इन दिनों हॉलीवुड और विवादों का गहरा रिश्ता सा बन गया है,अभी कुछ दिन पहले ही अमेरिकन गायक कार्डी बी (Cardi B Video) के साथ एक कॉन्सर्ट में उनके साथ बदतमीजी का वीडियो सामने आया है, इस वीडियो में देखा जा सकता है कि लाइव परफॉर्मेंस के दौरान गायक पर एक आदमी ने पानी जैसा कुछ डाल दिया है। इस बात से गायक भी भड़क उठीं और उन्होंने भीड़ में माइक दे मारा। यह वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों खूब वायरल हो रहा है।
अमेरिकन रैपर कार्डी बी (Cardi B Video) को कौन नहीं जानता है। उनके द्वारा गाये गानों और कॉन्सर्ट की हमेशा धूम मची रहती हैं। कार्डी बी के शो में दर्शकों की जमकर भीड़ पहुंचती हैं।इनके शो सिर्फ अमेरिका में ही नहीं, दुनियाभर में फेमस है तभी तो उनके चाहने वालों की कमी नहीं है।
मगर इस शो के बीच उनके एक फैन ने ऐसी गलत हरकत कर दी कि वह भी झुझला पड़ीं। दरअसल लाइव कॉन्सर्ट में कार्डी बी (Cardi B Video) के साथ एक फैन ने उनके ऊपर कुछ फेक दिया था। इस हरकत के बाद गुस्से की वजह से सिंगर ने भी माइक ही फैन के ऊपर फेक दिया । यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। चलिये आपको बताते है कि पूरा मामला क्या है।
बीते शनिवार को कार्डी बी के (Cardi B Video) लाइव कॉन्सर्ट में हंगामा देखने को मिला। एक तरफ सिंगर संतरी रंग के ड्रेस में अपना धमाकेदार परफॉर्मेंस दे रही थीं। इस लाइव शो में वह अपना हिट सॉन्ग बोडक यैलो गा रही थीं। तभी अचानक ऑडियंस की भीड़ में से एक शख्स ने उनके ऊपर ड्रिंक फेंक दी। जिससे कार्डी भी गुस्से से तिलमिला उठीं और उन्होंने माइक उस शख्स के ऊपर फेंक दिया।
पहले भी कलाकारों के साथ हुई बदतमीजी
ऐसी हरकत कलाकार के साथ कोई नई नहीं है। इस तरह की हरकत पहले भी कलाकारों के साथ होती रही है। पहले भी कई बार आर्टिस्ट के साथ ऐसी बदमीजी की जा चुकी है। इसी महीने ऐसा ही हादसा सिंगर और सॉन्ग राइटर हैरी स्टाइल्स के साथ भी हुआ था। उन्हें भी कॉन्सर्ट के बीच किसी ने फूलों का गुलदस्ता फेंक के मारा था। जिसकी वजह से उनके चेहरे पर चोट लग गई थी। इससे पहले बेबे रेक्सा, ड्रेक, केल्सिया बैलेरीनी, स्टीव लैसी, किड क्यूडी और पिंक के साथ ऐसी घटना हो चुकी है।
अरिजीत सिंह के साथ भी हुई थी ऐसी घटना
हॉलीवुड में ही नहीं बल्कि बॉलीवुड व देश में भी ऐसी बदतमीजी कई बार कलकारों के साथ हो चुकी है इसी साल मई में मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह के साथ ऐसी ही घटना हुई थी। जहां एक शख्स ने सिंगर का हाथ पकड़कर खींच दिया था।