Box Office: इंडियन बॉक्स ऑफिस पर ‘ओपेनहाइमर’ के सामने ‘बार्बी’ का रंग पड़ा फीका, ‘मिशन इम्पॉसिबल 7’ पड़ी ढीली

Date:

Share post:

बीते कुछ दिनों से हॉलीवुड की तीन फिल्में इंडियन बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर तगड़ी रेस में नजर आ रही हैं। वही टॉम क्रूज की ‘मिशन इम्पॉसिबल 4′ की पकड़ 14वें दिन थोड़ी ढीली होती दिख रही है।, वही अगर बात करे’ बार्बी’ दुनिया भर में तगड़ी कमाई कर रही रही है। वैसे ‘बार्बी’ को ‘ओपेनहाइमर’ ने चौथे दिन भारतीय बॉक्स ऑफिस पर पीछे कर दिया है।

भारतीय बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर इन दिनों हॉलीवुड की तीन दबंग फिल्मों की रेस जबरदस्त चलती नज़र आ रही है। वैसे आनेवाले समय में कुछ हिन्दी फिल्में रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है लेकिन इस वक्त भारतीय सिनेमाघरों में तीनों हॉलीवुड फिल्मों का जादू खूब चता हुआ दिखाई दे रहा है।

भारतीय सिनेमा घरों (Box Office) में फिल्म ‘बार्बी’ और फिल्म ‘ओपेनहाइमर’ 21 जुलाई को एक साथ ही रिलीज हुई थी, दूसरी तरफ 14 दिन पहले यानि 12 जुलाई को रिलीज हुई टॉम क्रूज की ‘मिशन इम्पॉसिबल 7’ भी अपनी पकड़ मजबूत बनाए हुई दिखाई दे रही है। चलिये आपको बताते है कि इन तीनों फिल्मों का भारतीय बॉक्स ऑफिस और वर्ल्डवाइड कैसा हाल है, कौन किसको कितनी टक्कर दे रही है।

चलिये आपको सबसे पहले बताते है टॉम क्रूज की फिल्म ‘मिशन इम्पॉसिबल 7’ की। बीते 12 जुलाई को रिलीज हुई टॉम क्रूज, हेले एटवेल, विंग रहेम्स, साइमन पेग, रेबेका फर्ग्यूसन और वैनेसा किर्बी जैसे बड़े कलाकारों ने काम किया है। इस फिल्म के रिलीज होते ही दुनिया भर में तहलका मच गया था।

इस फिल्म में दिखाया जाता है कि IMF से खुद को दूर कर चुके ईथन हंट को एक बार फिर नए मिशन पर निकलने के लिए मजबूर होना पड़ता है। इस बार इस मिशन में वह आर्टिफिशल इंटेलीजेंस से भिड़ते हुये दिखाई दे रहे हैं ईथन हंट, जो दुनिया के तबाह होने से बचाने निकलते है। इस मिशन में एक चाबी होती है जिसे पाने के लिए दुश्मनों की पूरी फौज लगी हुई होती है, और ईथन हंट भी इस चाभी को पाने की कोशिश करते हैं। हालांकि, अब तक उन्हें ये नहीं पता है कि इस चाबी से होना क्या है। इसी दौरान IMF के लोग भी खुद उनके खून के प्यासे हो जाते हैं।फिल्म की स्टोरी आपको बांध कर रखती है।

100 करोड़ के पास पहुच गई है ‘मिशन इम्पॉसिबल 7’

साकनिक की रिपोर्ट की माने तो इस फिल्म ने 13 में यानी सोमवार तक भारतीय बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर कुल मिलाकर 94.20 करोड़ रुपये की मोटी कमाई कर डाली थी । लेकिन इस फिल्म का जादू सोमवार को कम होता हुआ दिखाई दिया । फिल्म के लिए कुछ खास भीड़ नहीं दिखी और इसमें मात्र 1.50 करोड़ की कमाई की है। 12 दिनों फिल्म ने वर्ल्डवाइड 3040 करोड़ रुपये की कमाई की है इस फिल्म ने।

दुनिया भर में तगड़ी कमा रही ‘बार्बी’ इंडियन बॉक्स ऑफिस पर पीछे

वहीं 21 जुलाई को रिलीज हुई फिल्म हॉलीवुड की ‘बार्बी’ और ‘ओपेनहाइमर’ एक-दूसरे को खूब तगड़ी टक्कर दे रही है। मार्गोट रॉबी स्टारर फिल्म ‘बार्बी’ इस रेस में काफी तेज निकल गई है। लेकिन भारतीय बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर ‘बार्बी’ की पकड़ उतनी मजबूत नहीं है जितनी विदेशों में दिख रही है। ‘बार्बी’ ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर चार दिनों में केवल 20.95 करोड़ की ही कमाई की है और सोमवार को इस फिल्म ने 2.3 करोड़ का ही बिजनेस किया । वहीं ग्रेटा गेरविग निर्देशित इस फिल्म ने चार दिनों में यानी सोमवार तक 3200 करोड़ की छप्परफाड़ कमाई की है।

सोमवार को ‘ओपेनहाइमर’ ने अच्छी बनाई है पकड़

फिल्म ‘ओपेनहाइमर’ 21 जुलाई को ही रिलीज हुई है ,इस फिल्म को क्रिस्‍टोफर नोलन निर्देशित किया है। फिल्म ‘ओपेनहाइमर’ में किलियन मर्फी,एमिली ब्‍लंट,मैट डेमन,रॉबर्ट डाउनी जूनियर,फ्लोरेंस पुघ जैसे कई बड़े कलाकारों ने काम किया है।यह फिल्म अमेरिकी भौतिक विज्ञानी जे. रॉबर्ट पर आधारित है फिल्म ‘ओपेनहाइमर’ उनकी जिंदगी पर बेस्ट इस बायॉग्राफी फिल्म की कमाई की बात करें तो इस फिल्म इंडियन बॉक्स ऑफिस पर सोमवार को तगड़ी कमाई की है।

बीते शुक्रवार को रिलीज हुई इस फिल्म ने 4 दिनों में 55.75 करोड़ की कमाई की जबकि सोमवार को इसने 7 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। वहीं इसने रविवार को 17.25 करोड़ रुपये की कमाई कर तहलका मचा डाला था। हालांकि, ‘ओपेनहाइमर’ की वर्ल्डवाइड कमाई की बात करें तो ये ‘बार्बी’ और ‘मिशन इम्पॉसिबल 7’ दोनों से पीछे चल रही है। फिल्म ने चार दिनों में दुनिया भर में केवल 1600 करोड़ की ही कमाई की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

Netflix Top 10 Shows: ‘वीरप्पन’ से ‘किंग द लैंड’ तक, नेटफ्लिक्स की टॉप 10 वेब सीरीज, खूब देखे जा रहे हैं ये शो

आज हम आपके लिए लेकर आए हैं नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड हो रही टॉप 10 वेब सीरीज (Netflix Top...

KBC 15 Lifelines: ‘केबीसी 15’ में होंगे ये 7 बड़े बदलाव, खतरनाक लाइफलाइन और ‘सुपर संदूक’ की एंट्री, जानिए डिटेल

सदीं के महानायक अमिताभ बच्चन के शो 'कौन बनेगा करोड़पति 15' में नई लाइफलाइन (KBC 15 Lifelines) के...

12th Fail Teaser: हिंदी मीडियम से निकलकर गढ़ दिया UPSC का इतिहास, मुखर्जी नगर के धुरंधरों की कहानी है ’12वीं फेल’

12th Fail Teaser: विक्रांत मैसी को नहीं जानता है ,मैसी ने फिल्म इंडस्ट्री को कई दमदार कहानियां दी...

कनाडा के रैपर-सिंगर Tory Lanez को मिली 10 साल की जेल की सजा, तीन साल पहले किया था यह अपराध

कनाडा के रैपर टोरी लेनेज (Tory Lanez) को मेगन थे स्टैलियन को गोली मारने के आरोप में 10...