Hollywood Box Office: साल 2023 की शुरुआत मेंफिल्म ‘पठान’ ने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई कर डाली थी, लेकिन उसके बाद इतनी तगड़ी कमाई कुछ चुनिंदा फिल्में ही अच्छा कर पाईं है,वही दूसरी तरफ हॉलिवुड की कई फिल्में एक के बाद एक सफलता के झंडे गाड़ रही हैं। खासकर जुलाई महीने की बात करे तो इस महीने तीनहॉलीवुड फिल्मों ‘मिशन इम्पॉसिबल 7’, ‘ओपनहाइमर’ और ‘बार्बी ‘ने भी तगड़ी कमाई करी है।
वैसे जुलाई के महीने में बॉलिवुड की कोई बड़े बजट की फिल्म रिलीज नहीं हुई है। लेकिन भारतीय फिल्मों की कमी हॉलीवुड की फिल्मों ने है वही बॉक्स ऑफिस पर हॉलीवुड (Hollywood Box Office) की फिल्मों ने तगड़ी कमाई की। जुलाई में रिलीज हुई टॉम क्रूज कीफिल्म ‘मिशन इम्पॉसिबल 7’ ने करीब 100 करोड़ रुपए की कमाई की है। वहीं अगर पिछले हफ्ते रिलीज हुई फिल्म ‘ओपनहाइमर’की बात करे तो इस फिल्म ने पहले हफ्ते में ही लगभग 70 करोड़ रुपए की कमाई की है।
वही मीडिया रेपोर्ट्स के मुताबिक यह फिल्म अब 100 करोड़ रुपये कमाई की तरफ अपने पैर बढ़ा रही है। वहीं अगर हम फिल्म ‘बार्बी’ की बात करे तो इस फिल्म को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया है। इस फिल्म को सिलेब्रिटीज देखने पिंक ड्रेसेज में सिनेमाघर पहुंचे। ‘बार्बी’ फिल्म ने पहले हफ्ते में ही 25 करोड़ से ज्यादा की कमाई है। इससे पहले मई के महीने में रिलीज हुई सुपरहिट हॉलीवुड फ्रेंचाइजी ‘फास्ट एक्स’ ने 100 करोड़ क्लब में एंट्री करके सभी लोगों को अचंभित कर दिया था। वैसे मई के महीने में आईपीएल के चलते ज्यादातर बॉलीवुड (Hollywood Box Office) ने अपनी बड़ी फिल्मों को रिलीज करने से परहेज किया था। ऐसे में, ‘फास्ट एक्स’ जैसे हॉलीवुड की बड़ी फिल्मों ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 108 करोड़ रुपए की कमाई करके लोगों को चौका दिया है।
Hollywood Box Office: गर्मियों की छुट्टियों में छाया हॉलीवुड
वहीं हम ने देखा जून के महीने में शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ और प्रभास की फिल्म ‘आदिपुरुष’ की रिलीज पहले से ही घोषित थी। जिसके चलते बाकी दूसरे बॉलीवुड फिल्म निर्माताओं ने अपनी फिल्मों को रिलीज से करने से परहेज किया था। जबकि गर्मी की छुट्टी में फिल्मों की अच्छी कमाई होती है ,क्योकि बच्चों की स्कूलों की छुट्टियों की वजह से जून का महीना फिल्मवालों के लिए कमाई का महीना माना जाता है, क्योंकि इस छुट्टी में फैमिली क्लास ऑडियंस सिनेमा में खूब जाती है।
हॉलीवुड की फिल्म ‘स्पाइडरमैन : अक्रॉस द स्पाइडरवर्स’ को काफी पसंद किया गया, इस फिल्म ने 45 करोड़ रुपए की कमाई की। वहीं फिल्म ‘आदिपुरुष’ के साथ रिलीज हुईं डीसी की फिल्म ‘फ्लैश’ ने भी 30 करोड़ रुपए की तगड़ी कमाई कर डाली है। वही इससे पहले मई में रिलीज हुई फिल्म ‘गार्डियंस ऑफ द गैलेक्सी 3’ ने लगभग 52 करोड़ रुपए की मोटी कमाई की है ।
Hollywood Box Office: ‘दर्शकों को चाहिए बस अच्छा कॉन्टेंट’
बीते साल दिसंबर महीने में जहां हॉलीवुड फिल्म ‘अवतार 2’ ने भारतीय बॉक्स ऑफिस परतगड़ी कमाई करके पिछले सारे रेकॉर्ड तोड़ दिए थे ,ऐसा ही कुछ इस बार हॉलिवुड फिल्मों ने कर दिखाया है हॉलीवुड ने इस साल के पहले सात महीनों में ही भारतीय बॉक्स ऑफिस पर करीब 700 करोड़ रुपए की कमाई की है,इतनी मोटी कमाई करके सबको हैरान कर दिया। खासकर हॉलीवुड फिल्मों ने ऐसे दौर में कमाई की है,जहां बॉलीवुड की कुछ चुनिंदा फिल्में ही बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया प्रदर्शन कर पा रही हैं। वहीं कईं बड़े हॉलीवुड कलाकारों की बड़े बजट की फिल्में भी बुरी तरह फ्लॉप होती दिख रही है।
फिल्मी दुनिया के जानकार कहते हैं कि आजकल दर्शकों का टेस्ट काफी बदल गया है। अब दर्शक सिर्फ और सिर्फ अच्छे कॉन्टेंट वाली फिल्में देखना ही पसंद करते हैं। दर्शकों को इस बात से कुछ लेना देना नहीं कि फलां फिल्म में कोई बड़ा स्टार हैं या फिर फलां फिल्म किसी सुपरहिट फ्रेंचाइजी का हिस्सा है। उन्हे तो अच्छा कॉन्टेंट चाहिए। अगर फिल्म अच्छी होगी तो वे उसे देखने के लिए टिकट खिड़की पर लाइन लगा लेंगे, वही इसके उलट अगर अगर फिल्म का कॉन्टेंट कमजोर है, तो पहले दिन ही दर्शक नहीं पहुंचते,और फिल्म फ्लॉप हो जाती है।
Hollywood Box Office: टॉप 10 हॉलिवुड फिल्में
- फास्ट एक्स : 109 करोड़
- मिशन इम्पॉसिबल 7 : 100 करोड़
- ओपनहाइमर : 70 करोड़
- जॉन विक 4 : 53 करोड़
- गार्जियंस ऑफ द गैलेक्सी 3 : 52 करोड़
- स्पाइडरमैन : अक्रॉस द स्पाइडरवर्स : 45 करोड़
- एंटमैन 3 : 44 करोड़
- इविल डैड राइज : 36 करोड़
- फ्लैश : 30 करोड़
- बार्बी : 25 करोड़