वैसे ओटीटी पर एंटरटेनमेंट और मनोरंजन की के ढेरो शो (Web Series) भरे पड़े हैं एक से बढ़ कर एक सीरीज की भरमार है, जो आपको पहले मिनट से लेकर लास्ट तक बांधे रखती हैं। लेकिन आप जानते की आपके पसंदीदा शो जो आपको इतने अच्छे लगते है उनमें से कई ऐसे शो हैं जो विदेशी शो से लिए गए हैं।
नहीं जानते तो आइये आपको उन शो (Web Series) के बारे में बताते हैं ,इस लिस्ट के कुछ शो और सीरीज आपके फेवरेट ज़रूर होंगे।
आर्या
‘आर्या’ सुष्मिता सेन का ओटीटी डेब्यू वाला ये वेब शो (Web Series) इंटरनेशनल थ्रिलर से भरा हुआ ,ओटीटी का एक बेहद पसंद किया जाने वाला शो है । ‘आर्या’ डिज़्नी प्लस हॉटस्टार का ये शो Penoza नाम के शो से ली गई है।
राणा नायडू
ये शो (Web Series) नेटफ्लिक्स पर इसी साल मार्च महीने मे ही रीलीज़ हुआ है ‘राणा नायडू’ शो Ray Donovan नाम के एक फ़ेमस विदेशी शो से लिया गया है । इस शो मे दिखाया जाता है की एक आदमी जो बॉलीवुड की हर समस्या और परेशानी को दूर करता है लेकिन खुद की परेशानी में उलझ जाता है।
क्रिमिनल जस्टिस
क्रिमिनल जस्टिस 2019 मे हॉट स्टार पर रीलीज़ हुई । ये शो ब्रिटिश लीगल ड्रामा वेब सीरीज पर बेस्ड है ये शो ब्रिटिश टेलिविजन सीरीज 008 में इसी नाम यानी कि क्रिमिनल जस्टिस के नाम से ही बनी थी।
द नाइट मैनेजर
ये शो एक नॉवेल पर बेस्ड है जिसे जॉन ली करेस ने लिखा है जिसका नाम नाइट मैनेजर पर बेस्ड है। ये शो भी ब्रिटिश टीवी सीरीज से लिया गया है । इसे डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर अप देख सकते है काफी दर्शक तो इसे देख भी चुके होंगे या देख रहें होंगे ।
रुद्र: द एज ऑफ डार्कनेस
ये थ्रिलर सीरीज Lutherनाम के शो से प्रेरित है। रुद्र: द एज ऑफ डार्कनेस ने भी डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर काफी हिट्स इकट्टे किए । ये डीसीपी रुद्र प्रताप सिंह की साइको क्राइम थ्रिलर सीरीज है।
योर ऑनर
ये वेब सीरीज भी KVODO नाम के विदेशी शो का एडेप्टेशन है । सोनी लिव पर आ चुकी इस वेब सीरीज मे जिम्मी शेरगिल और मीत वशिष्ठ जैसे उम्दा कलाकारों ने इस सीरीज को दिलचस्प बनाया है।
तनाव
तनाव नाम का शो भी विदेशी शो Fauda पर बेस्ड है ,यह शो थ्रिलर पर आधारित है । सीरीज में सुधीर मिश्रा और सचिन कृष्णन जैसे सितारे हैं। ये एक उम्दा सोशियो पॉलिटिकल ड्रामा है, जो 2022 में रिलीज हुआ था।