Khatron ke Khiladi 13 : शीजान खान को लेने पर Tunisha Sharma की मां ने चैनल को भेजा लीगल नोटिस!

Date:

Share post:

Mumbai: तुनिषा शर्मा डेथ केस (Tunisha Sharma Death Case) में आरोपी शीजान खान (Sheezan Khan) को खतरों के खिलाड़ी 13 (Khatron ke Khiladi 13) में लिए जाने की ख़बरों के बीच तुनिषा की मां ने बड़ा एक्शन लिया है। उन्होंने चैनल को लीगल नोटिस भेजते हुए पूछा है कि एक आरोपी शीजान खान को आप कैसे खतरों के खिलाड़ी 13 में ले सकते हैं। बता दें कि हाल ही में शीजान ने विदेश जाने के लिए कोर्ट से अनुमति ली थी।

खतरों के खिलाड़ी 13 का हिस्सा बनने वाले है Sheezan Khan!

एक रिपोर्ट के मुताबिक तुनिषा (Tunisha Sharma) की मां ने संबंधित चैनल को नोटिस भेजते हुए पुचा है कि जो व्यक्ति (Sheezan Khan) उनकी बेटी के डेथ केस में आरोपी है, हाल ही में जेल से जमानत पर छूटा हो उसे चैनल कैसे अपने इतने पॉपुलर शो में ले सकता है। इस खबर पर मुहर तुनिषा के अंकल पवन शर्मा ने भी लगाई है। उन्होंने माना कि ‘हां, यह सच है। हमने कलर्स, एंडेमोल और बनिजय को भी नोटिस भेजा है।”

Also Read This:  Johnny-Amber: जॉनी डेप ड्रामा के बाद एम्बर हर्ड ने हॉलीवुड के महीनों को छोड़ दिया

तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) की मां ने भेजा लीगल नोटिस

तुनिषा शर्मा की मां ने एक बयान में कहा, ‘अगर किसी पर केस चल रहा है और चार्जशीट उस व्यक्ति (Sheezan Khan) के खिलाफ है, तो वे उसे कैसे दिखा सकते हैं? चैनल गलत काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि उनके जैसे व्यक्ति को खतरों के खिलाड़ी 13 जैसा बड़ा प्लेटफॉर्म देना गलत संदेश दे रहा है. वनिता शर्मा ने कहा कि लोग टीवी स्टार्स और सेलिब्रिटीज को अपना आदर्श मानते हैं और आप उन्हें शो में नहीं रख सकते.

एक्ट्रेस Tunisha Sharma ने पिछले साल की थी आत्महत्या

आपको बता दें कि पिछले साल 24 दिसंबर को सीरियल ‘अली बाबा दास्तान ए काबुल’ की लीड एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) ने सेट के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। एक्ट्रेस की मां ने बेटी की मौत के लिए सह कलाकार शीजान खान (Sheezan Khan) पर लगाया और एफआईआर दर्ज कराई। एक्टर को पुलिस ने हिरासत में लिया और काफी समय तक सलाखों के पीछे रखा।

इस दिन से शुरू होगा खतरों के खिलाड़ी का शो

बिग बॉस (Bigg Boss) तक के ट्विटर हैंडल पर जारी की गई जानकारी के अनुसार, ‘खतरों के खिलाड़ी 13 के प्रतियोगी 11 मई को दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना होंगे। ये शो जून के अंत तक या फिर जुलाई के पहले हफ्ते में Colors TV पर प्रसारित होगा। इससे पहले संभवतः इस सप्ताह के अंत में लॉन्च इवेंट यानी प्रेस कॉन्फ्रेंस होगा।’ इस ट्वीट के बाद से ये बात तो साफ हो गई है कि स्टार्स इस बार शूटिंग के लिए दक्षिण अफ्रीका में होगी।

शो के इन स्टार्स के नाम पर लग चुकी है मुहर

खतरों के खिलाड़ी 13 को लेकर हाल ही में टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस और कुंडली भाग्य फेम अंजुम फकीह, और रुचि चतुर्वेदी का नाम कन्फर्म हुआ था। इसके अलावा बिग बॉस मराठी के विनर और बिग बॉस हिंदी के चर्चित खिलाड़ी शिव ठाकरे और अर्चना गौतम भी शो में शामिल होने वाले हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

Netflix Top 10 Shows: ‘वीरप्पन’ से ‘किंग द लैंड’ तक, नेटफ्लिक्स की टॉप 10 वेब सीरीज, खूब देखे जा रहे हैं ये शो

आज हम आपके लिए लेकर आए हैं नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड हो रही टॉप 10 वेब सीरीज (Netflix Top...

KBC 15 Lifelines: ‘केबीसी 15’ में होंगे ये 7 बड़े बदलाव, खतरनाक लाइफलाइन और ‘सुपर संदूक’ की एंट्री, जानिए डिटेल

सदीं के महानायक अमिताभ बच्चन के शो 'कौन बनेगा करोड़पति 15' में नई लाइफलाइन (KBC 15 Lifelines) के...

12th Fail Teaser: हिंदी मीडियम से निकलकर गढ़ दिया UPSC का इतिहास, मुखर्जी नगर के धुरंधरों की कहानी है ’12वीं फेल’

12th Fail Teaser: विक्रांत मैसी को नहीं जानता है ,मैसी ने फिल्म इंडस्ट्री को कई दमदार कहानियां दी...

कनाडा के रैपर-सिंगर Tory Lanez को मिली 10 साल की जेल की सजा, तीन साल पहले किया था यह अपराध

कनाडा के रैपर टोरी लेनेज (Tory Lanez) को मेगन थे स्टैलियन को गोली मारने के आरोप में 10...