The Kerala Story: ब्रिटेन के थिएटर्स ने कैंसिल की ‘द केरल स्टोरी’ की स्क्रीनिंग, मचा बवाल

Date:

Share post:

द केरल स्टोरी‘ फिल्म (The Kerala Story) पर बवाल खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही, ताज़ा विवाद भारत में नहीं बल्कि यूके में हुआ हैं भारत के साथ साथ इस फिल्म पर विवाद विदेशो में हो रहा है। UK की फिल्म सर्टिफिकेशन बोर्ड यानि ब्रिटिश बोर्ड ऑफ फिल्म क्लासिफिकेशन के कारण हुआ हैं।

दरअसल BBFC ‘द केरल स्टोरी’ (The Kerala Story) को कोई भी सर्टिफिकेट जारी नहीं कर पाई। इस वजह से वह बसे भारतीयों में काफी नाराजगी देखने को मिल रही हैं। फिल्म uk 31 सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी । जो हिन्दी के साथ साथ तमिल भाषा में भी रिलीज होने वाली थी। ब्रिटिश बोर्ड ऑफ फिल्म क्लासिफिकेशन यानी BBFC ने सभी खरीदे गए टिकट के पैसे वापस कर दिये हैं साथ साथ सभी फिल्म शो को रोक दिया गया हैं ।

दर्शकों में इस फिल्म को लेकर काफी उत्साह था। सलोनी नाम की एक भारतीये दर्शक नें बताया की उसने The Kerala Story फिल्म के 3 टिकट बुक करे थे। लेकिन 12 मई को उन्हे एक मेल के जरिये फिल्म शो कैंसिल होने की जानकारी मिली। उस मेल में लिखा था की एज सर्टिफिकेशन न होने के कारण इस फिल्म के सभी शो रद्द कर दिये गए हैं। आपको हुई असुविधा के लिए हम आपसे माफी मांगते हैं। और आपको फिल्म टिकट का रिफंड भेज दिया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के माने तो इस फिल्म को देखने के लिए दर्शको ने पहले से ही टिकट बुक किए हुए थे । 95 परसेंट टिकट भी बिक चुके थे लेकिन शो को केंसिल कर दिया गया ।

BBFC के पास नहीं है वाजिब कारण

फिल्म द केरल स्टोरी (The Kerala Story) के कैंसिल होने पर ब्रिटिश बोर्ड ऑफ फिल्म क्लासिफिकेशन यानि BBFCकहा की फिल्म का सर्टिफिकेशन प्रोसेस चल रहा है। जैसे ही सर्टिफिकेशन का काम पूरा हो जाएगा वैसे ही फिल्म को रिलीज कर दिया जाएगा। वही इस फिल्म के UK Distributor सुरेश वरसानी ने बताया की फिल्म का इस तरह कैंसिल होना काफी चिंता का विषय है। सुरेश वरसानी 24 Seven FLIX4U के डायरेक्टर भी हैं।

आगे वासवानी ने बताया की यह फिल्म BBFC को उन्होने बुधवार को दी थी ,जो तीन भाषाओ -हिन्दी ,तमिल ,और मलयालम में रिलीज होने वाली थी। BBFC ने इस फिल्म को बुधवार को देख ली थी बाकी दो भाषाओ में फिल्म गुरुवार को ही देख लिया था इस हिसाब से एज सर्टिफिकेशन उसी दिन मिल जाना चाहिए था। इस बात से लगता है की उनके पास कोई ठोस कारण नहीं है इस फिल्म को रिलीज से रोकने का।

UK के हिंदू संगठन ने की जांच की मांग

uk के हिन्दू संगठन ने कहा की उन्हे इस फिल्म को एज सर्टिफिकेशन देने मे 3 दिन से ज़्यादा का वक़्त क्यो लग रहा है ये बात अटपटी सी लग रही है । जबकि द केरल स्टोरी फिल्म को भारत ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और आयरलैंड ने इस फिल्म को पास करके रीलीज़ की अनुमति भी दे दी । UK में क्या कारण है जो इतना समय लग रहा है सर्टिफिकेशन में । इस कारण से UK के सिनेमा घरो को 40 से 50 लाख तक नुकसान अभी तक हो चुका है। मीडिया रेपोर्ट्स के मुताबिक UK के हिन्दू समुदाय संगठन ने BBFC को लिखित मे इस मामले की जान करने का अनुरोध किया है ये संगठन 45000 हिंदू और जैन को रिप्रेजेंट करता है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

Netflix Top 10 Shows: ‘वीरप्पन’ से ‘किंग द लैंड’ तक, नेटफ्लिक्स की टॉप 10 वेब सीरीज, खूब देखे जा रहे हैं ये शो

आज हम आपके लिए लेकर आए हैं नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड हो रही टॉप 10 वेब सीरीज (Netflix Top...

KBC 15 Lifelines: ‘केबीसी 15’ में होंगे ये 7 बड़े बदलाव, खतरनाक लाइफलाइन और ‘सुपर संदूक’ की एंट्री, जानिए डिटेल

सदीं के महानायक अमिताभ बच्चन के शो 'कौन बनेगा करोड़पति 15' में नई लाइफलाइन (KBC 15 Lifelines) के...

12th Fail Teaser: हिंदी मीडियम से निकलकर गढ़ दिया UPSC का इतिहास, मुखर्जी नगर के धुरंधरों की कहानी है ’12वीं फेल’

12th Fail Teaser: विक्रांत मैसी को नहीं जानता है ,मैसी ने फिल्म इंडस्ट्री को कई दमदार कहानियां दी...

कनाडा के रैपर-सिंगर Tory Lanez को मिली 10 साल की जेल की सजा, तीन साल पहले किया था यह अपराध

कनाडा के रैपर टोरी लेनेज (Tory Lanez) को मेगन थे स्टैलियन को गोली मारने के आरोप में 10...