Ramayan Ban: रामानंद सागर की ‘रामायण’ पर भी लगी थी 2 साल तक रोक, मेकर्स ने लगाए थे सरकारी दफ्तरों के खूब चक्कर

Date:

Share post:

Ramayan Ban: रामानंद सागर की ‘रामायण‘ (Ramayana) को पर्दे पर आने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी थी। 2 साल तक इस पर बैन लगा हुआ था। वैसे रामानंद सागर की ‘रामायण’ आज भी बहुत पसंद करी जाती है।

वैसे इन दिनों फिल्मों का विरोध करने ट्रेंड करने का फैशन बन गया है। अभी हाल मे ही ‘पठान’ फिल्म का खूब विरोध हुआ था। वही कुछ दिनों से फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) को भी जमकर विरोध हो का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन इन दोनों फिल्मों ने विरोध के बाद भी अच्छी कमाई कर ली है। ओम राउत की ‘आदिपुरुष ‘ में दर्शकों ने खूब कमी निकाली और वही दूसरी तरफ रामानंद सागर की ‘रामायण’ (Ramayana) को दोबारा दिखाने पर ज़ोर दे रहे है। लेकिन हम मे से ज्यादतर को ये पता नहीं है की उस पॉपुलर टीवी शो पर भी 2 साल तक बैन लगाया गया था। सरकार ने इसके टेलीकास्ट पर रोक लगा दी थी।

1987 में टीवी सीरियल ‘रामायण’ (Ramayana) का पहला एपिसोड भारत में टेलीकास्ट हुआ था। इस सीरीज में 78 एपिसोड थे। इस सीरीज को दर्शकों ने बहुत पसंद किया गया था। इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया गया जा सकता है कि उन किरदारों को भगवान की तरह पूजते हैं। 36 साल बाद भी इस शो का बोलबाला है। बच्चे से लेकर बूढ़े तक, हर कोई इसको पसंद करता है और प्यार देता है। मगर इसको जनता के बीच लाने में मेकर्स ने 2 साल तक सरकार के दफ्तरों में जूते घिसे थे।

रामानंद सागर के बेटे ने किताब में किया था जिक्र

इस बात की जानकारी रामानंद सागर के बेटे प्रेम सागर ने अपनी किताब में लिखी थी। इस किताब का नाम ‘एन एपिक लाइफ: रामानंद सागर फ्रॉम बरसात टू रामायण’, इस किताब में सीरियल से जुड़ी बातों को लिखा गया है। उन्होने बताया की इस शो को दिखाने के लिए दूरदर्शन के मालिक भी तैयार नहीं थे। वही सरकार भी इसके लिए तैयार नहीं थे। सरकार को इसका आइडिया पसंद नहीं था। रामानंद सागर द्वारा बनाए गए तीन पायलट एपिसोड तक रिजेक्ट कर दिए गए थे। लेकिन बाद में जद्दोजहद करने के बाद इसे हरी झंडी मिली और इसका प्रसारण किया गया।

सुनील लहरी ने बताया था कारण

जिस तरह से फिल्म ‘आदिपुरुष’ का देश में विरोध हो रहा है ऐसा ही विरोध ‘रामायण’ का भी विरोध हो रहा था। सुनील लहरी ने जानकारी दी कि मिनिस्ट्री की तरफ से शो में सीता के ब्लाउज पर आपत्ति जताई गई थी। कहा गया था कि माता सीता स्लीवलेस ब्लाउज नहीं पहन सकती। इतना ही नहीं, दूरदर्शन की तरफ से भी इसका विरोध किया गया। DD के तो मालिक ने शो के प्रसारण पर रोक लगा दी। कहा कि वो इसे टेलीकास्ट नहीं कर सकते।

दो साल होल्ड पर रही ‘रामायण’

लेकिन विरोध के बाद भी रामानंद सागर ने हार नहीं मानी और और सीता बनी दीपिका चिखलिया के कॉस्ट्यूम पर दोबारा काम किया। उनका फुल स्लीव ब्लाउज बनवाया और उसी के हिसाब से साड़ी डिजाइन करवाई। तब जाकर शो को जनता के बीच लाया गया। और ऐसा करने में लगभग दो साल लग गए। तब तक ये सीरियल होल्ड पर रखा गया था

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

Netflix Top 10 Shows: ‘वीरप्पन’ से ‘किंग द लैंड’ तक, नेटफ्लिक्स की टॉप 10 वेब सीरीज, खूब देखे जा रहे हैं ये शो

आज हम आपके लिए लेकर आए हैं नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड हो रही टॉप 10 वेब सीरीज (Netflix Top...

KBC 15 Lifelines: ‘केबीसी 15’ में होंगे ये 7 बड़े बदलाव, खतरनाक लाइफलाइन और ‘सुपर संदूक’ की एंट्री, जानिए डिटेल

सदीं के महानायक अमिताभ बच्चन के शो 'कौन बनेगा करोड़पति 15' में नई लाइफलाइन (KBC 15 Lifelines) के...

12th Fail Teaser: हिंदी मीडियम से निकलकर गढ़ दिया UPSC का इतिहास, मुखर्जी नगर के धुरंधरों की कहानी है ’12वीं फेल’

12th Fail Teaser: विक्रांत मैसी को नहीं जानता है ,मैसी ने फिल्म इंडस्ट्री को कई दमदार कहानियां दी...

कनाडा के रैपर-सिंगर Tory Lanez को मिली 10 साल की जेल की सजा, तीन साल पहले किया था यह अपराध

कनाडा के रैपर टोरी लेनेज (Tory Lanez) को मेगन थे स्टैलियन को गोली मारने के आरोप में 10...