इन दिनों turkey के फ़ेमस एक्टर स्टार बुर्क डेनिस (Burak Deniz) भारत आए हुए हैं । इनके वीडियो सोश्ल मीडिया पर अक्सर वायरल होते हुए देखे जा सकते हैं। इसी दिवानगी के चलते फैंस उनसे मिलने के लिए बेकरार हैं । बुर्क की भारत मे काफी अच्छी फैंस फॉलोइंग हैं।
‘मूरत’ के नाम से बुर्क (Burak Deniz) ज्यादा फ़ेमस हैं । उन्होंने शो ‘आस्क लफ्तान अनलमज’ में ये किरदार निभाया था। इसके बाद से ही उनकी पॉप्युलैरिटी में जबरदस्त इजाफा हुआ था। आइये आपको उस शो के बारे में बताते हैं, जिसके लिए बुर्क जाने जाते हैं। इस शो के बाद से ही burak काफी फ़ेमस हुए ।
Burak Deniz इंडिया में खूब इंजॉय कर रहे हैं। वो कभी बॉलीवुड गानें सुन रहे हैं तो कभी फैंस के साथ खुशी-खुशी फोटोज क्लिक करा रहे हैं। उन्हें इंडिया में देखकर फैंस बहुत खुश हैं।
बुर्क के वीडियोज हुए वायरल
15 जून 2016 को टेलिकास्ट हुए Ask Laftan Anlamaz नाम के टीवी शो से बुर्क डेनिस (Burak Deniz) फ़ेमस हुए । यह शो कॉमेडी शो था जिसमे बुर्क डेनिस ने मूरत और हैंडी एर्सेल ने हयात का रोल किया था, जो दर्शको के बीच बहुत पसंद किया गया । ये शो पूरी दुनिया मे पसंद किया गया ।
अलग-अलग नामों से 30 देशों में शो
Ask Laftan Anlamaz सीरीज को दुनिया के 30 देशों में ऑन एयर किया गया था । इस शो को यूट्यूब मिलियन व्यूज मिले थे । इस सीरीज को 30 देशों में वर्ल्डवाइड ऑनएयर किया गया था और यूट्यूब पर इसे मिलियन व्यूज मिले। इस शो का इंग्लिश में ‘Love Doesn’t Understand Words’ और हिंदी में ‘प्यार लफ्जों में कहां’ नाम है। इसे फिलीपींस में ‘हयात’, श्रीलंका में Thamath Adare Nathnam और स्लोवेनिया में Ljubezen ne rabi के नाम से जाना गया है।
शो की IMDb रेटिंग और दूसरा सीजन
इस शो के 31 एपिसोड हैं। इस शो को IMDbपर 10 में से 7.5 कि रेटिंग मिली थी इस शो ने दर्शको के बीच अपनी जगह बहुत गहरी बना ली हैं। तभी तो दर्शक इस शो के सेकंड सीजन कि डिमांड कर रहे हैं लेकिन मेकर्स का कहना हैं कि अभी सीजन 2 के बारे मे कुछ प्लान नहीं हैं।
कहां देख सकते हैं ये सीरीज?
अगर आप इस वर्ल्ड फ़ेमस टीवी शो को देखना चाहते हैं तो अपने घर के सोफ़े पर बैठ के अपने स्मार्ट टीवी और स्मार्ट फोन में इस शो को यूट्यूब पर आसानी से देखने का लुत्फ उठा सकते हैं।