Dipika Kakar Baby Boy: मशहूर टेलिविजन कलाकार शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ माँ और बाप बन गए है। इस बात की जानकारी खुद शोएब और दीपिका ने दी है उन्होने अपने फेंस को बताया की उनके घर नन्हाँ मेहमान आया है। ‘ससुराल सिमर ‘ की फ़ेमस एक्टर कक्कड़ ने एक एक बेटे को जन्म दिया है। इसी के साथ उन्होने डिलीवरी का अपेडट भी दिया है। आइए बताते हैं दीपिका कक्कड़ ने डिलीवरी और बेटे के जन्म के बाद क्या पोस्ट शेयर किया है।
21 जून 2023 को दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट करते हुए ये बात बताई। उन्होंने लिखा, ‘अलहमदुलिल्लाह, आज 21 जून 2023 की सुबह हमारे घर बेटे (Dipika Kakar Baby Boy) का जन्म हुआ है। ये प्रीमैच्योर डिलीवरी हैं लेकिन घबराने की कोई बात नहीं है। बस दुआ और आशीर्वाद बनाए रखना।’
फैंस ने दी मम्मी दीपिका कक्कड़ को बधाई
शोएब और दीपिका के माँ बाप (Dipika Kakar Baby Boy) बनने की खबर सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई ,उनके फैंस उन्हें बधाई देने लगे। वैसे दीपिका अपनी प्रेगनेन्सी की अपडेट अपने यूट्यूब चैनल ‘दीपिका की दुनिया’ पर अपनी हैल्थ से जुड़ी हर अपडेट देती रहती थी। वही दीपिका ने अपनी डिलीवरी के बारे में बताया था की उनके बच्चे का जन्म जुलाई के तीसरे या चौथे हफ्ते में होगा।
जनवरी में किया था दीपिका कक्कड़ ने प्रेग्नेंसी का ऐलान
23 जनवरी 2023 में दीपिका कक्कड़ ने अपने फैंस को अपनी प्रेग्नेंसी की जानकारी दी थी। दीपिका ने शोएब इब्राहिम के साथ एक फोटोशूट शेयर करते हुए बताया था की जल्द ही हम माँ बाप बनने वाले है।
दीपिका कक्कड़ का हुआ था मिसकैरेज
अपनी प्रेग्नेंसी की जानकारी देते हुये दीपिका ने बताया की उन्होने अपनी तीन महीने तक प्रेग्नेंसी की बात जानबूझ कर छिपाकर रखी थी। क्योंकि पिछले साल उनका मिसकैरेज हो गया था। तभी डॉक्टरों ने इस प्रेग्नेंसी में तमाम सेफ्टी बरतने की सलाह दी थी। यही वजह थी कि वह थोड़ा समय लेकर इस गुडन्यूज को सुनाना चाहती थीं।
दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम की शादी
आपको बताते चले दीपिका कक्कड़ ने शोएब इब्राहिम से साल 2018 में उनके गाँव में जाके शादी की थी। ‘ससुराल सिमर’ सीरियल में काम करते हुये दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया था। बस उसके बाद से दोनों ने साथ शादी करने का फैसला कर लिया था।