अब्दु रोजिक (Abdu Rozik) का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया में खूब चर्चा का विषय बना हुआ है। वायरल वीडियो में वो एक लोडेड रिवॉल्वर के साथ नज़र आ रहें हैं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद मुंबई पोलिस नें उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस वीडियो के बाद से अब्दुल रोजीक की मुसीबते बढ़ गईं हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुंबई पुलिस की पूछताछ में रोजीक (Abdu Rozik) ने बताया की गन उनकी नहीं हैं बल्कि उन्हे ये रिवाल्वर सनी वाघचौरे और संजय गुज्जर के बॉडी गार्ड्स ने दी थी जिसे सिर्फ हाथ में लेकर देख रहे थे तभी किसी ने उनका ये वीडियो बना लिया था । रिवाल्वर रखने के लिए लाइसेंस की ज़रूरत होती हैं । बिना लाईसेंस के हथियार रखना गैर कानूनी है इसी वजह से उनके उपर मुंबई पुलिस कार्यवाही करेगी। इस तरह गन से खेलना खतरनाक हो सकता था। ऐसा शिकायत करने वाले का कहना हैं ।
अब्दुल के खिलाफ शिकायत दर्ज
आर्म्स एक्ट के मुताबिक बिना लाइसेंस के हथियार कोई भी नहीं रख सकता। कानून के मुताबिक हथियार रखने वाला लाइसेंस धारी किसी दूसरे व्यक्ति को अपना हथियार नहीं दे सकता। इसी एक्ट की वजह से अब्दु (Abdu Rozik) के उपर मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई गई है।आगे की कार्यवाही के लिए हमें थोड़ा इंतज़ार करना पड़ेगा ।
खोला नया रेस्त्रां, वहीं का वीडियो वायरल
‘बिग बॉस 16’ से फ़ेमस हुए अब्दु रोजीक (Abdu Rozik) इन दिनों एक बार दोबारा चर्चा में आ गए हैं। इस बार वो एक वायरल वीडियो की वजह से चर्चा में आए है । दरअसल अभी कुछ दिनों पहले अब्दु रोजिक ने मुंबई के ओशिवारा में एक रेस्तरा के ओपनिंग के दिन का एक लोडेड रिवाल्वर से खेलते हुए नज़र आ रहे थे ,इस रेस्तरा के ओपनिंग के दिन काफी बड़ी बड़ी हस्तिया मौजूद थी फराह खान, शिव कुमार ,गोल्डेन बॉय्ज़ भी उस दिन वह मौजूद थे ।
अब्दु के स्पोक्सपर्सन ने दी सफाई
अब्दु से वायरल वीडियो की जानकारी लेने के दौरान उनके प्रवक्ता ने बताया की उन्होने रिवाल्वर को कुछ ही सेकंड के लिए अपने हाथ में लेकर देखा था। तभी वह मौजूद एक मीडिया कर्मी ने चुपचाप उनका वीडियो उन्हे बदनाम करने के लिए बना लिया । वायरल वीडियो में काटछाट करके वीडियो को सोशल साइट पर डाल कर अब्दु के मान की हानी करने के लिए इस विडिओ को वायरल किया हैं । झूठे आरोप लगाने के लिए उस मीडिया कर्मी के ऊपर मानहानि का केस करने के लिए विचार कर रहें हैं ।