एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty Roadies) को उनके फैंस ने ‘एमटीवी रोडीज़ 19′ में देखा ही होगा हैं। वैसे सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद रिया चक्रवर्ती को काफी लंबी कानूनी लड़ाई लड़नी पड़ी थी। रिया को उनके दर्शक फाइनली शो में दोबारा नजर आने वाली है। रिया को लेकर शो में कुछ ऐसा हुआ, जो देखकर लोगों ने अजीब तरह से रिएक्ट किया।
रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty Roadies) ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद सुर्खियां बटोरीं थी।’एमटीवी रोडीज़ 19’ में एक बार फिर रिया ने वापसी कर ली है।आपको याद होगा एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद रिया चक्रवर्ती को पूरे देश ने अपने निशाने पर ले लिया था।
रिया को हर किसी ने जज किया और उन्हें लंबी कानूनी लड़ाई लड़नी पड़ी। उन्हें मौत के मामले में गिरफ्तार भी किया गया। लेकिन कानून ने उन्हे बरी कर दिया लेकिन लोगों का व्यवहार आज भी वैसा ही लगता है। यही नहीं आज भी रिया को ऐसे कई कमेंट्स का सामना करना पड़ रहा हैं, जो सुशांत से जुड़े हैं। लेकिन अब तो हद ही हो गई जब रोडीज 19 के सेट पर भी उनके साथ ऐसा व्यवहार किया गया ।
अब रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty Roadies) ने बेहद फेमस रियलिटी शो ‘एमटीवी रोडीज़ 19’ से एक बार फिर से जोरदार वापसी की है इस बार रिया एक ‘गैंग लीडर’ के रूप में शो में नजर आ रही हैं। इसी शो में हाल ही के एक एपिसोड में गौतम गुलाटी ने एक कंटेस्टेंट से सीबीआई का फुल फॉर्म पूछी । यह सुनकर रिया अपनी कुर्सी से उछल पड़ीं और बोलीं, ‘मुझे पता है।’
रिया चक्रवर्ती और CBI
जब कंटेस्टेंट ने गलत उत्तर दिया, तो रिया ने फौरन उसमें सुधार किया। रिया ने कहा, ‘सीबीआई, केंद्रीय जांच ब्यूरो है।’ नफरत से निपटने और लेबल लगाए जाने के अपने अनुभव को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, ‘बहुत से लोग बहुत सारी बातें कहेंगे। मुझ पर कई नामों का लेबलिंग की गई है और मेरे बारे में कई तरह की झूठी बातें कही गई हैं। लेकिन क्या मैं उन लेबलों को स्वीकार करूंगी? क्या मैं उनके कारण से अपनी जिंदगी में रुकूंगी? बिल्कुल भी नहीं। उन्हें जाने दो। कौन हैं वो?’मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।
रिया चक्रवर्ती ने दी सलाह
शो के दौरान, शुली नादर ने अपने बॉयफ्रेंड के बारे में कई बाते बताई । शुली नादर ने अपने स्किन कलर के कारण कई लेबलों का सामना करने के बारे में भी खुलकर बात की। नादर की यह बात सुनकर गैंग लीडर रिया चक्रवर्ती ने कहा, ‘तुम्हारे रंग में कुछ भी गलत नहीं है, तुम बहुत्त सुंदर हो। आप जीवन में बेस्ट से बेस्ट पाने के काबिल हैं। जो भी आपके साथ हुआ, वो आपकी गलती नहीं है, वो उन लोगों की गलती है।’ऐसे लोगों की बात पर कोई ध्यान नहीं देना चाहिए।