Hollywood Strike: हॉलीवुड में पहली बार एक्‍टर्स और राइटर्स की हड़ताल, जानिए क्‍या है मांग, क्या होगा इसका असर!

Date:

Share post:

हॉलीवुड से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। हॉलीवुड में पिछले दो महीने से राइटर्स हड़ताल (Hollywood Strike) पर हैं और इस हड़ताल को समर्थन देने के लिए बड़े एक्टर्स ने भी उनका साथ देते हुए हड़ताल का ऐलान कर दिया है। आइये आपको बताते हैं कि आखिर उनकी ऐसी कौन सी डिमांड है, जिसके लिए अब पूरी इंडस्ट्री ही धरना प्रदर्शन पर उतर आई है।

हॉलीवुड के एक्टर्स ने बीते गुरुवार को बताया कि वो हड़ताल (Hollywood Strike) पर जा रहे हैं। उन्होंने इस स्ट्राइक में हॉलीवुड के राइटर्स को समर्थन किया और ज्वॉइन किया है। आखिरी बातचीत विफल होने के बाद 63 सालों में ये हॉलीवुड इंडस्ट्री वाइड शटडाउन है। इस हड़ताल से लगभग सभी फिल्म और टीवी प्रोडक्शन ठप्प हो जाएगा।

द स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड (एसएजी-एएफटीआरए) ए-लिस्ट सितारों सहित 160,000 हॉलीवुड कलाकारों का प्रतिनिधित्व करता है। उसका कहना है कि उनकी मांग पर बिना किसी डील के नेगोशिएशन खत्म हो गया है। उनकी हड़ताल (Hollywood Strike) कम सैलरी और आर्टिफिशियल इंटैलिजेंस से जुड़े खतरे को लेकर है।

दरअसल, टाइम पर सैलरी ना मिलने से अक्सर काम रुकने की वजह होता है और यहां भी कुछ ऐसी ही स्थिति है। स्ट्रीमिंग के बढ़ने और कोरोना से पैदा हुई चुनौतियों ने स्टूडियो पर दबाव डाला है, जिनमें से कई को फाइनेंशियल क्राइसेस का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही एक्टर्स और राइटर्स भी तेजी से बदल रहे माहौल में बेहतर सैलरी और सिक्योरिटी की तलाश कर रहे हैं।

ए-लिस्ट एक्टर्स ने साइन किए थे पेपर

ए-लिस्ट एक्टर्स ने पिछले महीने गिल्ड लीडरशिप को एक लेटर पर साइन किए थे, जिसमें कहा गया था कि वे हड़ताल करने के लिए तैयार थे। उन्होंने इस घटना को ‘हमारी इंडस्ट्री में एक अभूतपूर्व बदलाव बिंदु’ कहा था।

पहली बार हॉलीवुड में डबल स्ट्राइक

यूनियन के चीफ नेगोशिएटर डंकन क्रैबट्री-आयरलैंड ने कहा, ‘SAG-AFTRA नेशनल बोर्ड ने सर्वसम्मति से स्टूडियो और स्ट्रीमर्स के खिलाफ हड़ताल का आदेश जारी करने के लिए मतदान किया।’ हड़ताल गुरुवार आधी रात से शुरू हो गई है, जिसका अर्थ है कि एक्टर्स 1960 के बाद पहली हॉलीवुड ‘डबल स्ट्राइक’ में शुक्रवार सुबह से लेखकों के साथ धरने में शामिल हो गए हैं।

पहले से ही धरने पर हैं राइटर्स

मालूम हो कि राइटर्स 11 हफ्ते पहले से ही धरने पर हैं। टेलीविजन और फिल्मों में AI के भविष्य के उपयोग के खिलाफ बेहतर वेतन और सुरक्षा की उनकी समान मांगों को पूरा नहीं किए जाने के बाद उन्होंने स्ट्राइक शुरू किया था।

फिल्मों-टीवी शोज पर पड़ेगा असर

इस साल टीवी पर वापसी के लिए तैयार फेमस सीरीज को अब लंबी देरी का सामना करना पड़ रहा है। और अगर इसी तरह हड़तालें जारी रहीं तो बड़ी फिल्में भी स्थगित हो सकती हैं।ये हड़ताल हॉलीवुड एक्टर्स को इस साल की बड़ी रिलीज से रोक देगी, जबकि ये मूवी इंडस्ट्री का समर ब्लॉकबस्टर सीजन हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

Netflix Top 10 Shows: ‘वीरप्पन’ से ‘किंग द लैंड’ तक, नेटफ्लिक्स की टॉप 10 वेब सीरीज, खूब देखे जा रहे हैं ये शो

आज हम आपके लिए लेकर आए हैं नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड हो रही टॉप 10 वेब सीरीज (Netflix Top...

KBC 15 Lifelines: ‘केबीसी 15’ में होंगे ये 7 बड़े बदलाव, खतरनाक लाइफलाइन और ‘सुपर संदूक’ की एंट्री, जानिए डिटेल

सदीं के महानायक अमिताभ बच्चन के शो 'कौन बनेगा करोड़पति 15' में नई लाइफलाइन (KBC 15 Lifelines) के...

12th Fail Teaser: हिंदी मीडियम से निकलकर गढ़ दिया UPSC का इतिहास, मुखर्जी नगर के धुरंधरों की कहानी है ’12वीं फेल’

12th Fail Teaser: विक्रांत मैसी को नहीं जानता है ,मैसी ने फिल्म इंडस्ट्री को कई दमदार कहानियां दी...

कनाडा के रैपर-सिंगर Tory Lanez को मिली 10 साल की जेल की सजा, तीन साल पहले किया था यह अपराध

कनाडा के रैपर टोरी लेनेज (Tory Lanez) को मेगन थे स्टैलियन को गोली मारने के आरोप में 10...