इन दिनों गोरी नागोरी (Gori Nagori) का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वो अपने जीजा और उनके भाइयों के साथ साथ उनके दोस्तों पर मारपीट का आरोप लगा रही हैं। उन्होने इस वीडियो से अपने ऊपर हुए हमले की जानकारी दी है। गोरी नागोरी ने अपनी माँ की जान खतरा भी बताया है।
गोरी नागोरी (Gori Nagori) एक हरियाणवी डांसर है। ‘बिग बॉस 16 में भी काम कर चुकी है गोरी।गोरी नागोरी अपनी बहन की शादी के लिए अजमेर गई हुई थीं। इसी शादी के के दौरान उनके जीजा जावेद हुसैन के साथ झड़प हो जाती है।देखते ही देखते लड़ाई इतनी बढ़ जाती है और गोरी नागोरी को बुरी तरह मारा पीटा जाता है।
यही नहीं जब गोरी नागोरी (Gori Nagori) अपने साथ हुए मारपीट की शिकायत दर्ज करवाने पुलिस स्टेशन जाती है तो पुलिस उनकी शिकायत दर्ज नहीं करती है। बल्कि उनके साथ सेलफ़ी लेकर उन्हें घर जाने के लिए भेज दिया जाता है। इस पूरी घटना के बाद गोरी ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मदद की गुहार लगाई है इस वीडियो में उन्होनों अपने जीजा जावेद हुसैन पर पहले से सारी प्लानिंग करके मारपीट का आरोप लगाया है।
इस घटना की सारी जानकारी रेकॉर्ड करके गोरी नागोरी (Gori Nagori) ने फेसबुक अकाउंट पर शेयर किया। गोरी नागोरी के साथ मारपीट उनकी बहन की शादी में होती है। जो बीते 22 मई को अजमेर मे थी इस वीडियो के जरिये गोरी ने सारी घटना की जानकारी दी है। उनके मुताबिक उनके जीजा जावेद हुसैन ने इस मारपीट के लिए सारी प्लानिंग पहले से ही कर राखी थी। आगे वो बताती है की उन्हें बाल पकड़ कर घसीटा गया और साथ ही साथ उन्हें मारा भी गया। इस बात की शिकायत करने जब पुलिस स्टेशन गई तो उन्होनों मेरी को मदद नहीं करी।
मौसी का लड़का ने मुझे गिरा दिया और घसीटा’
अपनी आप बीती बताते हुए ‘पंजाब केसरी’ अखबार को बताया,’मेरी बीच वाली बहन की शादी अपनी बड़ी बहन के कहने पर अजमेर में करी थी। दरअसल मेरी बड़ी बहन का बच्चा छोटा है तो मेरो बहन ने कहा की बीच वाली बहन की शादी अजमेर से कर लो जिससे मुझे शादी में शामिल होने में आसानी होगी।
इसी बात को ध्यान रखते हुए हमने मैक्स नाम का रिज़ॉर्ट बूक कर लिया था। हमने शादी की सारी तैयारी वहा कर ली। शादी होने के बाद रात करीब 2.30 बजे मैंने डीजे बंद करने लिए कहा और बिदाई की का टाइम हो रहा था । तभी वह मेरी मौसी का लड़का मुझे घसीटते हुए ले गया और बोला की मैं बंद करवा दूंगा डीजे। इसके बाद मौसी के लड़के ने मुझे अचानक से गिरा दिया।
बाल खींचे, बुरी तरह पीटा, मेरे जीजा ने प्लानिंग की’
गोरी आगे वीडियो में बताती है उसके बाद तो लड़ाई इतनी बढ़ जाती है की कोई मेरे बाल खींचता है,कोई मेरे शरीर को जंहा तंहा छूता है। मेरी दोनों कंधे में गंभीर चोंट आती है। मेरी पुर टीम को बुरी तरह से मारा जाता है, कुर्सी से मेरे बाउंसर का सिर फाड़ दिया जाता है।
गोरी नागोरी ने कहा की अपने जीजा के कहने पर उन्होने ये शादी अजमेर में करने का फैसला किया था,मुझे नहीं पता था की मेरे जीजा इतनी बड़ी साजिश रचे हुए बैठे है। मेरे जीजा से यह सहा नहीं गया की एक लड़की शादी का सारा इंतेजाम अकेले कर रही है यही सब उनसे देखा नहीं गया। मेरे साथ मेरे सगे जीजा जावेद हुसैन ने ये सब प्लानिंग करके किया है।इस घिनोने काम में उनके भाई और दोस्त भी शामिल है। इन सब के ऊपर गोरी ने आरोप लगाया है।
‘मुझे कुछ हुआ तो ये लोग जिम्मेदार होंगे’
सारी घटना को वीडियो में बता कर उस वीडियो को गोरी ने फेसबुक पर शेयर किया है। इस वीडियो में गोरी ने बताया की पुलिस ने उनकी कोई मदद नहीं करी। बल्कि उनसे कहा की मामला घर का घर पर बैठ कर सुलझा लो। उन्होने मेरे को घंटो तक बैठा कर रखा और सेलफ़ी लेकर घर भेज दिया, गोरी ने बताया की उनकी माँ को जान का खतरा है,अगर हम लोगो को कुछ होता है तो उसके लिए मेरे जीजा और उनके भाई दोषी होंगे।
वैसे गोरी का असली नाम तसलीमा बानो है। गोरी अपने डांस की वजह से पूरे भारत में फ़ेमस है। गोरी को राजस्थान की ‘शकीरा’ भी कहा जाता है। गोरी के साथ जो हुआ उससे उनके फैंस में बहुत गुस्सा है।