हॉलीवुड एक्टर टॉम हॉलैंड (Tom Holland) को भारत से बहुत ही प्यार है ,जी हाँ ‘स्पाइडर मैन’ फिल्म के हीरो ने ये बात अपने हाल में दिये गए एक इंटरव्यू में कही है। दरअसल इसी साल अप्रैल में एक्टर का भारत आना हुआ था,इसी एक्सपीरियंस को बताते हुये उन्होने ये बात कही है। टॉम हॉलैंड ने कहा की वो भारत दोबारा जल्द ही आएंगे। अपने इंटरव्यू में उन्होनों RRR की काफी तारीफ की है।
भारत में ‘स्पाइडर मैन’ बन कर अपनी छाप दर्शकों पर छोड़ने वाले टॉम हॉलैंड (Tom Holland) ने बीते अप्रैल में कुछ समय बिताया था। अपने इंटरव्यू में उन्होने बताया की उन्हें भारत में बहुत अच्छा लगा। इसी बात को शेयर करते हुए उन्होनें अपनी बात कही है। जब उनसे पूछा गया की उन्हें कौन सी भारतीय फिल्म अच्छी लगी है।
जब टॉम (Tom Holland) अपनी गर्ल फ्रेंड जेंडाया के साथ अप्रैल में भारत आये तो मुंबई एयरपोर्ट पर उनके फैंस का ताता लग गया था। दरअसल मुकेश अंबानी ने उन्हें अपने कल्चरल सेंटर की ओपनिंग के लिए आमंत्रित किया था। इस इंटरव्यू में टॉम ने भारत में अपने शानदार एक्सपीरियंस को बताया है। आगे उन्होने कहा भारत जाने का मौका नहीं छोड़ेंगे।
इंडिया की ट्रिप पर यह बोले टॉम हॉलैंड
हाल में ज़ूम को दिये अपने इंटरव्यू में टॉम हॉलैंड (Tom Holland) ने अपने भारतीय एक्सपीरियंस के बारे बताया था। उन्होने कहा की मुझे ये यात्रा हमेशा याद रहेगी। आगे उन्होने कहा की मै हमेशा से भारत आना चाहता था। और मै दोबारा भारत जल्द ही आना चाहूँगा ,भारत के लोग बहुत ही प्यारे है ,भारत का खाना बहुत ही उम्दा किस्म का है। भारत में मेरा टाइम बहुत अच्छा बीता है। दरअसल काफी टाइम से टॉम भारत आना चाहते थे ,ऐसा उन्होने 2021 में एक इंटरव्यू में कहा था। टॉम को हमेशा से भारत अच्छा लगता रहा है। भारत का खाना बहुत पसंद है टॉम को। अमरीका में टॉम ने एक भारतीय रेस्तरा खोला है।
RRR देखकर की तारीफ
इसी इंटरव्यू में जब उनसे ये सवाल किया गया की उन्होने कोई भारतीय फिल्म देखी है तो इस सवाल के जवाब में टॉम ने बताया की अभी कुछ दिनों पहले ही मैंने RRR फिल्म देखी है। इस फिल्म के सॉन्ग ‘नाटू नाटू’ ने गोल्डन ग्लोब के साथ साथ ऑस्कर अवॉर्ड भी अपने नाम किया था। इस फिल्म की ज़ोर शोर से चर्चा दुनिया भर में हुए थी। इस फिल्म में राम जूनियर एनटीआर, आलिया भट्ट और अजय देवगन जैसे बड़े कलाकारों ने काम किया है।
Spiderman 4 में नजर आएंगे टॉम हॉलैंड
इसी इंटरव्यू में टॉम ने बताया की ‘स्पाइडरमैन’ अगली सीरीज पर भी काम चल रहा है। ये फिल्म अभी पोस्ट प्रॉडक्शन में है। अभी इस फिल्म को होल्ड पर रखा गया है अभी लेखकों की हड़ताल चल रही है। टॉम हॉलैंड 2016 में ‘स्पाइडरमैन’ फ्रैंचाइज का हिस्सा बने थे। अब दर्शक उन्हें एक बार फिर इस फ्रैंचाइज की अगली फिल्म में देखने को लेकर उत्साहित है।