्होंने इस नोट में फैंस का, परिवार का और डॉक्टर्स का शुक्रिया अदा किया है।
अमेरिकी एक्ट्रेस और मॉडल बेला हदीद (Bella Hadid Lyme Disease) को लाइम रोग हो गया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी बीमारी की जानकारी देते हुए हेल्थ अपडेट शेयर किया है। यह रोग चिंचड के काटने से होता है। चिंचड एक कीड़ा होता है, जो जानवरों के शरीर पर पाये जाते हैं। हालांकि, अभी तक यह जानकारी नहीं मिली है कि बेला को यह बीमारी कहां और कैसे हुई, लेकिन इस बीमारी के कारण उनके शरीर और जॉइंट्स में बहुत दर्द है। बेला ने अपने लंबे-चौड़े पोस्ट में लिखा है कि उन्हें खुद पर गर्व है कि उन्होंने हार नहीं मानी है।
Bella Hadid Health Update: ‘रैमी’, ‘कीपिंग अप विद कर्दाशियन्स’ और ‘रीयल हाउसवाइफ ऑफ बेवरली हिल्स’ जैसे शोज में नजर आ चुकीं बेला ने अपनी मां का शुक्रिया अदा करते हुये वह लिखती हैं, ‘मैं अपनी मां का धन्यवाद करना चाहती हूं कि वो मेरे साथ इस मुश्किल वक़्त में बनी रहीं। इस स्थिति में रहना, समय और काम के साथ बदतर स्थिति में जाने जैसा है। एक बात जो मैं आप सभी को बताना चाहती हूं वह यह है कि मैं पहले से ठीक हूं और चिंता की कोई बात नहीं है। मैं दुनिया के लिए कुछ भी नहीं बदलूंगी। मैं आज जहां हूं, अगर मुझे इस सब को दोबारा से भी पाना पड़ा, तो मैं यह सब फिर से करूंगी।’ऐसा मार्मिक लेख उन्होने शेयर किया है।
100 दिनों से अधिक समय से दर्द में है बेला हदीद
वही बेला ने अपने लंबे से नोट में आगे लिखा है, ‘ब्रह्मांड सबसे दर्दनाक और सबसे सुंदर तरीके से काम करता है। लेकिन मुझे यह कहने की जरूरत है कि यदि आप संघर्ष कर रहे हैं – तो स्थितियां बेहतर हो जाती है । अपने को मजबूत बनाए अपने रास्ते पर विश्वास रखें, अपनी सच्चाई पर चलते रहें । मेरे दिल मे अपने जीवन को लेकर बहुत आभार है।’ बेला ने बताया है कि उन्हें इस क्रॉनिक लाइम बीमारी से जूझते हुए 100 दिन से अधिक का समय हो गया है।
रुला देंगी अस्पताल से बेला की तस्वीरें
बेला ने अपने इस नोट के साथ साथ इंस्टग्राम पर 10 तस्वीरें शेयर की हैं। इस तस्वीर में उनका मेडिकल ब्योरा भी हैइस तस्वीर में वह अस्पताल में बिस्तर पर भी नजर आ रही हैं। बेला ने अपने डॉगी के साथ भी तस्वीरें शेयर की हैं। उनके हाथों में कैनुला लगा हुआ है। बेला ने फैंस के सपोर्ट और धैर्य के लिए सभी का धन्यवाद किया है। उन्होंने आगे लिखा है, ‘मेरे एजेंट जिल और जोसेफ का शुक्रिया। मेरे डॉक्टर और नर्सों की अविश्वसनीय टीम को धन्यवाद करना चाहती हूँ ।
लाइम रोग क्या है?
लाइम रोग संक्रमित टिक (चिंचड) के काटने से फैलता है। इस बीमारी में दूसरी परेशानियों के साथ जोड़ों में असहनीय दर्द होता है। ‘क्लीवलैंड क्लिनिक’ के मुताबिक, लाइम रोग एक बैक्टीरिया, बोरेलिया बर्गडोरफेरी के कारण होता है। यह तब होता है एक संक्रमित डीयर टिक (जिसे काले-पैरों वाला टिक भी कहा जाता है) जिसे काटता है। लेकिन यहां यह बात भी ध्यान देने वाली है ,कि लकड़ी पर पाए जाने वाले चिंचड और कुत्ते के शरीर पर पाए जाने वाले चिंचड से यह संक्रमण नहीं फैलता। लाइम रोग कई चरणों में बढ़ सकते हैं। इससे त्वचा, जोड़, हृदय या तंत्रिका तंत्र पर भी काफी खतरनाक असर पड़ता है।