सपने पूरे करने लिए इंसान के अंदर जज्बा होना चाहिए तभी उन सपनों को पूरा किया जा सकता है। ऐसा ही कर दिखाया मुंबई की मलीशा खारवा (Maleesha kharwa) ने।
जी हां महज 15 साल की उम्र में अपने सपने पूरे कर लिए है मुंबई की झोपड़ पट्टी की रहने वाली मलीशा खारवा (Maleesha kharwa) ने जब से एक फ़ैशन शो में रेड कार्पेट पर प्रियंका चोपड़ा को देखा था तभी से उन्होने तय कर लिया था की मुझे भी इस दुनिया का हिस्सा बनना है। वो बचपन से ऐसा सपना देखा करती थी। लेकिन उनके लिए रास्ता आसान नहीं था।
किसी का परिवार सड़क पर रहता हो जिसे एक वक़्त का खाना नसीब न उसके लिए फिल्म इंडस्ट्री या ग्लेमर की दुनिया में आना आसान नहीं होता। लेकिन मलीशा (Maleesha kharwa) ने हर नहीं मानी और आज देखिये मलीशा मीडिया इंफ्लुएंसर हैं, इसके साथ साथ उनके पास हॉलीवुड की 2 फिल्मों के ऑफर भी है। मलीशा को ‘स्लम प्रिंसेस’ भी कहा जाता है।चलिये आपको हमारे खास प्रोग्राम ‘मंडे मोटिवेशन’में आज बात करते है मलीशा खारवा के बारे में।
मलीशा खारवा (Maleesha kharwa) मुंबई के स्लम में रहती थी लेकिन किस्मत और उनकी मेहनत से वो आज एक बड़ी हस्ती बन चुकी है। इसी लिस्ट में उनकी कामयाबी में एक और उपलब्धि जुड़ गई है,जी हाँ मलीशा खारवा एक लग्जरी ब्यूटी ब्रांड फॉरेस्ट एसेंशियल्स के नए कैंपेन ‘द युवती कलेक्शन’ का चेहरा बन गई हैं। इन दिनों वो अपने टैलेंट के कारण सोशल मीडिया पर छाई हुए हैं। मलीशा उन सब लड़कियों के प्रेरणा का श्रोत है जो कुछ करना चाहती है,चाहे वो किस घर में पैदा हुई हों उससे कोई फर्क नहीं पड़ता। बस कुछ करने की हिम्मत और जज्बा होना चाहिए।
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं मलीशा
मलीशा एक फ़ेमस सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं। ,इन को काफी बड़ी सख्या में सोशल मीडिया पर उनके फैंस उन्हें फॉलो करते है। इन्स्टा पर उनके 225,000 फॉलोअर्स हैं। एक्टिंग और मॉडलिंग में उनका टैलेंट, इंस्टाग्राम पर कॉन्टेंट क्रिएटर की जर्नी के रूप में डेवलप हुआ है। वो डायनैमिक शूट्स के लिए जानी जाती हैं और उनका सोशल मीडिया उनकी गहरी क्रिएटिविटी को दर्शाता है।
‘मुझे बहुत गर्व और खुशी होती है’
मलीशा खारवा ने आगे बातचीत में कहा की अगर मुझे मेरे फैंस मुझे कहीं बाहर देखते है और पहचानते है तो उसका कारण सोशल मीडिया ही है आज मैं जहा हूँ वो सोशल मीडिया की वजह से ही हूँ । जब मेरे फैंस मुझे कहते है की वो आपके फैन है तो मुझे अंदर से बहुत खुशी होती है।
दो हॉलीवुड मूवीज का मिला ऑफर
मलीशा को बॉलीवुड फिल्म का ऑफर मिल चुका हैइसके साथ साथ उन्होने अरसाला कुरैशी की फिल्म और जस सगु की फिल्म ‘लिव योर फेयरीटेल’ भी साइन की है। यह एक शॉर्ट टाइप मूवी है जो यू ट्यूब पर है। इस फिल्म में कोई प्रोफेशनल कलाकार नहीं है। यह फिल्म झुग्गी में रहने वाले बच्चों पर आधारित है जो पहली बार एक रेस्त्रां में खाना खाने जाते हैं।
कैसे मिलीं मलीशा, कब हुईं फेमस?
साल 2020 में मलीशा खारवा को हॉलीवुड एक्टर डायरेक्टर रॉबर्ट हाफ़मैन ने ढूंढा था। इसके बाद उन्होने उनके लिए ‘गो फ़ंड मी’नाम से एक पगे बनाया था। तब वो धीरे धीर फ़ेमस होती चली गईं। इसके बाद मलीशा ने अपना खुद का इंस्ताग्राम पर अकाउंट बनाया इंस्टा पर बहुत बड़ी तादाद में उनके फॉलोअर्स बन गए । हाल के कुछ दिनों में उन्होने कई मॉडलिंग प्रोजेक्ट पर साइन किए है। उन्होने शॉर्ट मूवी ‘लिव योर फेयरीटेल’में भी काम किया है।
ऐसे हुई थी मलीशा से पहली मुलाकात
दरअसल फरवरी 2020 में रॉबर्ट हॉफमैन अपने म्यूजिक वीडियो की शूटिंग के लिए इंडिया आए हुए थे लेकिन तभी लॉकडाउन लगा हुआ था। वो अपने नए म्यूजिक वीडियो के लिए एक झुग्गी में रहने वाले बच्चे की तलाश में थे। रॉबर्ट के एक दोस्त ने उनसे बताया की उन्होने झुग्गी में एक छोटी बच्ची को देखा है ,जो बहुत खूबसूरत है। वो लड़की और कोई नहीं मलीशा खारवा थी। लेकिन मैंने उसे काम पर नहीं रखा बल्कि मैंने उसके कज़न को काम पर रखा है।
मलीशा में है नैचुरल टैलेंट
आगे राबर्ट ने बताया की मलीशा को देख कर वो इतने खुश हुए की वो बता नहीं सकते। उन्होंने कहा, ‘वहां वो किसी भी शहर के झुग्गी निवासियों के बीच खड़ी थी, लेकिन उसका चेहरा बहुत अलग था। मुझे नहीं पता कि कोई उसे पहले अनदेखा कर सकता था। उन्होंने पहली मुलाकात को याद किया। रॉबर्ट ने कहा कि मलीशा के अंदर नैचुरल टैलेंट है।