फेमस हॉलीवुड सुपरस्टार Robert De Niro 7वी बार पिता बने हैं। 79 साल के अमेरिका के एक्टर ने ‘ईटी कनाडा’ को दिये एक इंटरव्यू के दौरान ये बात बताई ,लेकिन उन्होने अपने पार्टनर का नाम नहीं बताया हैं।
हॉलीवुड की कल्ट फिल्म ‘गॉडफादर 2’, ‘द आइरिशमैन’ और ‘द इंटर्न’ जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके हैं रॉबर्ट डी नीरो (Robert De Niro) दो बार आस्कर भी जीत चुके हैं । रॉबर्ट डी नीरो अपनी अपकमिंग फिल्म ‘अबाउट माय फादर’ के प्रमोशन के दौरान उन्होंने न सिर्फ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर यह खुलासा किया, बल्कि पैरेंटिंग को लेकर भी बात की।
Robert De Niro से जब उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में पूछा गया तब उन्होने बताया की उनके 6 नहीं 7 बच्चे हैं। अभी हाल में ही 7वी बार पिता बना हूँ। आगे अपने इंटरव्यू में उनसे उनके पार्टनर के बारे मे सवाल किया गया तो उन्होने कुछ कहा नहीं।
दो बार शादी कर चुके हैं रॉबर्ट डी नीरो, गर्लफ्रेंड भी
रॉबर्ट डी नीरो (Robert De Niro) की पहली पत्नी डायना एबॉट थीं, जिनसे उन्होंने 1988 में तलाक ले लिया। डायना से उनकी बेटी ड्रेना (51 साल) और एक बेटा राफेल (46) हैं। साल 1995 में उन्होंने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड, मॉडल और एक्ट्रेस टौकी स्मिथ के साथ जुड़वां बेटों जूलियन और हारून (27) का स्वागत किया। ‘पीपुल’ मैगजीन की खबर के मुताबिक, रॉबर्ट डी नीरो की एक और पूर्व पत्नी ग्रेस हाईटावर से भी उन्हें बेटा इलियट (24) और बेटी हेलेन ग्रेस (11) हैं। दूसरी पत्नी ग्रेस से रॉबर्ट डी नीरो ने 1997 में शादी की और 2018 में तलाक लिया।
‘बच्चों से बिहेव करने का कोई नियम नहीं है’
इस इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया की बच्चों के साथ कैसा बर्ताव करना चाहिए तो उन्होने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा ,की ऐसा कोई खास नियम नहीं है। आगे उन्होने कहा उन्हे इस तरह के कोई नियम बनाने पसंद भी नहीं हैं बच्चों को सही गलत गलत का फर्क बताना महत्वपूर्ण है । कोई भी माता पिता हों वों यही चाहते हैं की उनके बच्चें सही रास्ते पर चलें ।
दादा और नाना भी बन चुके हैं रॉबर्ट डी नीरो
असल ज़िंदगी में रॉबर्ट डी नीरो दादा भी बन चुके हैं। मै अपने बच्चों से कहता हूँ की वो एक्टर बनना चाहते हैं या कुछ और तो उसके लिए मेहनत करें और आगे बढ्ने की कोशिश करें । कभी भी अपने को कम नहीं समझना चाहिए । बस अपने को उस लक्ष्ये की तरफ ले जाने के लिए मेहनत करते रहना चाहिए ।