बुलगारी इवेंट में Priyanka Chopra ने लूट ली महफिल, ऐनी हैथवे, जैंडेया और के-पॉप सिंगर लिसा संग शेयर किया मंच

Date:

Share post:

बुलगारी इवेंट में प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra), ऐनी हैथवे, जैंडेया और ‘ब्लैकपिंक’ की के-पॉप सिंगर लिसा ने चार चाँद लगा दिये। 17 मई को ये शो इटली के वेनिस शहर में हुआ। इन चारों की खूबसूरत फोटों और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखने को मिल रहा है। इनके फेंस इन वीडियो को देख कर बहुत खुश हो रहें हैं।

बुलगारी इवेंट के लिए प्रियंका चोपड़ा ने (Priyanka Chopra) गुलाबी रंग का ड्रेस पहना हुआ है। जो साड़ी की तरह लग रहा था। Zendaya ने ऑफ शोल्डर सैटिन ब्लैक ड्रेस से अपने लुक को चार चांद लगा दिए। लिसा ने एक खूबसूरत नेकपीस के साथ एक ऑफ-शोल्डर सैटिन आउटफिट पहना था। ऐनी ने गोल्ड-सिल्वर गाउन के साथ अपने लुक को स्टाइलिश नेकपीस और पेंडेंट के साथ कंप्लीट किया।

रेड कार्पेट पर भी एक साथ दिया पोज

बुलगारी इवेंट में ये चारों बेहद खूबसूरत हसीनाएं एक साथ बेठी हुइ दिखाई दे रहीं है। सभी ने रेड कार्पेट पर भी एक साथ पोज दिया। जानकारी के मुताबिक, प्रियंका (Priyanka Chopra), ऐनी, जैंडेया और लिसा इटैलियन जूलरी ब्रांड की ग्लोबल एंबेसडर्स हैं।

इससे पहले प्रियंका कजिन परिणीति चोपड़ा (Priyanka Chopra) की सगाई में शामिल होने के लिए दिल्ली में थीं। परिणीति ने ‘आम आदमी पार्टी’ नेता राघव चड्ढा संग 15 मई को कपूरथला हाउस में इंगेजमेंट की।

कान्स फिल्म फेस्टिवल में करेंगी शिरकत

मीडिया रेपोर्ट्स के मुताबिक प्रियंका चोपड़ा काँस फिल्म फेस्टिवल मे भी हिस्सा लेंगी। बुलगारी इवेंट में काफी बड़ी बड़ी हस्तियो ने हिस्सा लिया। काँस फिल्म में सारा अली खान, उर्वशी रौतेला, ईशा गुप्ता और पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर ने हुस्न का कहर ढाया। इनके अलावा ऐश्वर्या राय बच्चन, मृणाल ठाकुर, दीपिका पादुकोण, अदिति राव हैदरी भी शामिल होंगी।

इन फिल्मों में नजर आएंगी प्रियंका

आने वाले कुछ दिनों में प्रियंका चोपड़ा कई फिल्मों और वेब सीरीज में नज़र आएंगी। अभी हाल मे ही प्रियंका चोपड़ा की वेब सीरीज ‘सिटाडेल’ ओटीटी पर रिलीज हो चुकी हैं। इस वेब सीरीज का नया एपिसोड हर फ्राइडे को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होती हैं। प्रियंका की फिल्म ‘लव अगेन ‘भी रीलीज़ हो चुकी हैं। उनकी आने वाली अगली फिल्म ‘जी ले जरा’में कटरीना कैफ और आलिया भट्ट के साथ काम करती हुई नज़र आएंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

Netflix Top 10 Shows: ‘वीरप्पन’ से ‘किंग द लैंड’ तक, नेटफ्लिक्स की टॉप 10 वेब सीरीज, खूब देखे जा रहे हैं ये शो

आज हम आपके लिए लेकर आए हैं नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड हो रही टॉप 10 वेब सीरीज (Netflix Top...

KBC 15 Lifelines: ‘केबीसी 15’ में होंगे ये 7 बड़े बदलाव, खतरनाक लाइफलाइन और ‘सुपर संदूक’ की एंट्री, जानिए डिटेल

सदीं के महानायक अमिताभ बच्चन के शो 'कौन बनेगा करोड़पति 15' में नई लाइफलाइन (KBC 15 Lifelines) के...

12th Fail Teaser: हिंदी मीडियम से निकलकर गढ़ दिया UPSC का इतिहास, मुखर्जी नगर के धुरंधरों की कहानी है ’12वीं फेल’

12th Fail Teaser: विक्रांत मैसी को नहीं जानता है ,मैसी ने फिल्म इंडस्ट्री को कई दमदार कहानियां दी...

कनाडा के रैपर-सिंगर Tory Lanez को मिली 10 साल की जेल की सजा, तीन साल पहले किया था यह अपराध

कनाडा के रैपर टोरी लेनेज (Tory Lanez) को मेगन थे स्टैलियन को गोली मारने के आरोप में 10...