कॉमेडियन और एक्टर अतुल परचुरे ने हाल ही में खुलासा किया कि वो कैंसर से पीड़ित हैं। ‘द कपिल शर्मा शो’ (TKSS Cast atul parchure) में दर्शकों ने उन्हे कॉमेडी करते हुए देखा होगा। अतुल ने बताया कि गलत इलाज के कारण वो और बीमारी में ग्रस्त हो गए और उनकी हालत और खराब हो गई। फिलहाल वो ठीक हैं
कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ के कमेडियन अतुल परचुरे (TKSS Cast atul parchure) ने बतया की वह कैंसर से पीड़ित है। जिसे सुन कर उनके फैंस को चौंका गए । एक्टर शोबिज़ में एक जाना माना नाम हैं। उन्होंने अपने पहले लक्षणों को याद किया और बताया की उनको डॉक्टर से सलाह लेनी पड़ी। उन्होंने कहा, ‘मेरी शादी के 25 साल पूरे हो गए थे। जब हम ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड गए तो मैं ठीक था। लेकिन उसके कुछ दिनों के बाद मैं कुछ भी नहीं खा पा रहा था।’
अतुल ने अपनी बात को आगे बढ़ते हुए कहा, ‘मुझे मिचली आ रही थी, और मुझे पता था कि कुछ गड़बड़ है। बाद में मेरे भाई ने मुझे कुछ दवाइयां दीं लेकिन उनसे मुझे कोई फायदा नहीं हुआ। कई डॉक्टरों के पास जाने के बाद मुझे अल्ट्रासोनोग्राफी कराने के लिए कहा गया। जब डॉक्टर ने ऐसा किया तो मैंने उनकी आंखों में डर देखा और मुझे लगा कि कुछ गड़बड़ है। मुझे बताया गया कि मेरे लीवर में लगभग 5 सेंटीमीटर लंबा ट्यूमर है और मैं कैंसरग्रस्त हूं। मैंने उनसे पूछा कि क्या मैं ठीक हो जाऊंगा या नहीं, और उन्होंने कहा, ‘हां, आप ठीक हो जाएंगे।’
अतुल परचुरे को कैंसर
उन्होंने आगे कहा, ‘उभरने के बाद मेरी पहली प्रक्रिया गलत हो गई। मुझे और समस्याएं होने लगीं। गलत इलाज ने हालत खराब कर दी। मैं चल भी नहीं पा रहा था। मैं बात करते समय लड़खड़ाने लगता था। इसके बाद डॉक्टर ने मुझे डेढ़ महीने तक आराम करने की सलाह दी। आगे अतुल (TKSS Cast atul parchure) ने बताया की डाक्टर ने कहा कि अगर ववो सर्जरी करेंगे तो मुझे सालों तक पीलिया हो सकता और मेरे लीवर में पानी भर जाएगा या मैं बच नहीं पाऊंगा। बाद में, मैंने डॉक्टर बदला और उचित दवा और कीमोथेरेपी ली।’
अतुल परचुरे के शोज
मराठी एक्टर वर्षों से कपिल के शो का हिस्सा रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि वह अपने स्वास्थ्य के कारण टीम के साथ काम करने से चूक गए वरना वह उनके साथ उनके अंतर्राष्ट्रीय दौरे पर जा सकते थे। एक्टर ने कहा, ‘मैं कई सालों से कपिल शर्मा कर रहा हूं। उन्होंने मुझे सुमोना के पिता की भूमिका निभाने के लिए बुलाया। मैं अपने कैंसर के कारण उन एपिसोड को नहीं कर सका। मैं कपिल के साथ अंतर्राष्ट्रीय दौरे पर जा सकता था। मुझे जल्द ही पता चलेगा मैं पूरी तरह से ठीक हो गया हूं या नहीं।’ अतुल को ‘आर.के. लक्ष्मण की दुनिया’, ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’, ‘जागो मोहन प्यारे’ और ‘भागो मोहन प्यारे’ जैसे कई शोज में देखा गया है।