Shri Krishna Sudama: ‘श्री कृष्णा’ के सुदामा को 30 साल बाद पहचानना है मुश्किल, पत्नी और बच्चे तक जानिए सबकुछ

Date:

Share post:

Shri Krishna Sudama: 90 के दशक में दूरदर्शन पर अनेकों पौराणिक सीरियल्स दिखाये गए थे। उन्हीं में से ‘रामायण’ और ‘महाभारत’ ने तो दर्शकों पर कभी न मिटने वाली छाप छोड़ी है। वही दूसरी तरफ रामानंद सागर द्वारा बनाया गया सीरियल’श्री कृष्ण’ भी खूब फ़ेमस हुआ था।

इसी सीरियल (Shri Krishna Sudama) के जरिये रुकमणि और राधा, तक ने खूब नाम कमाया था। सुदामा का रोल करने वाले मुकुल नाग (mukul nag) ने भी खूब नाम कमाया था। लेकिन मुकुल नाग आज कहा है क्या कर रहें है अधिकतर लोगों को पता नहीं है। तो चलिये आपको बताते है मुकुल नाग के बारे में।

‘श्री कृष्ण’ के सुदामा कौन हैं?

90 के दशक में रामानंद सागर की रामायण के साथ साथ उनके द्वारा बनाए गए सीरियल ‘श्री कृष्ण’ (Shri Krishna Sudama) को भी दर्शकों का उतना ही प्यार मिला था। इस सीरियल को कोरोना में दोबारा दिखाया गया था दूरदर्शन पर। इसमें सभी दर्शक सर्वदमन डी बनर्जी, पिंकी पारिख, स्वपनिल जोशी, रेशमा मोदी, दामिनी शेट्टी समेत अन्य कलाकार से आप रूबरू हैं। लेकिन सुदामा का रोल करने वाले मुकुल नाग (mukul nag) के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं।

सीरियल ‘श्री कृष्ण’ के सुदामा का रियल नाम क्या है?

‘श्री कृष्ण’मे सुदामा का रोल करने वाले मुकुल सुदामा की उम्र 61 है। ‘श्री कृष्ण’सीरियल को रामानंद सागर ने बनाया था।

रामानंद सागर ने किया था रोल ऑफर

सुदामा के रोल के लिए जब मुकुल नाग को रामानंद सागर ने ये रोल ऑफर किया था ,तो शुरुआत में मुकुल नाग को लगा की ये रोल वो कर नहीं पाएंगे ,लेकिन उन्होने सुदामा का रोल बहुत ही अच्छे तरह से किया।

तुनिषा शर्मा के साथ सुदामा

मुकुल नाग ने ‘अली बाबाः दास्तान-ए-काबुल’ में भी काम किया था।

तुनिषा की मौत से आहत हुए थे सुदामा

सुदामा का रोल करने वाले मुकुल नाग ने तुनिषा शर्मा की मौत के बाद यही फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थी और उन्होंने लिखा था- याद करूंगा जब मेरे सेट पर आते ही बोलती थी “मेरे रक्षक”, पर मुझे रक्षा का मौका ही नहीं मिला। तुम जहां भी हो इश्वर तुमहारी आत्मा को शांति प्रदान करे। मेरी प्यारी शहजादी तुनिषा।

अब क्या कर रहे हैं सुदामा उर्फ मुकुल नाग?

मुकुल नाग ने सुदामा के रोल के बाद एक और किरदार निभाया और वो था ‘शिर्डी के साईं बाबा’ का। इस किरदार को भी दर्शकों ने पसंद किया था। फिलहाल वह इस वक़्त सोशल मीडिया पर अपना समय बिता रहे हैं।

मुकुल नाग की पत्नी और बेटी

एक्टर मुकुल नाग ने इंदिरा मिश्रा से शादी की और उनकी दो बेटियां हैं। एक बेटी का नाम पाखी और दूसरी बेटी का प्रियंवदा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

Netflix Top 10 Shows: ‘वीरप्पन’ से ‘किंग द लैंड’ तक, नेटफ्लिक्स की टॉप 10 वेब सीरीज, खूब देखे जा रहे हैं ये शो

आज हम आपके लिए लेकर आए हैं नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड हो रही टॉप 10 वेब सीरीज (Netflix Top...

KBC 15 Lifelines: ‘केबीसी 15’ में होंगे ये 7 बड़े बदलाव, खतरनाक लाइफलाइन और ‘सुपर संदूक’ की एंट्री, जानिए डिटेल

सदीं के महानायक अमिताभ बच्चन के शो 'कौन बनेगा करोड़पति 15' में नई लाइफलाइन (KBC 15 Lifelines) के...

12th Fail Teaser: हिंदी मीडियम से निकलकर गढ़ दिया UPSC का इतिहास, मुखर्जी नगर के धुरंधरों की कहानी है ’12वीं फेल’

12th Fail Teaser: विक्रांत मैसी को नहीं जानता है ,मैसी ने फिल्म इंडस्ट्री को कई दमदार कहानियां दी...

कनाडा के रैपर-सिंगर Tory Lanez को मिली 10 साल की जेल की सजा, तीन साल पहले किया था यह अपराध

कनाडा के रैपर टोरी लेनेज (Tory Lanez) को मेगन थे स्टैलियन को गोली मारने के आरोप में 10...