Riya Chakraborty: रिया चक्रवर्ती ने रोडीज 19 की शूटिंग शुरू की, तीन साल बाद लौटीं सेट पर

Date:

Share post:

Riya Chakraborty: सुशांत सिंह राजपूत के निधन के तीन साल बाद उनकी एक्स गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती एमटीवी रोडीज 19 से पर्दे पर दोबारा वापसी कर रही हैं। रिया आखिरी बार साल 2020 में आई फिल्म ‘चेहरे’ में नजर आई थीं। अब रिया जल्द टीवी पर नजर आने वाली हैं। वह एमटीवी रोडीज 19 में गैंग लीडर के रूप में नजर आएंगी।

इस बात की जानकारी अभिनेत्री ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो साझा करते हुए दी और अपनी खुशी जाहिर की। तीन साल बाद काम पर लौटने की खुशी रिया ने एक वीडियो के जरिए साझा की, जिसमें वह शूट पर जाने के लिए मेकअप करवाती नजर आ रही थीं। वीडियो में अभिनेत्री ने बताया कि सेट पर आकर वह बहुत अच्छा महसूस कर रही हैं। तीन साल बाद सेट पर लौटना उनके लिए काफी अच्छा है। काफी समय बाद वैनिटी वैन में वह बिल्कुल नया जैसा महसूस कर रही हैं और खास बात यह है कि तीन साल पहले वह इसी सेट पर फिल्म ‘चेहरे’ के सूट के लिए इसी वैनिटी वैन में थीं।

यह भी पढ़े : Suhana Khan poses with friend, Shanaya Kapoor hugs Khushi Kapoor at Tania Shroff birthday bash

इस वीडियो को साझा करते हुए रिया चक्रवर्ती ने कैप्शन में लिखा, ‘इंतजार काफी लंबा रहा। सेट पर लौटना और काम पर लौटना, यह एक अलग खुशी है, जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। आप सबके प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद। समय मुश्किल रहा, लेकिन आपका प्यार भी सच्चा था। खुशी के आंसू बह रहे हैं। दरअसल, सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद रिया चक्रवर्ती कानूनी पचड़े में फंस गई थीं।

सुशांत के परिवार ने रिया को अभिनेता की मौत का जिम्मेदार ठहराया था, जिसके बाद ड्रग्स से जुड़े मामले में पुलिस ने रिया को गिरफ्तार किया। हालांकि, साल 2020 में वह जमानत पर रिहा हो गईं। अब उनकी जिंदगी पटरी पर लौट रही है और वह फैंस का मनोरंजन करती नजर आएंगी। फैंस भी रिया के वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं।

फैंस ने बढाया हौसला

रिया के इस पोस्ट पर फैंस हौसला बढ़ाते हुए उनका वेलकम कर रहे हैं। एक फैन ने कमेंट सेक्शन में लिखा- हमें आप पर बहुत गर्व है। आप उन सभी के लिए प्रेरणा हैं जो अपने राक्षसों से लड़ रहे हैं। आप यहां और ऊंची उड़ान भरें। दूसरे फैन ने लिखा- नई शुरुआत के लिए आपको ऑल द बेस्ट। तीसरे फैन ने लिखा- आपको बहुत सारी ताकत मिले, अपने हेटर्स को इग्नोर कीजिएगा।

रिया की वापसी पर सुशांत की बहन प्रियंका ने किया था पोस्ट

बीते दिनों रिया चक्रवर्ती ने वीडियो शेयर करते हुए अपने कमबैक की अनाउंसमेंट की थी, जिस पर सुशांत सिंह की बहन प्रियंका सिंह ने बिना किसी का नाम लिए प्रोमो पर आपत्तिजनक ट्वीट किया था। उन्होंने ट्विटर पर लिखा- ‘तुम क्यों डरोगी ? तुम वैश्या थी, हो और रहोगी! सवाल तो ये है कि तुम्हारे साथ और कौन लोग हैं ? कोई सत्ताधारी ही तुम्हें इतनी हिम्मत दे सकता है। सुशांत सिंह राजपूत के केस में देरी होने के लिए कौन जिम्मेदार है ?’

पहले ट्वीट किया, बाद में सफाई दी

प्रियंका ने अपने ट्वीट पर सफाई देते हुए लिखा- ‘मैं ये बताना चाहती हूं कि मैंने जो ट्वीट किया वो किसी इंसान को टारगेट करने के लिए नहीं किया था। इसे मीडिया ने गलत तरीके से दिखाया है। इस वजह से मेरा ये ट्वीट मोटिवेटड लग रहा है। जबकि, ये सिर्फ उन चीजों के खिलाफ गुस्सा जाहिर करने का तरीका था जो हमारे आस-पास चल रही हैं।

रिया ने शो का प्रोमो शेयर किया था

रिया ने शो का प्रोमो वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो कहती हैं- ‘आपको क्या लगा मैं वापस नहीं आउंगी, डर जाउंगी। अब डरने की बारी किसी और की है।’ कैप्शन में उन्होंने लिखा था- ‘संभल के रहना है या डर के ? जो भी हो, इगनोर नहीं कर पाएगा! एमटीवी रोडीज- कर्म या कांड के ऑडिशन के लिए तैयार हो जाएं।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

Netflix Top 10 Shows: ‘वीरप्पन’ से ‘किंग द लैंड’ तक, नेटफ्लिक्स की टॉप 10 वेब सीरीज, खूब देखे जा रहे हैं ये शो

आज हम आपके लिए लेकर आए हैं नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड हो रही टॉप 10 वेब सीरीज (Netflix Top...

KBC 15 Lifelines: ‘केबीसी 15’ में होंगे ये 7 बड़े बदलाव, खतरनाक लाइफलाइन और ‘सुपर संदूक’ की एंट्री, जानिए डिटेल

सदीं के महानायक अमिताभ बच्चन के शो 'कौन बनेगा करोड़पति 15' में नई लाइफलाइन (KBC 15 Lifelines) के...

12th Fail Teaser: हिंदी मीडियम से निकलकर गढ़ दिया UPSC का इतिहास, मुखर्जी नगर के धुरंधरों की कहानी है ’12वीं फेल’

12th Fail Teaser: विक्रांत मैसी को नहीं जानता है ,मैसी ने फिल्म इंडस्ट्री को कई दमदार कहानियां दी...

कनाडा के रैपर-सिंगर Tory Lanez को मिली 10 साल की जेल की सजा, तीन साल पहले किया था यह अपराध

कनाडा के रैपर टोरी लेनेज (Tory Lanez) को मेगन थे स्टैलियन को गोली मारने के आरोप में 10...