शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन (Aryan Khan) इस टाइम काफी लाइमलाइट में हैं। इसकी वजह है का डायरेक्शन की दुनिया में डेब्यू। आर्यन खान ने इससे पहले एक ऐड बनाया ओर पापा शाहरुख खान को डायरेक्ट किया।
बहरहाल वो तो ट्रेलर था फिल्म अभी बाकी है ,ऐसा हम उनकी आने वाले नैक्सट वेब सीरीज को भी डायरेक्ट किया है और स्टोरी भी खुद ही लिखी है ,लेकिन अब उनकी वेब सीरीज का नाम फ़ाइनल हुआ है। वेब सीरीज़ का नाम ‘स्टारडम’ है।
शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) ने डायरेक्शन डेब्यू की अनाउंसमेंट साल 2022 में ही कर दिया था वेब सीरीज़ कि राइटिंग का काम पूरा कर लिया गया है। शाहरुख खान के फेंस भी अरयन कि इस वेब सीरीज को लेकर काफी उत्साहित दिख रहे हैं। शाहरुख खान की कंपनी रेड चिलीज एंटेरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है। इसमे 6 एपिसोड हैं रिपोर्ट पिंकविला के अनुसार वेब सीरीज अभी पोस्ट प्रॉडक्शन पर है।
क्या होगी वेब सीरीज की कहानी?
जैसा कि इसके नाम से ही पता चल रहा है इस वेब सीरीज़ मे फिल्म इंडस्ट्री के बारे मे दिखाया गया है । मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये वेब सीरीज एक कॉमेडी सीरीज है। शाहरुख खान के बेटे होने के नाते अर्यान खान (Aaryan Khan) अपने आप ही बड़ा नाम बन जाता है।
आर्यन खान का बचपन चका चोक मे बीता है फिल्म इंडस्ट्री कि रौनक से आर्यन खान अनजाने नहीं हैं । इस स्टारडम वेब सीरीज को बिलाल ने लिखा है आर्यन खान को रायटर हैं । इस सीरीज मे किसी के या शाहरुख खान के स्टारडम की कहानी को दिखाया जा सकता है जिसे आजतक कोई नहीं जानता हो ,फेंस इसी बात से काफी खुश और उत्साहित दिख रहे हैं।