Sandra Bullock के पार्टनर Bryan Randall का निधन, बेहद डरावनी है ये बीमारी जिसने 3 साल बाद ले ली उनकी जान

Date:

Share post:

हॉलीवुड कलाकार सैंड्रा बुलॉक (Sandra Bullock) और ब्रायन रैंडल (Bryan Randall) साल 2015 से एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में थे। कहा जाता है कि दोनों की मुलाकात एक्ट्रेस के बेटे लुईस के पांचवें बर्थडे पर हुई थी। लेकिन ब्रायन अब इस दुनिया में नहीं रहे, लंबी बीमारी के बाद उनका निधन हो गया था।

ऑस्कर और गोल्डन ग्लोब जैसे कई अवॉर्ड जीत चुकीं एक्ट्रेस सैंद्रा बुलॉक (Sandra Bullock) के लॉन्ग टाइम पार्टनर ब्रायन रैंडल (Bryan Randall) का निधन हो गया। ब्रायन पिछले तीन साल से नर्वस सिस्टम डिजीज (Amyotrophic Lateral Sclerosis- ALS) से लड़ रहे थे। ये एक तरह की ऐसी बीमारी है जो ब्रेन और स्पाइनल कॉर्ड के नर्वस सिस्टम को पूरी तरह से तोड़ कर रख देती है। इस बीमारी में मरीजों का अपने मसल्स पर कंट्रोल खत्म हो जाता है और धीरे धीरे ये बीमारी बहुत भयानक हो जाती है।

ब्रायन रैंडल (Bryan Randall) 57 साल के थे। वह पेशे से एक फोटोग्राफर थे ,और साल 2015 से सैंड्रा बुलॉक (Sandra Bullock) के साथ वो रिलेशनशिप में थे। ब्रायन की फैमिली ने ‘द टाइम्स ऑफ ‘ को एक स्टेटमेंट जारी किया है जिसमें बताया गया है कि तीन साल तक ‘ ए एल एस ‘बीमारी से लड़ने के बाद 5 अगस्त को ब्रायन का निधन हो गया था । इस बयान में कहा गया है कि ब्रायन अपनी इस बीमारी को प्राइवेट रखना चाहते थे।

फैमिली ने कहा- फूलों की जगह ALS Association के लिए दें डोनेशन

रेंडल फैमिली ने इस वक्त अपने लिए प्राइवेसी की मांग की है और ये भी रिक्वेस्ट किया है कि उनके लिए फूलों की जगह अगर चाहें तो लोग ALS Association और the Massachusetts General Hospital के नाम डोनेशन कर सकते हैं।

Amyotrophic Lateral Sclerosis- ALS बीमारी में क्या होता है

मायो क्लीनिक के मुताबिक ‘ ए एल एस ब्रेन और स्पाइनल कॉर्ड के नर्वस सिस्टम से जुड़ी बीमारी है। हालांकि, इस बीमारी की मुख्य वजह का पता नहीं है। ए एल सी की शुरुआत अक्सर बांहों और पैरों के मसल्स के फड़कने और वीकनेस से शुरू होती है। धीरे-धीरे चलने-फिरने, बोलने, खाने और सांस लेने के दौरान मसल्स पर से कंट्रोल खत्म होने लगता है। डाक्टर के मुताबिक इस बीमारी का अभी तक कोई इलाज़ नहीं है

कौन थे ब्रायन रैंडल

Who was Bryan Randall?: बता दें कि Red Table Talk से साल 2021 में हुई बातचीत में सैंद्रा ने कहा था, ‘मैं डिवॉर्स प्रॉसेस से गुजर रही थी और मुझे इसी दौरान अपना प्यार मिला।’ बता दें कि ब्रायन रैंडल पोर्टलैंड के रहने वाले थे, जो एक फोटोग्राफर होने के साथ-साथ मॉडल भी थे। ब्र्यान रेंडल फोटोग्राफी नाम से उनकी अपनी खुद की कंपनी है, जिसका मेन फोकस बच्चों की फोटोग्राफी और आउटडोर सीन्स होता था।

ब्रायन ने बतौर मॉडल तो काम किया ही है साथ ही कई कैंपेन (Yves Saint Laurent और Hugo Boss) का भी हिस्सा रहे हैं। Vogue Paris और Harper’s Bazaar Singapore जैसे फैशन मैग्जीन पर भी ब्रायन नजर आ चुके हैं। उन्होंने Los Angeles drama school में Anthony Meindl’s Actor Workshop भी अटेंड किया था। ब्रायन को अपने पहली पार्टनर से एक बेटी भी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

Netflix Top 10 Shows: ‘वीरप्पन’ से ‘किंग द लैंड’ तक, नेटफ्लिक्स की टॉप 10 वेब सीरीज, खूब देखे जा रहे हैं ये शो

आज हम आपके लिए लेकर आए हैं नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड हो रही टॉप 10 वेब सीरीज (Netflix Top...

KBC 15 Lifelines: ‘केबीसी 15’ में होंगे ये 7 बड़े बदलाव, खतरनाक लाइफलाइन और ‘सुपर संदूक’ की एंट्री, जानिए डिटेल

सदीं के महानायक अमिताभ बच्चन के शो 'कौन बनेगा करोड़पति 15' में नई लाइफलाइन (KBC 15 Lifelines) के...

12th Fail Teaser: हिंदी मीडियम से निकलकर गढ़ दिया UPSC का इतिहास, मुखर्जी नगर के धुरंधरों की कहानी है ’12वीं फेल’

12th Fail Teaser: विक्रांत मैसी को नहीं जानता है ,मैसी ने फिल्म इंडस्ट्री को कई दमदार कहानियां दी...

कनाडा के रैपर-सिंगर Tory Lanez को मिली 10 साल की जेल की सजा, तीन साल पहले किया था यह अपराध

कनाडा के रैपर टोरी लेनेज (Tory Lanez) को मेगन थे स्टैलियन को गोली मारने के आरोप में 10...