Dipika Kakar Baby: क्या दीपिका कक्कड़ की हो गई है डिलीवरी, शोएब के घर आई नन्ही परी? जानिए वायरल फोटो का सच

Date:

Share post:

Dipika Kakar Baby: इन दीनों सोशल साइट पर टीवी के फेमस कपल्स दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम (Dipika Kakar Baby) को लेकर काफी चर्चा हो रही है। वायरल वीडियो मे दीपिका कक्कड़ की गोदी में एक बच्चा दिखाई दे रहा है। जिसे देख सोशल साइट यूजर्स दावा कर रहें हैं की शोएब इब्रहीम बाप बन गए हैं,और दीपिका माँ।

वीडियो में दीपिका (Dipika Kakar Baby) और बेबी सेम ड्रेस में दिखाई दे रहें हैं। लेकिन क्या वायरल वीडियो में जो बेबी दीपिका की गोदी मे दिखाईं दे रहा है ,वो उनका बेबी है या इसके पीछे की कहानी कुछ अलग ही है। तो चलिये आपको बताते हैं इस वायरल वीडियो का सच। वायरल वीडियो में दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar Baby) और बेबी दोनों ब्लू ड्रेस में नज़र आ रहें हैं । इस वीडियो में बेबी का फ़ेस दिखाया नहीं गया हैं। दीपिका बहुत खुश दिखाई दे रहीं हैं। और स्माइल करती हुई नज़र आ रही हैं।

अभी नहीं हुई है दीपिका कक्कड़ की डिलीवरी

सोशल मीडिया में वायरल वीडियो पूरी तरह झूठा है सभी दावे गलत हैं। दीपिका कक्कड़ अभी माँ नहीं बनी हैं किसी ने इस वीडियो को एडिट करके दीपिका का फ़ेस लगाया गया है। दीपिका के माँ बनने का जो वायरल वीडियो है वो पूरी तरह से फ़ेक हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shoaib Ibrahim (@shoaib2087)

दीपिका कक्कड़ का हुआ था मिसकैरेज

कुछ महीनों पहले दीपिका और शोएब ने मीडिया के सामने प्रेग्नेंट होनी की बात बताई थी । की वो जल्द ही माँ बाप बनने वाले हैं। दीपिका ने इस गुडन्यूज के साथ ये भी बताया था कि वह पिछले साल भी गर्भवती हुई थीं लेकिन मेडिकल कारणों के चलते उनका मिसकैरेज हो गया था।

Also Read This: Tiger 3: मड आईलैंड में शाहरुख संग सलमान ने शुरू की शूटिंग, 7 दिन में एक्‍शन सीन पर खर्च होंगे 35 करोड़

टीवी के फेमस कपल्स शोएब और दीपिका

शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ टीवी की दुनिया के फेमस कपल्स हैं। इनकी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री तो लोगों को पसंद ही है, पर्दे के पीछे भी फैंस हमेशा दोनों को साथ ही देखना चाहते हैं। वहीं, दीपिका और शोएब भी अपने यूट्यूब चैनल और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए अपने फैंस से जुड़े रहते हैं और अपने हर दिन का पल-पल का अपडेट देते हैं।

शोएब से शादी करने से पहले दीपिका ने अपना नाम बदलकर फैजा रख लिया था

दीपिका कक्कड़ 22 फरवरी, 2017 को एक पारंपरिक निकाह समारोह में शोएब इब्राहिम के साथ शादी के बंधन में बंधी। उनकी शादी पूरी तरह से हटकर थी, क्योंकि इस जोड़ी अपनी प्यारी केमिस्ट्री से सभी का दिल जीत लिया था। चूंकि ये एक अंतर-धार्मिक शादी थी। तब ऐसी अफवाहें थीं कि दीपिका ने इस्लाम धर्म अपना लिया था और यहां तक कि शादी करने के लिए अपना नाम भी बदल लिया था। यह बाद में साबित हुआ जब उनके वेडिंग कार्ड की एक तस्वीर में दीपिका का नाम फैजा लिखा हुआ था।

दीपिका ने इस्लाम कबूल नहीं किया था, बस अपना नाम बदल लिया था

खैर, ऐसी अफवाहें और उनके इनविटेशन कार्ड की तस्वीर तब साफ हुई जब बॉलीवुडलाइफ की एक रिपोर्ट में बताया गया कि दीपिका ने सिर्फ अपनी शादी के इनवाइट के लिए फैजा नाम का इस्तेमाल किया था। साथ ही ये भी साफ किया कि शादी के बाद दीपिका अपने नाम के आगे सिर्फ इब्राहिम ही सरनेम जोड़ेंगी। कपल के स्पोक्सपर्सन ने कहा था, ‘उन्होंने अपना धर्म परिवर्तन नहीं किया है। उनका नाम दीपिका कक्कड़ ही है। वह इसे दीपिका इब्राहिम में बदल देंगी। मैंने उनसे व्यक्तिगत रूप से बात की। उन्होंने फैजा का इस्तेमाल सिर्फ इनविटेशन कार्ड के लिए किया है।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

Netflix Top 10 Shows: ‘वीरप्पन’ से ‘किंग द लैंड’ तक, नेटफ्लिक्स की टॉप 10 वेब सीरीज, खूब देखे जा रहे हैं ये शो

आज हम आपके लिए लेकर आए हैं नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड हो रही टॉप 10 वेब सीरीज (Netflix Top...

KBC 15 Lifelines: ‘केबीसी 15’ में होंगे ये 7 बड़े बदलाव, खतरनाक लाइफलाइन और ‘सुपर संदूक’ की एंट्री, जानिए डिटेल

सदीं के महानायक अमिताभ बच्चन के शो 'कौन बनेगा करोड़पति 15' में नई लाइफलाइन (KBC 15 Lifelines) के...

12th Fail Teaser: हिंदी मीडियम से निकलकर गढ़ दिया UPSC का इतिहास, मुखर्जी नगर के धुरंधरों की कहानी है ’12वीं फेल’

12th Fail Teaser: विक्रांत मैसी को नहीं जानता है ,मैसी ने फिल्म इंडस्ट्री को कई दमदार कहानियां दी...

कनाडा के रैपर-सिंगर Tory Lanez को मिली 10 साल की जेल की सजा, तीन साल पहले किया था यह अपराध

कनाडा के रैपर टोरी लेनेज (Tory Lanez) को मेगन थे स्टैलियन को गोली मारने के आरोप में 10...