Mythological Web Series: फिल्मों की तरह, इन 5 वेब सीरीज में भी है माइथोलॉजी का कनेक्शन, आपने कौन-सी नहीं देखी?

Date:

Share post:

वेब सीरीज में भी फिल्मों की तरह माइथोलॉजी (Mythological Web Series) का सहारा लिया जाता है। इसके लिए वेब सीरीज को पौराणिक कथाओं से बहुत ही अच्छी तरह जोड़ दिया जाता है। इसका बात का सबसे नया ताज़ा उदाहरण अरशद वारसी की वेब सीरीज ‘असुर’है।

जिस तरह से भारतीय सिनेमा में एक के बाद एक ऐसी मूवीज रिलीज हो रही हैं, जो कहीं ना कहीं माइथोलॉजी परआधारित हैं। चाहे वो प्रभास की ‘रामायण’ से लेकर अक्षय कुमार की ‘ओह माई गॉड 2’ और कंगना रनौत की ‘सीता’ तक शामिल हैं। ठीक इसी तरह ऐसी ही कई वेब सीरीज भी हैं, जिनकी कहानी को पौराणिक कथाओं (Mythological Web Series) से जोड़कर बनाया जा रहा है।

इसका ताजा उदाहरण, कुछ दिनों पहले रिलीज हुई ‘असुर’ (उसका सीक्वल) है। इसमें आपको असुर, कलियुग, कल्कि, शैतान, भगवान विष्णु जैसे शब्द भी सुनने को मिलेंगे। इसी को पिरोते हुए बनाई जाती है सस्पेंस और थ्रिल से भरी वेब सीरीज।

चलिये आपको ऐसी वेब सीरीज के नाम बताने जा रहे हैं, जिनकी कहानी में माइथोलॉजी (Mythological Web Series) का सहारा लिया गया है। इनमें ‘लीला’ से लेकर ‘सेवेन’ जैसे शोज शामिल हैं। चलिए फिर देर किस बात की…

1. असुर

इसका पहला सीजन 2 मार्च 2020 को रिलीज हुआ था। इसी का दूसरा सीजन 1 जून 2023 को रिलीज हुआ था। ‘असुर’ एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर बेस्ड वेब सीरीज है। इस वेब सीरीज में एक सीरियल किलर की कहानी को दिखाया गया है। यह सीरियल किलर अपने को असुर कली का अवतार बताता है। इस वेब सीरीज में बरुन सोती, अनुप्रिया गोयनका, रिद्धि डोगरा सहित कई स्टार्स काम करते हुये दिखाई दिये है।

2. लीला

इस वेब सीरीज को पवन कुमार ने डायरेक्ट किया है। यह वेब सीरीज डायस्टोपियन ड्रामा वेब सीरीज है। इस वेब सीरीज में दीपा मेहता ,शंकर कुमार और पवन कुमार तीनों ने काम किया है। ‘लीला’ वेब सीरीज ये प्रयाग अकबर के साल 2017 के इसी नाम के नॉवेल पर बेस्ड है। इसमें शालिनी की कहानी दिखाई गई है, जो अपनी बेटी को खोजने की कोशिश करती है। 6 एपिसोड की ये सीरीज 14 जून 2019 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी।

3. घोल

इस वेब सीरीज में राधिका आप्टे, मानव कौल और रोहित पाठक जैसे बड़े स्टार्स हैं। इस वेब सीरीज को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।’घोल’ वेब सीरीज में एक रहस्यमयी कैदी की कहानी को दिखाया गया है। इस वेब सीरीज में कैदी अपनी सबसे शर्मनाक राज को बताता है। इस शो का संबंध माइथोलॉजी से है। ये वेब सीरीज आपको झकझोर देगी।

4. सेक्रेड गेम्स

यह वेब सीरीज ‘सेक्रेड गेम्स’नाम के नॉवेल पर आधारित है। इसे विक्रम चंद्रा ने लिखा है। इस वेब सीरीज को विक्रमादित्या मोटवानी ,अनुराग कश्यप तीनों ने मिलकर डायरेक्ट और प्रोड्यूस किया है। इस वेब सीरीज में सैफ अली खान ,नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने लीड रोल किया है। इस शो को दर्शाकों द्वारा पसंद काफी पसंद किया गया। इस वेब में दिखाया जाता है। कि सच्चाई का चोला ओढ़कर लोगों को बरगलाया जाता है, धर्म की आड़ में क्या-कुछ नहीं होता है।

5. आश्रम

आश्रम एक ऐसी वेब सीरीज है, जिसे दर्शकों का बहुत प्यार मिला। इसमें बॉबी देओल ने उस पाखंडी बाबा का किरदार निभाया, जो धर्म के नाम पर सारे गलत काम करता है। ये दिखाता है कि अंधविश्वास कितना घातक हो सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

Netflix Top 10 Shows: ‘वीरप्पन’ से ‘किंग द लैंड’ तक, नेटफ्लिक्स की टॉप 10 वेब सीरीज, खूब देखे जा रहे हैं ये शो

आज हम आपके लिए लेकर आए हैं नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड हो रही टॉप 10 वेब सीरीज (Netflix Top...

KBC 15 Lifelines: ‘केबीसी 15’ में होंगे ये 7 बड़े बदलाव, खतरनाक लाइफलाइन और ‘सुपर संदूक’ की एंट्री, जानिए डिटेल

सदीं के महानायक अमिताभ बच्चन के शो 'कौन बनेगा करोड़पति 15' में नई लाइफलाइन (KBC 15 Lifelines) के...

12th Fail Teaser: हिंदी मीडियम से निकलकर गढ़ दिया UPSC का इतिहास, मुखर्जी नगर के धुरंधरों की कहानी है ’12वीं फेल’

12th Fail Teaser: विक्रांत मैसी को नहीं जानता है ,मैसी ने फिल्म इंडस्ट्री को कई दमदार कहानियां दी...

कनाडा के रैपर-सिंगर Tory Lanez को मिली 10 साल की जेल की सजा, तीन साल पहले किया था यह अपराध

कनाडा के रैपर टोरी लेनेज (Tory Lanez) को मेगन थे स्टैलियन को गोली मारने के आरोप में 10...