जो 60 साल में कोई नहीं कर पाया, वो Taylor Swift ने कर दिखाया, Billboard Top 10 में बना अनूठा रिकॉर्ड

Date:

Share post:

एरस टूर से धूम मचाने वाली टेलर स्‍व‍िफ्ट (Taylor Swift) के नाम एक बार फिर से बड़ी उपलब्‍ध‍ि जुड़ गई है। जी हाँ बीते 60 साल में टेलर स्‍व‍िफ्ट पहली ऐसी कलाकार बन गई हैं, जिनके एक साथ चार एल्‍बम बिलबोर्ड 200 चार्ट के टॉप-10 में मौजूद हैं। टेलर स्‍व‍िफ्ट का हाल में रिलीज हुआ एल्‍बम ‘स्‍पीक नाउ’ इस वक्‍त लिस्ट में नंबर-1 पर है।

इन दिनों अमेरिकन गायक और सॉन्‍ग राइटर टेलर स्विफ्ट (Taylor Swift) का जलवा चारों तरफ देखने को मिल रहा है। एक तरफ जहां वो अपने एरस टूर के कारण सुर्ख‍ियां बटोर रही हैं, वहीं दूसरी तरफ अब उनके नाम एक ऐसा रिकॉर्ड बना है, जो बीते 60 साल से हर गायक के लिए एक ख्वाब की तरह रहा है।

पॉप स्टार का यह रिकॉर्ड ‘स्पीक नाउ’ से जुड़ा है, क्योंकि वह बीते 60 साल में पहली जीवित कलाकार हैं, जिनके चार एल्बम एकसाथ ‘बिलबोर्ड 200 चार्ट’ के टॉप-10 में शामिल हैं। टेलर के पिछले सभी एल्बम, ‘मिडनाइट्स’, ‘लवर’, ‘फोकलोर’ और ‘स्पीक नाउ’ बिलबोर्ड चार्ट में टॉप-10 में शामिल हो गए हैं। उनका लेटेस्‍ट एल्बम इस चार्ट में नंबर-1 पर है।

स्विफ्ट से पहले यह खिताब हासिल करने वाले एकमात्र कलाकार 1966 में हर्ब अल्परट थे। उन्‍होंने यह कारनामा अपने एल्बम- ‘गोइंग प्लेसेस’, ‘व्हिप्ड क्रीम एंड अदर डिलाइट्स’, ‘साउथ ऑफ द बॉर्डर’ और ‘द लोनली बुल’ के साथ किया था। जबकि 2016 में प्रिंस के पांच एल्‍बम चार्ट के टॉप-10 में शामिल थे। लेकिन तब उनकी मौत हो चुकी थी। प्रिंस के ये पांच एल्बम, ‘द वेरी बेस्ट ऑफ प्रिंस’, ‘पर्पल रेन’, ‘द हिट्स/द बी-साइड्स’, ‘अल्टीमेट’ और ‘1999’ थे।

‘माइन’,’डियर जॉन’, ‘बैक टू दिसंबर’ और ‘आवर्स’ सॉन्‍ग की धूम

इस बीच, टेलर स्‍व‍िफ्ट (Taylor Swift) वाला ‘स्पीक नाउ’ का वर्जन बिलबोर्ड टॉप 10 के चार्ट पर नंबर-1 एल्बम बना हुआ है। यह टेलर स्‍व‍िफ्ट का बारहवा ऐसा एल्‍बम है, जिसने चार्ट में नंबर-1 पर जगह बनाई है। टेलर स्‍व‍िफ्ट के इस एल्बम के गाने इन दिनों म्‍यूजिक लवर्स की जुबान पर हैं। इसमें ‘माइन’,’डियर जॉन’, ‘बैक टू दिसंबर’ और ‘आवर्स’ जैसे बेहतरीन गाने हैं।

टेलर स्विफ्ट ने 7 जुलाई को रिलीज किया था ‘स्पीक नाउ’

अमेरिकी सिंगर ने ‘स्‍पीक नाउ’ एल्बम को 7 जुलाई को ही रिलीज किया है। उन्होने सोशल मीडिया पर एल्‍बम के रिलीज की घोषणा करते हुए ने कहा था, ‘अब यह आपका है। यह मेरा है। यह हमारा है। यह एक ऐसा एल्बम है, जिसे मैंने 18 से 20 साल की यंग लड़की के रूप में अपनी कल्पनाओं, दिल के दर्द, और त्रासदियों के बारे में अकेले लिखा था।’ टेलर ने आगे कहा, ‘मुझे याद है कि मैं एक के बाद एक ट्रैकलिस्ट बनाती थी। कहानी कहने के सही तरीके पर ध्यान देती थी। मुझे गर्व है कि मैंने अपने पीछे कुछ ऐसे बेहतरीन गाने लिखे हैं। जब मैं 32 साल की थी तब मैंने यह एल्बम रिकॉर्ड किया था।’

टेलर स्‍व‍िफ्ट के एरस टूर से हर दिन 111 करोड़ की कमाई

टेलर स्विफ्ट बीते दिनों एरस टूर से अपनी कमाई के कारण भी खूब चर्चा में बनी रही हैं। ‘पोलस्टार’ की रिपोर्ट के अनुसार , टेलर स्विफ्ट ने अपने आने वाले टूर की 22 तारीखों से पहले ही 300 मिलियन डॉलर यानी 2458 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर डाली है।

इस सिंगर के टूर पर एक कॉन्‍सर्ट में हर शाम लगभग 54000 फैंस का जमावड़ा होता है। इस तरह टेलर एक शाम में केवल टिकटों से लगभग 111 करोड़ रुपये की कमाई करती हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक अगले साल लंदन में जब तक यह टूर खत्‍म होगा तब तक टेलर स्‍व‍िफ्ट इससे 1 बिलियन डॉलर यानी 8194 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकीं होंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

Netflix Top 10 Shows: ‘वीरप्पन’ से ‘किंग द लैंड’ तक, नेटफ्लिक्स की टॉप 10 वेब सीरीज, खूब देखे जा रहे हैं ये शो

आज हम आपके लिए लेकर आए हैं नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड हो रही टॉप 10 वेब सीरीज (Netflix Top...

KBC 15 Lifelines: ‘केबीसी 15’ में होंगे ये 7 बड़े बदलाव, खतरनाक लाइफलाइन और ‘सुपर संदूक’ की एंट्री, जानिए डिटेल

सदीं के महानायक अमिताभ बच्चन के शो 'कौन बनेगा करोड़पति 15' में नई लाइफलाइन (KBC 15 Lifelines) के...

12th Fail Teaser: हिंदी मीडियम से निकलकर गढ़ दिया UPSC का इतिहास, मुखर्जी नगर के धुरंधरों की कहानी है ’12वीं फेल’

12th Fail Teaser: विक्रांत मैसी को नहीं जानता है ,मैसी ने फिल्म इंडस्ट्री को कई दमदार कहानियां दी...

कनाडा के रैपर-सिंगर Tory Lanez को मिली 10 साल की जेल की सजा, तीन साल पहले किया था यह अपराध

कनाडा के रैपर टोरी लेनेज (Tory Lanez) को मेगन थे स्टैलियन को गोली मारने के आरोप में 10...