Los Angeles: अपने पूर्व पति जॉनी डेप (Johnny Depp) से मानहानि का मुकदमा हारने के बाद एम्बर हर्ड (Amber Heard) एक बार फिर से ख़बरों में है। हाल ही में रिपोर्टें सामने आई हैं कि एम्बर अपनी छोटी बेटी ऊनाघ के साथ मैड्रिड में रहने के लिए हॉलीवुड छोड़ रही हैं।
‘एक्वामैन’ और ‘द रम डायरी’ में अपनी भूमिकाओं के लिए जानी जाने वाली एम्बर हर्ड (Amber Heard) के एक करीबी दोस्त ने डेली मेल को साझा किया, “मैं यह बता सकता हूं कि हर्ड ने हॉलीवुड छोड़ दिया है और चुपचाप अपनी छोटी बेटी ऊनाघ के साथ स्पेन में स्थानांतरित हो गई है। दोस्त ने आगे कहा, “मुझे नहीं लगता कि वह हॉलीवुड लौटने की जल्दी में है, लेकिन वह शायद सही प्रोजेक्ट के लिए सही समय आने पर वापस आएगी।”
बताते चले कि कुछ दिन पहले ऐसी खबरें आई थीं कि एंबर (Amber Heard) ने जुलाई 2022 में अपना कैलिफोर्निया वाला घर 11 लाख डॉलर में बेच दिया था। और तब से उन्होंने स्पेन में काफी समय बिताया है। उन्हें अपनी 2 साल की बेटी ऊनाघ के साथ एक किड्स पार्क में भी देखा गया था।
बता दें कि साल 2009 में जॉनी डेप (Johnny Depp) और एंबर हर्ड की पहली मुलाकात फिल्म “द रम डायरी” के सेट पर हुई थी। इस फिल्म में जॉनी डेप ने एक पत्रकार की भूमिका निभाई थी, जिसे शेनॉल्ट नाम की एक लड़की से प्यार हो जाता है। शेनाल्ट की भूमिका एंबर हर्ड ने की थी। साल 2014 में दोनों के इंगेजमेंट की खबरें आईं और कुछ समय बाद जॉनी डेप (Johnny Depp) ने खुद एक इंटरव्यू में इसे कबूल किया। 2015 दोनों ने साल 2015 में लॉस एंजिल्स में एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी है। बाद में जॉनी डेप ने बहमास स्थित अपने प्राइवेट आईलैंड पर अपने दोस्तों और परिवार के करीबी सदस्यों को भव्य पार्टी दी थी।
आपको बता दें कि शादी के अगले साल ही दोनों (Johnny-Amber) के बीच लड़ाई की खबरें आने लगीं। मई 2016 में एंबर हर्ड (Amber Heard) चेहरे पर चोट के साथ अचानक कोर्ट पहुंचीं और उन्होंने कोर्ट से अपील की कि वह डेप को उनसे दूर रहने का आदेश दे। एंबर ने दावा किया कि जॉनी डेप ने उनके साथ मारपीट और शारीरिक दुर्व्यहार किया। उन्होंने बताया कि डेप ने गुस्से में उनके चेहरे पर फोन फेंका, जिससे उनके चेहरे पर निशान पड़ा गया। 2017 में दोनों के बीच तलाक की प्रक्रिया पूरी हुई और आधिकारिक रूप से उनकी शादी खत्म हुई।
इसके बाद साल 2018 में एंबर हर्ड ने वॉशिंगटन पोस्ट में एक आर्टिकल लिखा, जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे महिलाओं के साथ घरेलू हिंसा और शोषण के मामले में प्रतिष्ठित संस्थाओं और दुर्व्यवहार करने वाले बड़ी हस्तियों को बचाया जाता है। एंबर ने इस आर्टिकल में कहीं भी डेप का नाम नहीं लिखा था, लेकिन सभी ने इसे डेप से जोड़कर देखा और उनकी काफी आलोचना हुई। इस विवाद के बाद डिज्नी ने जॉनी डेप को ‘पाइरेट्स ऑफ द कैरिबियन’ सीरीज से हटाने का ऐलान किया, जिसमें जैक स्पैरो की भूमिका निभाने के लिए जॉनी डेप पूरी दुनिया में मशहूर है।
इस पूरी घटना के बाद साल 2019 में जॉनी डेप ने एंबर हर्ड के खिलाफ 5 करोड़ डॉलर का मानहानि का मुकदमा दायर किया। याचिका में दावा किया गया कि एंबर हर्ड अपने पक्ष में सकारात्मक माहौल बनाने के लिए झूठे आरोप लगा रही है, जो धोखाधड़ी है। इसके बाद हर्ड ने कई और मामलों का जिक्र किया, जिसमें उनके साथ शारीरिक और मौखिक दुर्व्यवहार किया गया था।
जुलाई 2020 में ‘द सन’ नाम की एक ब्रिटिश मैगजीन ने जॉनी डेप को ‘पत्नी को पीटने वाला’ बताते हुए एक आर्टिकल छापा और कहा कि यह उनकी पुरानी आदत है। जॉनी डेप ने इस मैग्जीन के खिलाफ भी मानहानि का मुकदमा दायर किया। जॉनी डेप की दो पूर्व पत्नियों- विनोना राइडर और वैनेसा ने डेप के समर्थन में बयान दिया और इन आरोपों को गलत बताया। यह मुकदमा तीन हफ्तों तक चला और इस दौरान डेप ने दावा किया कि एंबर उनके साथ रिलेशनिशप के दौरान भी किसी और पुरुष के साथ संबंध में थी। हालांकि एंबर ने इन आरोपों को खारिज किया।
नवंबर, 2020
कोर्ट ने इस मामले में डेप के खिलाफ फैसला सुनाया और द सन के आर्टिकल को न्यायोचित ठहराया। इस फैसले के बाद जॉनी डेप को ‘फैंटास्टिक बीट्स फ्रैंचाइजी’ फिल्म की सीरीज से निकाल दिया गया।
मार्च, 2021
डेप ने इस मामले में हाई कोर्ट में अपील की, लेकिन दूसरी बार उनकी याचिका ठुकरा दिया गया।
अप्रैल, 2022
डेप और हर्ड के बीच मानहानि मुकदमे की 11 अप्रैल से अमेरिकी राज्य वर्जिनिया में सुनवाई शुरू हुई। इस दौरान दोनों लोगों से जुड़े कई बड़ी हस्तियों को गवाही के लिए बुलाया गया। इस सुनवाई की लाइव स्ट्रीमिंग हो रही थी, जिसे पूरी दुनिया के लाखों लोग रोज देखते थे। डेप ने इस दौरान स्वीकार किया कि उनके और एंबर के बीच मतभेद बढ़ गए थे। हालांकि उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि उन्होंने एंबर या किसी भी महिला पर आज तक अपने जीवन में हाथ नहीं उठाया है।
2 जून 2022
कोर्ट की जूरी ने इस मामले में जॉनी डेप के पक्ष में फैसला सुनाया। हर्ड ने दावा किया था कि डेप ने अपनी शादी से पहले और बाद में उनके साथ दुर्व्यवहार किया था। जूरी ने हर्ड का पक्ष सुना, जिसमें कहा गया कि डेप के वकील ने उन्हें बदनाम किया था और उनके दुर्व्यवहार के आरोपों को धोखा कहा था। जूरी सदस्यों ने कहा कि डेप को हर्ज़ाने के रूप में एक करोड़ 50 लाख डॉलर का भुगतान किया जाना चाहिए, जबकि हर्ड को 20 लाख डॉलर मिलने चाहिए।