कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) काफी पसंद किया जाना वाला शो हैं इस शो में बड़ी बड़ी हस्तियो को बुलाया जाता है और उनसे बात चीत मज़ाकिया अंदाज़ में किया जाता है।
‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) में रवीना टंडन और सुधा मूर्ति को बुलाया गया। दोनों ने गेस्ट को खूब हसाया और खूब एंटरटेन किया। इस शो में रवीना टंडन ने अपने करियर से जुड़े कई बाते बताई तो दूसरी तरफ सुधा मूर्ति ने भी अपनी ज़िंदगी के बारे में बताया । इसी दौरान रवीना और कपिल से उनकी पहली सैलरी के बारे मे भी पूछा और उससे क्या क्या किया ।
रवीना टंडन ने फिल्म में अपने करियर की शुरुआत साल 1991 से की थी । फिल्म ‘पत्थर के फूल’ में काम किया था । रविना के पिता रवि टंडन जाने माने डायरेक्टर थे । रवीना टंडन ने फिल्मों मे आने से पहले माडलिंग में अपना करियर शुरू किया था। इसके बाद रवीना ने कई बड़े बजट की फिल्मों मे काम किया जैसे दिलवाले’, ‘मोहरा’, ‘जिद्दी’ और ‘लाडला जैसी फिल्मों में एक्टिंग की। रवीना टंडन ने काफी संघर्स के बाद ये मुकाम हासिल किया है। इस टाइम रवीना टंडन करोड़ो लेती है एक फिल्म के लिए । रवीना ने बताया की उनकी सेलरी किसी टाइम में 1000 रुपये से भी कम हुआ करती थी ।
रवीना की पहली सैलरी और उससे क्या किया
रवीना से जब इस शो (The Kapil Sharma Show) के दौरान उनसे उनकी पहली सैलरी के बारे मे पूछा गया तो वहा बेटे दर्शक उनकी सैलरी के बारे में सुन का चौक गए । ‘द कपिल शर्मा शो’ के दौरान रवीना ने बताया की उनकी पहली सैलरी 500 या 600 थी । इस पैसे से उन्होनों अपनी माँ के लिए एक टेप रिकॉर्डर लिया था ।
कपिल शर्मा की पहली सैलरी
इस शो में मौजूद लोगो ने कपिल शर्मा से उनकी सैलरी के बारे में पूछा गया तो उन्होनों बताया की उनकी पहली सैलरी 500 रुपये थी। कपिल ने बताया उन्हे पुराने गाने सुनने का शौक था ,जिसके लिए कैसेट प्लेयर खरीदना था लेकिन अपने माँ बाप से पैसे नहीं लेना चाहता था । तब उन्होनों उस 500 रुपये से कैसेट प्लेयर खरीद लिया था । उसी कपिल शर्मा की आज के टाइम मे करोड़ो की कमाई है। ‘द कपिल शर्मा शो’ के अलावा ब्रांड एंडोर्समेंट्स, इवेंट्स और फिल्मों से वह अच्छी-खासी कमाई कर रहे हैं ।