अभी तक नहीं देखा Tom Cruise की Mission Impossible 7 का फर्स्ट रिव्यू! देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे

Date:

Share post:

हॉलीवुड एक्टर टॉम क्रूज (Tom Cruise) की अपकमिंग फ्रैंचाइज़ी फिल्म ‘मिशन इम्पॉसिबल-डेड रेकनिंग पार्ट 1’ (Mission Impossible 7) जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म के फर्स्ट रिव्यू सामने आ गए हैं। फिल्म का एक BTS वीडियो भी सामने आया है जिसमें ट्रेन सीक्वेंस है। मजेदार ये है कि इस सीक्वेंस को शूट करने के लिए उन्होंने ये ट्रेन खुद बनाई।

तभी तो दर्शक कहते है कि टॉम क्रूज (Tom Cruise) के लिए कोई भी मिशन इम्पॉसिबल (Mission Impossible 7) नहीं है। ग्लोबल सुपरस्टार टॉम क्रूज अपने अगले मिशन के साथ एक बार फिर से तैयार हैं। टॉम क्रूज की फिल्म ‘मिशन इम्पॉसिबल-डेड रेकनिंग पार्ट 1’ जल्द ही रिलीज होने वाली है। एक बार टॉम फिर अपने खतरनाक और जांबाजी वाले स्टंट से दर्शकों को हैरान करने वाले हैं।

फिल्म की रिलीज से पहले एक BTS वीडियो भी सामने आया है, जिसमें ट्रेन सीक्वेंस का ऐसा नजारा है जो दर्शकों हैरान करने वाला है । वायरल वीडियो को टॉम क्रूज (Tom Cruise) ने ट्विटर पर शेयर किया है। अपनी इस फ्रैंचाइजी फिल्म (Mission Impossible 7) में एक बार फिर से टॉम क्रूज अपने आईएमएफ एजेंट एथन हंट के तौर पर फिर से खतरनाक स्टंट्स दर्शकों को देखने को मिलेंगे हैं। इस फिल्म का वीडियो सामने आ रहा है जिसमे एक ट्रेन देखने को मिलती है। इस ट्रेन में क्रूज पहाड़ों और नदियों के बीच स्टंट वाला जलवा दर्शकों को दिखाने वाले हैं।

इस फिल्म के राइटर डारेक्टर क्रिस्टोफर है क्रिस्टोफर इस ट्रेन सीक्वेंस को एक अगले लेवल पर ले जाना चाहते थे लेकिन कोई ऐसी ट्रेन उन्हें नहीं मिली जिसे स्टंट सीन के लिए इस्तेमाल किया जा सके। इसके बाद उन्होने खुद से ट्रेन बनाने का फैसला लिया। ट्रेन ऐसी होनी थी जो नॉर्मल ट्रैक पर भी फंक्शन करे। ट्रेन सीक्वेंस वाला ये BTS वीडियो देखकर फैन्स पागल हो गए हैं। इस वीडियो में ऐसे सीन है जो दर्शकों के दिल दहलाने के लिए काफी हैं।

फिल्म ‘मिशन इम्पॉसिबल’ को लेकर आने लगे हैं रिव्यू

फैंस ने इस वायरल वीडियो को देखकर कहा है कि उनसे अब इस फिल्म का और इंतजार नहीं हो पा रहा। जिस तरह से मूवी में कैमरा, एक्शन और प्रैक्टिल लेवल का ध्यान रखा गया है उसे देखकर लोग तारीफें करते नहीं थक रहे। बता दें कि इस वक्त फिल्म को लेकर रिव्यू भी इंटरनेट पर छाया है। इस फिल्म की तुलना पिछली ‘मिशन इम्पॉसिबल’ से करते हुए कुछ मीडिया हाउस ने भी अपने रिव्यू दिए हैं।

कुछ लोगों को पसंद आ रही तो कुछ पिछली फिल्मों को बता रहे बेस्ट

ट्रांस वुमन, कॉमेडी राइटर और फिल्म क्रिटिक्स Danielle Solzman( Solzy at the Movies) ने कहा- Mission: Impossible – Dead Reckoning Part One अब तक की बेस्ट ‘मिशन इम्पॉसिबल’ है। Deadline Hollywood Daily के Todd McCarthy ने कहा है- ये एक्साइटमेंट बढ़ाने के लिए एक नई एंट्री है और बेहद प्रभावशाली जो एक नए स्तर पर है।हालांकि, कुछ ने इस फिल्म के लिए नेगेटिव रिव्यूज भी दिए हैं। David Ehrlich, IndieWire ने कहा है- हो सकता है कि ‘मिशन इम्पॉसिबल: डेड रेकनिंग पार्ट 1’इस फ्रैंचाइजी की बेस्ट मूवी न हो। Kaitlyn Booth, Bleeding Cool ने कहा है कि ये फिल्म पिछली दो फिल्मों की तुलना में पीछे नजर आ रही है। इसे उन्होंने औसत दर्जे की ब्लॉकबस्टर फिल्म बताई है।

टॉम क्रूज ने कहा- इंडियाना जोन्स वाले किरदार की तरह करना चाहते हैं ये फिल्म

वैसे टॉम ने पहले भी मीडिया में दिये हुये इंटरव्यू में बता चुके है कि वो Ethan Hunt का रोल पिछले 20 साल से कर रहे हैं और आगे उन्होने कहा है कि अभी वह जल्दी रुकने वाले भी नहीं हैं। उन्होंने कहा था वो Indiana Jones and the Dial of Destiny के हीरो Harrison Ford के नक्शे कदम पर बढ़ना चाहते हैं, जिन्होंने इस किरदार को Raiders of the Lost Ark (1981) के बाद भी 42 साल बाद भी जिंदा रखा। उन्होंने कहा था, ‘उम्मीद करता हूं कि मैं भी उनकी उम्र तक इस फिल्म को कर सकूं।’

12 जुलाई को रिलीज हो रही ‘मिशन: ‘इम्पॉसिबल-डेड रेकनिंग पार्ट 1’

इस फिल्म में टॉम क्रूज के साथ साथ विंग रैम्स, साइमन पेग, रेबेका फर्ग्यूसन और वैनेसा किर्बी भी दर्शकों को दिखाई देंगे । इस फिल्म में एक्शन और थ्रिल से भरी पड़ी है जिसके लिए ये जानी जाती है। ‘मिशन इम्पॉसिबल – डेड रेकनिंग पार्ट वन’ का लेखन और निर्देशन दोनों ही क्रिस्टोफर मैकक्वेरी ने किया हैयह फिल्म 12 जुलाई को सिनेमाघरों मे रिलीज होने वाली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

Netflix Top 10 Shows: ‘वीरप्पन’ से ‘किंग द लैंड’ तक, नेटफ्लिक्स की टॉप 10 वेब सीरीज, खूब देखे जा रहे हैं ये शो

आज हम आपके लिए लेकर आए हैं नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड हो रही टॉप 10 वेब सीरीज (Netflix Top...

KBC 15 Lifelines: ‘केबीसी 15’ में होंगे ये 7 बड़े बदलाव, खतरनाक लाइफलाइन और ‘सुपर संदूक’ की एंट्री, जानिए डिटेल

सदीं के महानायक अमिताभ बच्चन के शो 'कौन बनेगा करोड़पति 15' में नई लाइफलाइन (KBC 15 Lifelines) के...

12th Fail Teaser: हिंदी मीडियम से निकलकर गढ़ दिया UPSC का इतिहास, मुखर्जी नगर के धुरंधरों की कहानी है ’12वीं फेल’

12th Fail Teaser: विक्रांत मैसी को नहीं जानता है ,मैसी ने फिल्म इंडस्ट्री को कई दमदार कहानियां दी...

कनाडा के रैपर-सिंगर Tory Lanez को मिली 10 साल की जेल की सजा, तीन साल पहले किया था यह अपराध

कनाडा के रैपर टोरी लेनेज (Tory Lanez) को मेगन थे स्टैलियन को गोली मारने के आरोप में 10...