कान्स फिल्म फेस्टिवल में अजय देवगन की फिल्म ‘दृश्यम‘ का कोरियन भाषा में रीमेक (Drishyam Korean Remake) की अनाउंसमेंट की गई। इसी के साथ इस फिल्म के नाम एक बहुत बड़ी कामयाबी जुड़ गई है। इसके लिए पैनोरमा स्टूडियोज और एंथोलॉजी स्टूडियोज बीच दृश्यम फिल्म को लेकर करार हुआ है।
भारत की पहली फिल्म है ‘दृश्यम’ जो कोरियन भाषा (Drishyam Korean Remake) में रीमेक होने वाली है। यह फिल्म 2013 में मलयालम भाषा में बनी थी। इस फिल्म में मोहन लाल लीड रोल में काम किया था। यह फिल्म 7 भारतीय भाषाओं में बन चुकी है। 7 भाषाओं में 3 विदेशी भाषा है। कोरियन भाषा में बनने के बाद ये 8 वीं भाषा होगी जिसमें दृश्यम फिल्म बनने जा रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘दृश्यम’ फिल्म को कोरियन भाषा (Drishyam Korean Remake) में बनाने के लिए पैनोरमा स्टूडियोज-एंथोलॉजी स्टूडियोज के बीच समझौता हुआ है। इसकी अनाउंसमेंट कान फिल्म फेस्टिवल में की गई है। कुमार मंगत पाठक ने इस बारे में जानकारी दी जो पैनारोमा स्टूडियोज के मालिक हैं। इस फिल्म में सॉन्ग कांग हो काम करेंगे ,इस फिल्म को डायरेक्टर किम जी वून करेंगे।
हिंदी में साल 2015 में रिलीज हुई थी ‘दृश्यम’
दृश्यम फिल्म हिन्दी भाषा में 2015 में रिलीज हुए थी। इस फिल्म में अजय देवगन, तब्बू, श्रिया सरन, इशिता दत्ता और ऋषभ चड्ढा ने लीड रोल किया है। इस फिल्म को निशिकांत कामत ने डायरेक्ट किया था। निशिकांत अब इस दुनिया में नहीं है। यह फिल्म 38 करोड़ में बनी थी ,इस फिल्म 111 करोड़ की कमाई करी थी। इस फिल्म का सेकंड पार्ट 2022 में रीलीज़ हुआ था।
10 साल पहले रिलीज हुई थी ऑरिजनल ‘दृश्यम’
‘दृश्यम’फिल्म आज से 10 साल पहले सन 2013 में मलयालम भाषा में बनी थी। यह फिल्म क्राइम -थ्रिलर पर बेस्ड है। इस फिल्म को जोसेफ नें डायरेक्ट करने के साथ साथ इसकी कहानी भी उन्होने ही लिखी थी। इस फिल्म मोहन लाल के साथ साथ मीना अनसिबा हसन, ईस्थरअनिल, कलाभवन शाजोन, आशा शरथ, सिद्दीकी, रोशन बसीर और नीरज माधव ने भी काम किया है इस फिल्म का निर्माता आशीर्वाद सिनेमाज केएंटनी पेरुंबवूर ने किया था। इसके बाद फिल्म का दूसरा पार्ट ‘दृश्यम 2’ साल 2021 में रिलीज हुआ।
चार अन्य भारतीय भाषा में बनी फिल्म
इस फिल्म की ज़बरदस्त सफलता को देखते हुए इस फिल्म को 4 भारतीय भाषाओं में बनाने का फैसला किया गया। । ये कन्नड़ में ‘दृश्य’ (2014), तेलुगु में ‘दृश्यम’ (2014), तमिल में ‘पापनासम’ (2015) और हिंदी में ‘दृश्यम’ (2015) नाम से रिलीज हुई। इसे सिंहल भाषा (श्रीलंका) में ‘धर्मयुद्ध’ (2017) और फिर चाइनीज में ‘शीप विदाउट ए शेफर्ड (2019) के रूप में भी बनाई गई।
चाइना, इंडोनेशिया के बाद अब कोरियाई रीमेक
‘दृश्यम’ फिल्म चाइना में बनने वाली पहली भारतीय फिल्म है। उसके बाद दृश्यम फिल्म की 2021 में इंडोनेशियाई रीमेक की घोषणा की गई। ये इंडोनेशियाई में रीमेक होने वाली पहली भारतीय फिल्म बन गई। मई 2023 में कोरियाई रीमेक की घोषणा की गई और कोरियाई में रीमेक बनने वाली पहली भारतीय फिल्म बन गई है।