इन दिनों टेलर स्विफ्ट (Taylor Swift) काफी चर्चा में है। दरअसल इन दिनों टेलर अपने एरस टूर को लेकर चर्चा का विषय बनी हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हर दिन 111 करोड़ रुपये कमाने का अंदाजा है। टेलर स्विफ्ट के कॉन्सर्ट के टिकटों के दाम आसमान छू रहें है। उनके फैंस लाखों रुपए देकर उनके दीदार करेंगे।
टेलर स्विफ्ट (Taylor Swift) इन दिनों अपने एरस टूर को लेकर चर्चा में है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, वह अपने इस टूर पर हर दिन शो से 111 करोड़ रुपये तक कमा लेंगी। आसमान छू रहे हैं टेलर स्विफ्ट के कॉन्सर्ट के टिकटों के दाम। फैंस लाखों रुपये देकर करेंगे अपने फेवरेट सिंगर का दीदार।
दरअसल अमेरिकी गायक और संगीतकर टेलर (Taylor Swift) इन दिनों एरस टूर पर नया रेकॉर्ड रचने कि फिराक में लगे हुये है। टेलर दुनिया के फ़ेमस सिंगर में शुमार है। लेकिन टेलर स्विफ्ट नया रेकॉर्ड अपने किसी गाने के लिए नहीं ,बल्कि अपने कॉन्सर्ट से एक दिन कमाई और उसके टिकटों को लेकर है।
‘पोलस्टार’ की रिपोर्ट में सामने आया है की टेलर स्विफ्ट ने अपने आने वाले टूर की पहली 22 तारीखों से पहले ही 300 मिलियन डॉलर की कमाई कर ली है। इसे आसान भाषा में समझाते है इस कॉन्सर्ट से 106 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई करने वाली हैं। स्विफ्ट के कॉन्सर्ट की टिकटों की कीमत ने हर किसी को चौंका दिया है। हैरान करने वाली बात यह है कि फैंस हद से ज्यादा महंगी होने के बाजवूद जमकर टिकट्स खरीद रहे हैं।
‘पॉलस्टार’ की रिपोर्ट मेंबताया गया है कि स्विफ्ट (Taylor Swift) के एक कॉन्सर्ट में हर शाम औसतन 54000 फैंस का जमावड़ा होता है। इस तरह वह एक शाम में टिकटों से लगभग 111 करोड़ रुपये की कमाई करती हैं। संभावना यह भी जताई जा रही है कि अगले साल लंदन में जब उनका यह टूर खत्म होगा तो वह इस टूर से 1 बिलियन डॉलर यानी 8194 करोड़ रुपये की कमाई के आंकड़े को पार कर लेंगी।
12 ग्रैमी जीत चुकी टेलर स्विफ्ट तोड़ेंगी एल्टन जॉन का रिकॉर्ड
द वॉल स्ट्रीट जर्नल’ में बताया गया है कि टेलर स्विफ्ट अपने कॉन्सर्ट से एक रात में होने वाली कमाई के आकड़े शेयर नहीं कर रही है। द वॉल स्ट्रीट जर्नल’ यह एजेंसी ऐसे कलाकारों की कमाई पर नजर रखती है। हालांकि, टेलर स्विफ्ट ने भरोसा दिया है कि वह बाद में अपनी कमाई के बारे में जरूर बताएँगी । म्यूजिक इंडस्ट्री टेलर स्विफ्ट के इस टूर की कमाई को देखकर दंग है। समझा जा रहा है कि 12 बार ग्रैमी जीत चुकी सिंगर का यह टूर ‘एल्टन जॉन के फेयरवेल टूर’ को पछाड़कर सबसे अधिक कमाई करने वाला टूर बन जाएगा।
लर स्विफ्ट के शो के एक टिकट की औसत कीमत है 21 हजार
टेलर स्विफ्ट अपने शो के एक टिकट के लिए फैंस से 254 डॉलर यानी 20,813 रुपये ले रही है। यह कीमत फैंस की बढ़ती भीड़ के साथ बढ़ती जाती है। ‘ब्लूमबर्ग’ के मुताबिक, इस तरह टेलर स्विफ्ट एक टिकट के लिए 200 डॉलर से अधिक वसूलने वाले आर्टिस्ट्स के एक्सक्लूसिव ग्रुप में शामिल हैं। टेलर स्विफ्ट को देखने के लिए दर्शकों की दीवानगी जहां हर दिन बढ़ती जा रही है, वहीं साल 2018 में उनके ‘रेपुटेशन’ टूर से बाद से टिकट की कीमतें भी दोगुनी से अधिक हो गई हैं। ‘ब्लूमबर्ग’ के मुताबिक, उस समय में इंडस्ट्री में आर्टिस्टर्स के शोज के एक टिकट की औसत कीमत $37 यानी 3000 रुपये के करीब थी।
टेलर स्विफ्ट के फैन ने 4.50 लाख रुपये में खरीदी शो की टिकटे
टेलर स्विफ्ट की एक फैन ने उनके कॉन्सर्ट की टिकट 5500 डॉलर यानि 4.50 लाख रुपये में लिए है। इस बात की जानकारी फैन ने ‘बिजनस इनसाइडर’ को दी। कुछ लोग तो यही कहेंगे की इतने में तो इंडिया में मारुति की अल्टो कार आ जाएगी। लेकिन लोगों के अंदर दिवानगी नाम की भी कोई चीज होती है तभी तो लोग इतने महंगे टिकट ले रहें हैं।
इन्वेस्टमेंट के मामले में पिता से लेती हैं सीख
स्विफ्ट म्यूजिक मे जितनी होशियार है उतनी ही होशियार वोअपने पैसों के इन्वेस्टमेंट में भी दिखती हैं। हेज फंड मैनेजर बोअज वेनस्टीन के मुताबिक, स्विफ्ट के पिता स्कॉट, मेरिल लिंच के एक्स ब्रोकर हैं और एक स्पेशल क्लोज-एंड फंड में भी निवेश करते हैं।