Emmy Awards Postponed: हॉलीवुड में हड़ताल की वजह से एमी अवॉर्ड्स की डेट बढ़ी, दो दशक में कभी नहीं हुआ ऐसा हाल

Date:

Share post:

Emmy Awards Postponed: पिछले कुछ दिनों से हॉलीवुड में भी किसी न किसी बात को लेकर ताना तनी बनी ही रहती है ,वही अगर ताज़ा विवाद कि बात करें तो इन दिनों चल रही राइटर्स और ऐक्टर्स की हड़ताल जिसकी वजह से दुनिया के बेस्ट अवॉर्ड्स शो में शामिल एमी अवॉर्ड्स को पोस्टपोन करना पड़ गया है। मीडिया रेपोर्ट्स के मुताबिक जो खबरे सामने आ रहीं है कि टीवी की दुनिया के इस सबसे बड़े अवॉर्ड्स शो को अगले साल आयोजित किया जाएगा।

पिछले कुछ दिनों से हॉलीवुड में राइटर्स और ऐक्टर्स की हड़ताल चल रही है इस हड़ताल का असर फिल्म इंडस्ट्री और इससे जुड़े इवेंट्स पर भी अब नजर आने लगा है। मीडिया से जो खबरे आ रही हैं उसके मुताबिक इसी हड़ताल की वजह से 75वां एमी अवॉर्ड्स (Emmy Awards Postponed) शो भी पोस्टपोन करना पड़ा है। इसी हड़ताल की वजह से कई फिल्में भी रीलीज़ होने से अटक गई हैं। लॉस एंजिल्स टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इस प्लान का हिस्सा रहे एक सूत्र ने बताया है कि ये 75वां एमी अवॉर्ड्स अब अगले साल जनवरी 2024 में आयोजित किया जाएगा ।

पहले ये अवार्ड सेरिमनी (Emmy Awards Postponed) 18 सितम्बर को आयोजित होनी थी। लॉस एंजिलिस टाइम्स के मुताबिक अब ये अवार्ड शो अगले साल जनवरी मे होगा । तारीख की घोषणा स्टूडियो और गिल्ड के बीच विवादों का हल होने पर निर्भर है।

बताया जा रहा है कि जब तक हॉलिवुड में राइटर्स की यूनियन (राइटर्स गिल्ड ऑफ अमेरिका) और ऐक्टर्स की यूनियन की हड़ताल चल रही है, तब तक ये एमी अवॉर्ड्स नहीं होंगे। स्टूडियो के साथ बात नहीं बनने पर हॉलीवुड कलाकार इस महीने की शुरुआत में ही हड़ताल पर चले गए थे। इस हड़ताल में कई फिल्म और टेलिविजन लेखक भी शामिल है जो बीते मई महीने से ही धरने पर हैं इस हड़ताल के कारण कई फिल्म और कई शो बीच में ही लटक गए है।

कई शोज़ और फिल्में बीच में अटक गई हैं

कलाकारों और स्टूडियो के साथ बातचीत टूटने के बाद हॉलीवुड एक्टर्स इस महीने की शुरुआत में हड़ताल पर चले गए, फिल्म और टेलीविजन लेखक भी इसमें शामिल हैं, जो मई से ही धरना दे रहे हैं और जिसकी वजह से कई शोज़ और फिल्में बीच में अटक गई हैं।

Emmys Awards के वेंडर्स को तारीख में बदलाव की जानकारी दी जा चुकी है

टेलीविज़न में इस बेस्ट सम्मान के लिए नॉमिनेशंस की घोषणा कर्मचारियों के एक समूह द्वारा सामूहिक रूप से काम बंद करने की घोषणा से लगभग दो सप्ताह पहले की गई थी। उम्मीद की जा रही थी कि हड़ताल की वजह से ये समारोह सितंबर की तारीख से अधिक आगे जाएगी। वरायटी ने गुरुवार को रिपोर्ट दी थी कि Emmys Awards के वेंडर्स को तारीख में बदलाव के बारे में जानकारी दी जा चुकी है।

बीते दो दशक में कभी पोस्टपोन नहीं हुआ हुआ ये अवॉर्ड्स शो

वैसे इस तरह की हड़ताल पहले कभी देखने को नहीं मिली है। बताया जाता है कि इससे पहले एमी अवॉर्ड्स बीते 2 दशक में कभी पोस्टपोन नहीं हुआ। इससे पहले इस तरह साल 2001 में इस तरह हुआ था, जब वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर आतंकी हमला हुआ था ,इस वजह से इस शो पोस्टपोन करना पड़ा था। 2001 में इस अवार्ड सेरिमनी को नवंबर में किया गया था।

भारतीय मूल की पद्म लक्ष्मी भी हैं नॉमिनेटेड

मीडिया रेपोर्ट्स के अनुसार इस अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेटे सदस्यों में भारतीय मूल की पद्म लक्ष्मी का नाम भी शामिल किया गया हैं। पद्म लक्ष्मी को ‘टॉप शेफ’ के लिए एमी अवॉर्ड्स में नॉमिनेशन मिला है और मजेदार ये है कि ये उनका तीसरा एमी नॉमिनेशन होगा।

क्यों हो रहा हॉलीवुड में हड़ताल

हॉलीवुड लेखकों का संघ WGA (Writers Guild of America) लगभग 2 महीने से हड़ताल पर गए हुये है। इसी जुलाई में कलाकारों के संघ SAG.AFTRA ( American Federation of Television and Radio Artists) भी अपने लेखक साथियों के समर्थन में हड़ताल में उतर आए है और उन्होने भी हड़ताल की घोषणा कर डाली है।

हॉलीवुड के लगभग तमाम एक्टर्स SAG.AFTRA के सदस्य हैं। हड़ताल के पीछे इनकी मांग ये है कि वेब सीरीज के लिए भी लेखकों को फिल्मों और टीवी शो की तरह पैसे मिलें। इसके साथ साथ पेंशन और हेल्थ फंड को बेहतर किए जाने की भी मांग हैंआर्टिफ़िश्यल इंटेलिजेंस के दौर में इनके काम पर बहुत ज़्यादा असर न पड़ने की भी मांग है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

Netflix Top 10 Shows: ‘वीरप्पन’ से ‘किंग द लैंड’ तक, नेटफ्लिक्स की टॉप 10 वेब सीरीज, खूब देखे जा रहे हैं ये शो

आज हम आपके लिए लेकर आए हैं नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड हो रही टॉप 10 वेब सीरीज (Netflix Top...

KBC 15 Lifelines: ‘केबीसी 15’ में होंगे ये 7 बड़े बदलाव, खतरनाक लाइफलाइन और ‘सुपर संदूक’ की एंट्री, जानिए डिटेल

सदीं के महानायक अमिताभ बच्चन के शो 'कौन बनेगा करोड़पति 15' में नई लाइफलाइन (KBC 15 Lifelines) के...

12th Fail Teaser: हिंदी मीडियम से निकलकर गढ़ दिया UPSC का इतिहास, मुखर्जी नगर के धुरंधरों की कहानी है ’12वीं फेल’

12th Fail Teaser: विक्रांत मैसी को नहीं जानता है ,मैसी ने फिल्म इंडस्ट्री को कई दमदार कहानियां दी...

कनाडा के रैपर-सिंगर Tory Lanez को मिली 10 साल की जेल की सजा, तीन साल पहले किया था यह अपराध

कनाडा के रैपर टोरी लेनेज (Tory Lanez) को मेगन थे स्टैलियन को गोली मारने के आरोप में 10...