फ्रांस में आयोजित कान्स फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival 2023) में बॉलीवुड एक्टर ने चार चाँद लगा रखे हैं। वहीं, इस बार के कान्स फिल्म फेस्टिवल में पहली बार सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) जो की एक हरियाणवी डांसर है अपने हुस्न का जलवा दिखाएंगी। इस फिल्म फेस्टिवल में भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की फ़ेमस अदाकारा सारा अली खान,मनुषी छिल्लर और ईशा गुप्ता रेड कार्पेट पर अपना जलवा दिखा चुकी हैं।
कान्स फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival 2023) पर सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) से सवाल करने के जवाब में उन्होने जवाब देते हुए कहा की मैं दिल से शुक्र गुज़ार हूँ जो इतने बड़े मंच पर अपने देश की कल्चर को विश्व के लोंगों तक पहुचाने का अवसर मिला। रेड कार्पेट पर वॉक करने के लिए मैं तैयार हूँ। सपना ने आगे अपनी बात में बताया की इतने बड़े इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में अपने कल्चर को दिखाने जा रही हूँ। मेरे को पूरा भरोसा है की अपने देश को निराश नहीं करूंगा।
सपना चौधरी कान्स में करेंगी डेब्यू
सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) का नाम किसी परिचय की मोहताज नहीं है। सपना चौधरी भारत देश की मशहूर डांसर हैं। सपना की काफी बड़ी फैन फ़ालोवर है सोशल मीडिया पर। सपना बिग बॉस सीजन 11 में भी थी । सपना ने वैसे तो कई डांस फ़ेमस है। लेकिन शालिड बॉडी और आंख्या का काजल गाने से सपना चौधरी को काफी पॉपुलैरिटी मिली थी।
सपना के हरियाणवी अंदाज़ फैंस को बहुत पसंद आता है। फ्रांस में चल रहे फिल्म फेस्टिवल 16 माय से लेकर 27 मई तक चलेंगे । सपना भारत की पहली लोक कलाकर हैं। जो इतने बड़े मंच अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेरेंगी। सपना के फैंस उनके कान्स लुक (Cannes Film Festival 2023) का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
इस बार के कान्स फिल्म फेस्टिवल में इस बार ऐश्वर्या राय, तमन्ना भाटिया, अदिति राव हैदरी, विजय वर्मा, अनुष्का शर्मा जैसे कई फिल्मी सितारे हिस्सा ले रहें हैं। इस फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर सारा अली खान ने लाल रंग की साड़ी को वेस्टर्न लूक में पहन कर फैंस का दिल जीत लिया।