टॉम क्रूज अपने एक्शन के लिए फ़ेमस एक्टर है। इसी को देखते हुए ‘पैरामाउंट पिक्चर्स’ मिशन इम्पॉसिबल 7 का ट्रेलर (Mission Impossible 7 Trailer) लॉन्च किया। इस बार टॉम क्रूज दर्शको के लिए और भी खतरनाक एक्शन के साथ वापस आ रहे है।
आईएमएफ एजेंट एथन हंट (टॉम क्रूज) ‘मिशन: इम्पॉसिबल डेड रेकनिंग पार्ट वन’ (Mission Impossible 7 Trailer) में एक नए मिशन पर नजर आते हैं, जो ऐसे ताबड़तोड़ स्टंट करते दिखता है जिसे देख यकीनन दर्शकों की आंखें फटी रह जाती है। तो चलिए बिना देरी के दिखाते हैं आपको ‘मिशन: इम्पॉसिबल डेड रेकनिंग पार्ट वन’ का ट्रेलर।
Mission Impossible 7 के ट्रेलर की शुरुआत एथन हंट के साथ होती जो अपनी बाइक के साथ दन दनाता हुआ आता है और अक पहाड़ के ऊंचे छोर पर रूक जाता है,इस सीन को देखकर यकीनन आपकी साँसे थम जाएंगी। एजेंट यूजीन चेतावनी देते हुए कहते हैं, ‘एथन तुमको ये मिशन बहुत मंहगा पड़ने वाला है।’ बस इस डायलॉग से ही समझ जाइए कि इस बार मेकर्स ने भर-भरकर मसाला डाला है।
ट्रेलर देता है एंटरटेनेमेंट की फुल गारंटी
इस फिल्म मे दिखाया जाता है की एथन की टीम खतरनाक हथियारों को ट्रेक करके पकड़ने का प्लान बनाती है। इस वजह से उनकी टीम की जान को खतरा हो जाता है। इस ट्रेलर में दिखाया जाता है की कैसे इनकी टीम दुश्मनों की गंदी चल को नाकाम करते हैं। ये दुश्मन पूरी मानव जाति को खत्म करना चाहते है। अब एथन कैसे देश को बचाएगा और दुश्मनों के छक्के छुड़ाएगा? ये आप आगे फिल्म में देख सकेंगे। लेकिन ये Mission Impossible-Dead Reckoning Part One का ट्रेलर ये गांरटी जरूर देता है कि हर बार की तरह इस बार भी फैंस को एंटरटेनमेंट का फुल डोज मिलने वाला है।
‘मिशन: इम्पॉसिबल डेड रेकनिंग पार्ट वन’ की स्टारकास्ट, रिलीज डेट और डायरेक्टर
इस फिल्म के क्रिस्टोफर मैक्वायर डायरेक्टर हैं। मिशन इम्पॉसिबल के के इस पार्ट में टॉम क्रूज के अलावा विंग रैंस , साइमन पेग, रेबेका फर्ग्यूसन और वैनेसा किर्बी ने भी काम किया है। यह फिल्म 12 जुलाई 2023 को रिलीज होगी।
Mission: Impossible film series के बारे में भी जान लीजिए
यह फिल्म अमेरकिन स्पाई फिल्म की सीरीज है, इसे लिखने वाले ब्रूस गेलर है। इस सीरीज की मुख्य कड़ी हमेशा से ही टॉम क्रूज रहे हैं जो अब तक ‘एथन हंट’ के रूप में कई मिशन को जीत चुके हैं। इसकी पहली फिल्म साल 1996 में आई थी जिसका नाम ‘मिशन इम्पॉसिबल’ था और इसके बाद दूसरा पार्ट साल 2000 में आया था। अब तक इसके छह पार्ट दर्शक दुनियाभर में देख चुके हैं। इस बार मेकर्स Mission:Impossible –Dead Reckoning Part One ला रहे हैं और इसी कड़ी का दूसरा पार्ट जून 2024 में आएगा।